Advertisement

Bihar: जब सुपरकॉप IPS शिवदीप लांडे की फोटो खरीदने उमड़ी भीड़, लोगों ने दुकानदार को किए इतने ऑफर...

Last Updated:

Bihar News: आईपीएस अधिकारी शिवदीप लांडे के नाम और व्यक्तित्व से अनजान दुकानदार ने उनके स्केच को फोटो फ्रेम कर अपनी दुकान में रख दिया. लेकिन शिवदीप लांडे के स्केच वाला फ्रेम दुकान में रखना वीरेन के लिए भारी सिरदर्द बन गया है. इस तस्वीर को देखने और खरीदने के लिए उसकी दुकान पर युवाओं की भारी भीड़ जमा होने लगी. वो सभी इसे खरीदने के लिए मोल-तोल करने लगे हैं

जब सुपरकॉप IPS शिवदीप लांडे की फोटो खरीदने उमड़ी भीड़, लोगों ने किए इतने ऑफर..फोटो फ्रेम की दुकान चलाने वाले से बताया कि मैं नहीं जानता था कि यह तस्वीर किसकी है लेकिन इसे खरीदने के लिए उनकी दुकान पर लोगों की भीड़ जुटने लगी (न्यूज़ 18 ग्राफिक्स)
पटना. बिहार के मुंगेर (Munger) में एक फोटो फ्रेम की दुकान इन दिनों काफी चर्चा में है. चर्चा का कारण जान कर आप भी चकित रह जाएंगे. क्योकि इसकी वजह बने हैं सिंघम (Singham) के नाम से मशहूर सुपरकॉप  शिवदीप लांडे (Shivdeep Lande). दरअसल सदर बाजार स्थित इस दुकान पर एक अनार सौ बीमार वाली कहावत चरितार्थ होती दिख रही है. दुकानदार वीरन को एक युवक द्वारा आईपीएस शिवदीप लांडे (IPS Shivdeep Lande) का एक स्केच फोटो फ्रेम के लिए दिया गया है.

शिवदीप लांडे के नाम और व्यक्तित्व से अनजान दुकानदार ने इस स्केच को फ्रेम कर अपनी दुकान में रख दिया. लेकिन शिवदीप लांडे के स्केच वाला फ्रेम दुकान में रखना वीरेन के लिए भारी सिरदर्द बन गया है. इस तस्वीर को देखने और खरीदने के लिए उसकी दुकान पर युवाओं की भारी भीड़ जमा होने लगी. वो सभी इसे खरीदने के लिए मोल-तोल करने लगे हैं. जब दुकानदार से इसे लेकर बातचीत हुई तो उसने बताया कि मैं नहीं जानता था कि यह तस्वीर किसकी है. आने वालों को मेरे मना करने पर भी कि यह बिक्री की तस्वीर नहीं है तो कोई 1,500 तो कोई दो हजार रुपये तक का ऑफर कर रहा है. इतना ही नहीं कुछ लोग इसे हासिल करने के लिए तीन हज़ार भी देने के लिए तैयार हैं.
दुकानदार वीरेन ने बताया कि तस्वीर देने की जिद के कारण मैं परेशान हो गया हूं और अब इसे यहां से हटाने का निर्णय लिया था. लेकिन फिर सोचा कि अगर  इस शख्स की तस्वीर मुझे कहीं से मिल जाए तो मैं इसके कई फ्रेम बना कर उसे बेच कर अच्छे पैसे कमा लूंगा.

बता दें कि आईपीएस शिवदीप लांडे पांच साल के डेपुटेशन के बाद पिछले महीने ही अपने गृह राज्य महाराष्ट्र से बिहार वापस लौटे हैं. बिहार सरकार ने उनकी पोस्टिंग डीआईजी कोशी के पद पर की है. क्राइम के खिलाफ जीरो टॉलरेंस नीति रखने वाले शिवदीप लांडे का अपराधियों में जबरदस्त खौफ है. उनके रहते लड़कियां और महिलाएं खुद को महफूज समझती हैं.
न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
homebihar
जब सुपरकॉप IPS शिवदीप लांडे की फोटो खरीदने उमड़ी भीड़, लोगों ने किए इतने ऑफर..
और पढ़ें