Advertisement

बिहार का ये टीचर तो उस्ताद निकला, अटेंडेंस बनाने में भिड़ाया ऐसा जुगाड़ कि चकरा जाएगा माथा, अब हुआ सस्पेंड

Edited by:
Agency:Local18
Last Updated:

सीतामढ़ी के शिक्षक ज्ञानतोष कुमार पर फर्जी उपस्थिति दर्ज करने का आरोप लगा है. जिला शिक्षा पदाधिकारी प्रमोद कुमार साहु ने उन्हें सस्पेंड कर विभागीय कार्रवाई शुरू की है.

X
title=

सीतामढ़ी: जिले के पुपरी प्रखंड स्थित एलएम प्लस टू उच्च माध्यमिक विद्यालय में पढ़ाने वाले शिक्षक ज्ञानतोष कुमार पर बड़ा आरोप लगा है. उन पर ई-शिक्षाकोष पोर्टल पर अपनी फर्जी उपस्थिति दर्ज करने का आरोप है. इस मामले को गंभीरता से लेते हुए जिला शिक्षा पदाधिकारी प्रमोद कुमार साहु ने शिक्षक को तुरंत सस्पेंड कर दिया है और उनके खिलाफ विभागीय कार्रवाई शुरू कर दी गई है.

शिक्षक पर आरोप है कि उन्होंने मई महीने की 20 तारीख समेत कई अन्य दिनों में पोर्टल पर ‘स्कूल इन’ और ‘स्कूल आउट’ की अपनी तस्वीरें अपलोड कीं, लेकिन जांच में पाया गया कि वह तस्वीरें उस समय की नहीं थीं जब वह वास्तव में स्कूल में मौजूद थे. यानी उन्होंने फर्जी तरीके से खुद को स्कूल में उपस्थित दिखाया.
सेल्फी तस्वीरें शक के घेरे में
इस बात का खुलासा तब हुआ जब पुपरी के खंड शिक्षा पदाधिकारी (बीईओ) ने इस मामले की जांच रिपोर्ट जिला माध्यमिक शिक्षा पदाधिकारी (डीपीओ) को सौंपी. रिपोर्ट में कहा गया कि शिक्षक द्वारा पोर्टल पर अपलोड की गई सेल्फी तस्वीरें शक के घेरे में हैं और उनसे यह साबित नहीं होता कि वह स्कूल में मौजूद थे.

ऐसे खुली पोल
जांच में शिक्षक से उनका जवाब और उनके द्वारा भरा गया उपस्थिति रजिस्टर भी मांगा गया. जब सारी चीज़ों की जांच की गई तो यह बात साफ हो गई कि उन्होंने जानबूझकर नियमों की अनदेखी की है और विभागीय प्रक्रिया में गड़बड़ी की है.
दी गई चेतावनी…
इसके बाद शिक्षा विभाग ने कार्रवाई करते हुए उन्हें निलंबित कर दिया और कहा कि अब उनके खिलाफ अनुशासनात्मक जांच की जाएगी. इस मामले से शिक्षा विभाग ने यह साफ संदेश दिया है कि चाहे काम डिजिटल तरीके से हो रहा हो, अगर कोई कर्मचारी या शिक्षक गड़बड़ी करता है, तो उसे बख्शा नहीं जाएगा. विभाग ने यह भी कहा है कि बाकी शिक्षकों की उपस्थिति की भी जांच की जाएगी ताकि भविष्य में ऐसी अनियमितता रोकी जा सके.

About the Author

Manish Kumar
मनीष कुमार पिछले 15 सालों से न्यूज की दुनिया में सक्रिय हैं. रेडियो, टीवी से लेकर डिजिटल मीडिया तक के सफर में कई संस्थानों के साथ काम किया है. पिछले 5 साल से News18Hindi में कार्यरत हैं. खेल से राजनीति और फिर ब...और पढ़ें
मनीष कुमार पिछले 15 सालों से न्यूज की दुनिया में सक्रिय हैं. रेडियो, टीवी से लेकर डिजिटल मीडिया तक के सफर में कई संस्थानों के साथ काम किया है. पिछले 5 साल से News18Hindi में कार्यरत हैं. खेल से राजनीति और फिर ब... और पढ़ें
न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
homebihar
टीचर तो उस्ताद निकला, अटेंडेंस बनाने में भिड़ाया ऐसा जुगाड़ कि चकरा जाएगा माथा
और पढ़ें