बिहार के मंत्री विजय कुमार सिन्हा बोले-हार के कारणों की समीक्षा होनी चाहिए
Agency:News18 Bihar
Last Updated:
जोकीहाट उपचुनाव में जेडीयू उम्मीदवार की हार के बाद नेताओं की बयानबाजी तेज हो गई है.
विजय कुमार सिन्हा (फाइल फोटो)बिहार में हुए उपचुनाव में जेडीयू उम्मीदवार की हार के बाद एनडीए में बयानों का दौर चल पड़ा है. बीजेपी नेता और बिहार सरकार के मंत्री ने कहा कि जीत-हार के अपने विश्लेषण होते हैं और इस हार पर कई बिन्दुओं पर चर्चा होनी चाहिए.
मंत्री ने यह बताया कि पेट्रोल और डीजल की कीमत को पढ़े-लिखे लोग समझते है जो अंतरराष्ट्रीय बाजार से तय होता है और केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने कहा है कि जनता को राहत देने के लिए उपाय किया जाएगा.
गौरतलब है कि बिहार की जोकीहाट सीट पर हुए उपचुनाव में जेडीयू और एनडीए को शिकस्त का सामना करना पड़ा. यहां आरजेडी उम्मीदवार शाहनवाज आलम ने जेडीयू के मुर्शीद आलम को 41 हजार से ज्यादा वोटों के साथ करारी शिकस्त दी है. 28 मई को जोकीहाट विधानसभा उपचुनाव के लिए वोट डाले गए थे. इस विधानसभा क्षेत्र में कुल दो लाख 70 हजार 449 मतदाता हैं. 28 मई को 53 फीसदी लोगों ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया था. इस सीट के कुल 9 उम्मीदवार मैदान में थे. इस उपचुनाव में जेडीयू को 40,016 और आरजेडी को 81,240 को वोट मिले हैं.
मंत्री ने यह बताया कि पेट्रोल और डीजल की कीमत को पढ़े-लिखे लोग समझते है जो अंतरराष्ट्रीय बाजार से तय होता है और केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने कहा है कि जनता को राहत देने के लिए उपाय किया जाएगा.
गौरतलब है कि बिहार की जोकीहाट सीट पर हुए उपचुनाव में जेडीयू और एनडीए को शिकस्त का सामना करना पड़ा. यहां आरजेडी उम्मीदवार शाहनवाज आलम ने जेडीयू के मुर्शीद आलम को 41 हजार से ज्यादा वोटों के साथ करारी शिकस्त दी है. 28 मई को जोकीहाट विधानसभा उपचुनाव के लिए वोट डाले गए थे. इस विधानसभा क्षेत्र में कुल दो लाख 70 हजार 449 मतदाता हैं. 28 मई को 53 फीसदी लोगों ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया था. इस सीट के कुल 9 उम्मीदवार मैदान में थे. इस उपचुनाव में जेडीयू को 40,016 और आरजेडी को 81,240 को वोट मिले हैं.
और पढ़ें