Advertisement

पटना सिटी में घर से मिली किन्नर की खून से सनी लाश, पुलिस ने हत्या की जताई आशंका

Last Updated:

Bihar News: पुलिस ने आशंका जताई कि अज्ञात अपराधियों ने किन्नर उषा रानी की हत्या करने के बाद कमरे को बाहर से लॉक कर दिया गया होगा. किन्नर के कमरे का सामान भी बिखरा पाया गया है, ऐसे में पुलिस यह मानकर भी चल रही ह...और पढ़ें

पटनासिटी में घर से मिली किन्नर की खून से सनी लाश, पुलिस ने हत्या की जताई आशंकापुलिस के मुताबिक मृतक किन्नर उषा रानी द्वारा लूटपाट का विरोध करने पर अज्ञात अपराधियों ने उसकी हत्या की गई होगी
पटना सिटी. बिहार की राजधानी पटना (Patna) से सटे पटना सिटी (Patna City) में घर से किन्नर का शव (Transgender Murder) बरामद होने से सनसनी फैल गई. घटना आलमगंज थाना क्षेत्र के मीना बाजार मछुआ टोली इलाके की है. स्थानीय लोगों द्वारा सूचना देने पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर कमरे का ताला तोड़ा और शव को अपने कब्जे में लेकर उसे पोस्टमॉर्टम के लिए नालंदा मेडिकल कॉलेज (NMCH) भेज दिया है. पुलिस के मुताबिक मृतका के शरीर पर गंभीर चोट के निशान हैं. साथ ही घटनास्थल से खून के छींटे भी मिले हैं. पुलिस ने आशंका जताई कि अज्ञात अपराधियों ने किन्नर की हत्या करने के बाद कमरे को बाहर से लॉक कर दिया गया होगा. किन्नर के कमरे का सामान भी बिखरा पाया गया है, ऐसे में पुलिस यह मानकर भी चल रही है कि किन्नर द्वारा लूटपाट का विरोध करने पर उसकी हत्या हुई है.

मृतका किन्नर की पहचान दीदारगंज निवासी उषा रानी के रूप में हुई है. वो पिछले कुछ वर्षों से मछुआ टोली इलाके में अपना घर बनाकर अपने साथियों के साथ रह रही थी. बताया जा रहा है कि मृतका के भतीजे अनिल कुमार ने बीते दो दिन से अपनी चाची से मोबाइल फोन पर संपर्क नहीं होने पर अनहोनी की आशंका जताते हुए पुलिस को इससे अवगत कराया था. मामला संज्ञान में आने पर पुलिस जब मौके पर पहुंची तो उसने उषा रानी का कमरा बाहर से बंद पाया. बाद में पुलिस ने कमरे का ताला तोड़ा तो वहां उषा रानी का शव पड़ा हुआ था.
पुलिस ने किन्नर की हत्या की पुष्टि करते हुए जल्द ही पूरे मामले का उद्भेदन करने की बात कही. आलमगंज थाना के अपर थाना अध्यक्ष कृष्णा कुमार ने ईंट-पत्थर से कुचकर किन्नर की हत्या किए जाने की बात दोहराते हुए उसे गोली मारे जाने की भी आशंका जाहिर की है. उन्होंने कहा कि पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट के बाद पूरे मामले का खुलासा हो सकेगा. पुलिस मामला दर्ज कर तफ्तीश कर रही है.
बिहार की ताजा खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें.
homebihar
पटनासिटी में घर से मिली किन्नर की खून से सनी लाश, पुलिस ने हत्या की जताई आशंका
और पढ़ें