ट्रक ड्राइवर की रातोंरात बदल गई किस्मत, हाथ लग गया 'खजाना', बेहद दिलचस्प है पूरी कहानी
Written by:
Last Updated:
Truck Driver Rajesh Rawani Story : यह कहानी है झारखंड के ट्रक ड्राइवर राजेश रवानी की जिनकी सालाना कमाई 60-80 लाख रुपये है. राजेश को यूट्यूब पर ट्रक में कुकिंग से काफी शोहरत मिली. राजेश अपनी कमाई से एक करोड़ का नया घर भी बनवा रहे हैं. हाल ही राजेश ने अपनी कमाई का पहली बार खुलासा किया है.

पटना/रांची. यह कहानी है झारखंड के ट्रक ड्राइवर राजेश रवानी की जिनकी महीने की कमाई लाखों में है. राजेश पिछले 25 साल से ट्रक चला रहे हैं. ट्रक ड्राइवर की जिंदगी खानाबदोश जैसी होती है और पूरी जिंदगी सड़कों को मापने में गुजर जाती है. राजेश को ट्रक ड्राइविंग के साथ-साथ एक और चीज का शौक था, जिसने उन्हें यूट्यूब पर मशहूर कर दिया. यह शौक था कुकिंग का. आज राजेश के यूट्यूब पर 1.68 मिलियन सब्सक्राइबर हैं. अपनी कमाई से एक करोड़ का नया घर बनवा रहे हैं. हाल ही में राजेश ने अपनी अब तक की कमाई का भी पहली बार खुलासा किया है.
ब्लॉगिंग का सिलसिला कैसे शुरू हुआ, इस सवाल के जवाब में राजेश कहते हैं मैं तो ट्रक चलाने के दौरान जहां भी सुंदर जगह दिखती थी, तो घरवालों को बताने के लिए वहां के वीडियो बनाता था. मेरे दोनों बेटों ने मुझे बिना बताए वो वीडियो यूट्यूब पर डाल दिए. उन पर अच्छा रिस्पांस आने लगा. मुझे अभी भी इसकी जानकारी नहीं थी. मुझे तब हैरानी हुई जब घरवालों ने वीडियो मांगना शुरू किए. फिर भी मेरे लिए संभव नहीं था. फिर मेरा बेटा सागर मेरे साथ ट्रक में आने-जाने लगा और वीडियो बनाने लगा. तब से शुरू हुआ सिलसिला, अभी भी चल रहा है.
राजेश आगे बताते हैं कि पहले वह सिर्फ वॉइस ओवर किया करते थे और वीडियो में अपना चेहरा छुपाए रहते थे. जब पहली बार अपना चेहरा दिखाते हुए वीडियो बनाया तो वह वायरल हो गया. एक दिन साढ़े चार लाख व्यूज मिले. वीडियो का टाइटल रखा था ‘मैं ही हूं राजेश…’
बिना फैमिली सपोर्ट के संभव नहीं
राजेश ने बताया कि बिना फैमिली सपोर्ट के ट्रक चलाना और ब्लॉगिं करना संभव नहीं है. मेरा बड़ा मेरे साथ ही रहता है. वीडियो शूटिंग से लेकर एडिटिंग तक का काम वही करता है. सागर का ग्रेजुएशन कंप्लीट हो चुका है. मंझले बेटे ने अपना एक यूट्यूब चैनल अलग से खोला है और घर पर रहकर पढ़ाई करता है. छोटा बेटा इंस्टाग्राम और सोशल मीडिया का काम देखता है.
राजेश ने बताया कि बिना फैमिली सपोर्ट के ट्रक चलाना और ब्लॉगिं करना संभव नहीं है. मेरा बड़ा मेरे साथ ही रहता है. वीडियो शूटिंग से लेकर एडिटिंग तक का काम वही करता है. सागर का ग्रेजुएशन कंप्लीट हो चुका है. मंझले बेटे ने अपना एक यूट्यूब चैनल अलग से खोला है और घर पर रहकर पढ़ाई करता है. छोटा बेटा इंस्टाग्राम और सोशल मीडिया का काम देखता है.
