Advertisement

यह घोड़ा रोज खाता है काजू-बादाम और किशमिश, जीत चुका है अल्टो कार, 11 बाइक और सोना चांदी

Reported by:
Edited by:
Last Updated:

Samastipur News : समस्तीपुर के हरपुरसैदाबाद पंचायत के मुखिया अरविंद कुमार राय के पास एक अनोखा घोड़ा है, जिसकी कीमत एक करोड़ रुपये है, लेकिन वे इसे किसी भी कीमत पर बेचने को तैयार नहीं हैं. इस घोड़े का नाम 'राजा' है, जिसने अब तक 155 से ज्यादा मेडल जीते हैं और कई बड़े पुरस्कार, जैसे एक अल्टो कार, 11 मोटरसाइकिल, सोने-चांदी के सिक्के भी जीते हैं.

X
title=

समस्तीपुर जिले के हरपुरसैदाबाद पंचायत के मुखिया अरविंद कुमार राय उर्फ डोमेन राय का घोड़ा, जिसे ‘राजा’ के नाम से जाना जाता है, यह कोई साधारण घोड़ा नहीं है. अपनी अनोखी दौड़ने की क्षमता और शानदार जीतों के कारण ‘राजा’ पूरे भारत में मशहूर है. एक करोड़ रुपये की कीमत के बावजूद, अरविंद राय इसे किसी भी कीमत पर बेचने को तैयार नहीं हैं, क्योंकि यह घोड़ा उनके लिए परिवार का सदस्य बन चुका है.

155 से अधिक मेडल और अनगिनत पुरस्कार
अब तक ‘राजा’ ने 155 से अधिक मेडल और अनगिनत पुरस्कार जीते हैं. इनमें एक अल्टो कार, 11 मोटरसाइकिल, और सोने-चांदी के सिक्के शामिल हैं. ‘राजा’ न केवल बिहार में बल्कि पूरे देश में घुड़दौड़ प्रतियोगिताओं में अपनी क्षमता साबित कर चुका है. खासकर, बिहार के बाहुबली आनंद सिंह की बेटी की शादी में आयोजित घुड़दौड़ प्रतियोगिता में ‘राजा’ ने बड़ी जीत हासिल की थी. इसके बाद से यह घोड़ा और इसका मालिक लगातार चर्चा में रहे हैं.

रोजाना खर्च और खास देखभाल
इस घोड़े की देखभाल भी खास तरीके से की जाती है. इसे रोजाना काजू-बादाम, किशमिश, छुहारा, केला, सेब, अनार, घी, मध और चोकर जैसे महंगे और उच्च गुणवत्ता वाले खाद्य पदार्थ दिए जाते हैं. ‘राजा’ के खाने पर रोजाना लगभग 2000 रुपये खर्च होते हैं. इसे 10 साल पहले राजस्थान से खरीदा गया था और तब से यह लगातार रेसों में जीत हासिल कर रहा है.
मालिक का दावा- कोई नहीं कर सकता ‘राजा’ की बराबरी
अरविंद राय ने लोकल 18 से बातचीत में कहा, ‘हमारा घोड़ा रॉयल है, इसकी कोई बराबरी नहीं कर सकता.’ उनका दावा है कि ‘राजा’ पूरे भारत में सबसे तेज दौड़ने वाला घोड़ा है, और इसे लाखों रुपये के ऑफर मिलने पर भी वे इसे कभी नहीं बेचेंगे.

About the Author

Avnish mishra
पत्रकारिता में पांच साल का अनुभव, इलाहाबाद विश्वविद्यालय से स्नातक, राजनीति और स्वास्थ्य की खबरों में विशेष रुचि।
पत्रकारिता में पांच साल का अनुभव, इलाहाबाद विश्वविद्यालय से स्नातक, राजनीति और स्वास्थ्य की खबरों में विशेष रुचि।
homebihar
यह घोड़ा रोज खाता है काजू-बादाम और किशमिश, जीत चुका है अल्टो कार, 11 बाइक और..
और पढ़ें