Advertisement

बिहार के अल्‍पसंख्‍यकों को चाहिए विकास तो दें भाजपा को वोट: नजमा हेपतुल्ला

Last Updated:

भाजपा नेता नजमा हेपतुल्ला ने शनिवार को पटना में कहा कि अगर बिहार के अल्‍पसंख्‍यकों को विकास चाहिए तो उन्‍हें भाजपा को वोट देना होगा.

बिहार के अल्‍पसंख्‍यकों को चाहिए विकास तो दें भाजपा को वोट: नजमा हेपतुल्ला
भाजपा नेता नजमा हेपतुल्ला ने शनिवार को पटना में कहा कि अगर बिहार के अल्‍पसंख्‍यकों को विकास चाहिए तो उन्‍हें भाजपा को वोट देना होगा.

उन्‍होंने कहा कि भाजपा सरकार मुसलमानों की हितैषी पार्टी है. केंद्र सरकार कई ऐसी योजनाएं चला रही है, जिसका सीधा फायदा बिहार सहित पूरे देश के मुसलमानों को होगा. नजमा पटना में एक सरकारी कार्यक्रम में हिस्‍सा लेने पहुंची थीं.

बिहार में आगामी विधानसभा चुनाव को देखते हुए भाजपा भी अल्‍पसंख्‍यक वोटरों को लुभाने की कोशिश कर रही है. बताया जा रहा है कि इसी वजह से नेजमा का यह दौरा तय किया था.

बिहार में पहली बार जदयू से अलग होकर लड़ रही भाजपा चुनाव में किसी भी तरह की ताकत को झोंकने से चूंकना नहीं चाहती है.

उधर, रविवार को गया में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की रैली है, वहीं नक्‍सलियों ने बंद का ऐलान कर दिया है. इसपर भाजपा नेता नंदकिशोर यादव ने कहा कि चाहे जो भी बंद का ऐलान करे, लेकिन जनता नरेंद्र मोदी को चाहती है और उन्हें सुनने के लिए भारी संख्या में गया पहुंचेगी.
homebihar
बिहार के अल्‍पसंख्‍यकों को चाहिए विकास तो दें भाजपा को वोट: नजमा हेपतुल्ला
और पढ़ें