अपनी जिंदगी के बारे में राजेश बताते हैं, ‘मेरा जन्म झारखंड में हुआ. मेरे पिता भी ट्रक ड्राइवर थे. 25 साल पहले मैंने ट्रक ड्राइविंग शुरू की थी. मेरे पिता का हार्ट अटैक से निधन हो गया था. मैं मिस्त्री था. परिवार चलाने के लिए ट्रक ड्राइविंग लाइन में आया.’
ट्रक में खाना बनाने के सवाल पर राजेश ने कहा, ‘ट्रक ड्राइवर को हर रूट पर कहां खाना की समस्या है, इसकी जानकारी होती है. तीज-त्योहार या कुछ और, ड्राइवर हमेशा घर से बाहर रहते हैं. ऐसे में हम लोग मिलकर खाना बनाते हैं. ट्रक में खाने का सामान लेकर चलते हैं. खाना के वीडियो लोगों को खास पसंद आए.’
संघर्ष के दिनों को याद करते हुए राजेश ने बताया, ‘मेरी मां 20-20 रुपये पड़ोसियों से उधार लेकर बाजार से सब्जी लाती थी. घर के बर्तन गिरवी रखकर घर चलाती थी. मैं 15 साल से सड़कों पर जिंदगी बिता रहा हूं. एक एक्सीडेंट में मेरा हाथ टूट गया था. डॉक्टरों ने तीन माह बेड रेस्ट के लिए बोला था लेकिन संभव नहीं हो पाया. इसलिए जब तक शरीर साथ दे रहा है, मैं ट्रक चलाता रहूंगा.’
क्या अब ब्लॉगिंग के लिए ट्रक चला रहे हैं, इस सवाल के जवाब में राजेश ने कहा, ‘कुछ हद तक ऐसा भी है लेकिन ट्रक ड्राइवरों का मन चंचल होता है. ज्यादा दिन घर पर नहीं रह सकते. हम अगर नागपुर में नाश्ता करेंगे तो दोपहर का भोजन छत्तीसगढ़ में करेंगे और रात में पटना में सोएंगे.’
3 साल में कर ली इतनी कमाई
राजेश के मुताबिक वह जनवरी 2021 में यूट्यूब में जुड़े थे. खुद का 12 लाख का ट्रक खरीद लिया है. यूट्यूब का पैसा घर बनाने में लगा रहे हैं. ट्रक की कमाई से किश्त चुका रहे हैं. सागर, सौरभ और शुभम तीन बेटे हैं. नया घर बनवा रहे हैं जो दो माह में बनकर तैयार हो जाएगा. अब तक करीब 6 करोड़ रुपये की कमाई कर चुके हैं. हर माह 4-10 लाख रुपये की कमाई यूट्यूब से होती है.
राजेश के मुताबिक वह जनवरी 2021 में यूट्यूब में जुड़े थे. खुद का 12 लाख का ट्रक खरीद लिया है. यूट्यूब का पैसा घर बनाने में लगा रहे हैं. ट्रक की कमाई से किश्त चुका रहे हैं. सागर, सौरभ और शुभम तीन बेटे हैं. नया घर बनवा रहे हैं जो दो माह में बनकर तैयार हो जाएगा. अब तक करीब 6 करोड़ रुपये की कमाई कर चुके हैं. हर माह 4-10 लाख रुपये की कमाई यूट्यूब से होती है.
About the Author
Chaturesh Tiwari
An accomplished digital content creator and Planner. Creating enhanced news content for online and social media. Having more than 10 years experience in the field of Journalism. Done Master of Journalism from M...और पढ़ें
An accomplished digital content creator and Planner. Creating enhanced news content for online and social media. Having more than 10 years experience in the field of Journalism. Done Master of Journalism from M... और पढ़ें
न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
और पढ़ें