बाइक चलाकर विदेश से आए 2 युवक, झोले में रखा था ढाई करोड़ का सामान, देख SSB की खुली रह गई आंखें
Last Updated:
Bihar News: बाइक चलाकर विदेश से भारत आ पहुंचे दो युवक. सीमा पर ही एसएसबी और पुलिस की टीम ने रोक लिया. पूछताछ के दौरान तलाशी ली गई. उनके पास से ढाई करोड़ का अवैध सामान पकड़ा गया.

पश्चिम चंपारणः बिहार के पश्चिम चंपारण से हैरान करने वाली खबर सामने आई. यहां दो बाइक पर सवार युवक नेपाल से भारत आ पहुंचे. इंडो-नेपाल बॉर्डर पर सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी) और पुलिस की टीम ने उन्हें रोक लिया. तलाशी के दौरान उनके पास रखे झोले चेक किए तो जवान चौंक गए. दोनों के पास ढाई करोड़ रुपए की कीमत की चरस रखी हुई थी. उन्हें गिरफ्तार कर पूछताछ की गई, जिसमें चौंकाने वाले खुलासे हुए.
पश्चिम चंपारण जिले के इंडो-नेपाल बॉर्डर पर सशस्त्र सीमा बल (SSB) और स्थानीय पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए ढाई करोड़ रुपये की चरस के साथ दो तस्करों को गिरफ्तार किया. यह कार्रवाई शिकारपुर गांव में की गई, जहां 25 किलोग्राम चरस को 51 वॉटरप्रूफ पैकेट में बरामद किया गया. गिरफ्तार तस्कर बलथर थाना क्षेत्र के पुरैनिया गांव के रहने वाले हैं और वे दो बाइकों पर झोले में चरस की खेप ले जा रहे थे.
51 पैकेट में रखा मादक पदार्थ
जानकारी के अनुसार, SSB और बेतिया पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि इंडो-नेपाल बॉर्डर के रास्ते चरस की बड़ी खेप तस्करी के लिए लाई जा रही है. इस सूचना के आधार पर शिकारपुर गांव में SSB की 47वीं बटालियन और बलथर थाना पुलिस ने संयुक्त रूप से नाकाबंदी की. तलाशी के दौरान दो बाइकों पर सवार तस्करों को पकड़ा गया. उनके पास से 51 वॉटरप्रूफ पैकेट में 25 किलोग्राम चरस बरामद हुई, जिसकी अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत लगभग ढाई करोड़ रुपये आंकी गई है.
नेपाल से ला रहे थे चरस
पुलिस ने दोनों तस्करों को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है. प्रारंभिक जांच में पता चला कि ये तस्कर नेपाल से चरस लाकर बिहार और अन्य राज्यों में इसकी सप्लाई करने की योजना बना रहे थे. दोनों बाइकों को भी जब्त कर लिया गया. बलथर थाना प्रभारी ने बताया कि तस्करों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है और यह पता लगाने की कोशिश की जा रही है कि इस तस्करी के पीछे और कौन-कौन शामिल हैं.
पूछताछ जारी
यह कार्रवाई क्षेत्र में मादक पदार्थों की तस्करी के खिलाफ बड़ी सफलता मानी जा रही है. स्थानीय लोगों ने SSB और पुलिस की इस संयुक्त कार्रवाई की सराहना की है. इंडो-नेपाल बॉर्डर पर तस्करी एक गंभीर समस्या रही है, और इस तरह की कार्रवाइयों से तस्करों पर नकेल कसने में मदद मिलेगी. पुलिस और SSB ने लोगों से अपील की है कि वे संदिग्ध गतिविधियों की जानकारी तुरंत साझा करें ताकि ऐसी घटनाओं पर और प्रभावी अंकुश लगाया जा सके.
About the Author
Mahesh Amrawanshi
माखनलाल चतुर्वेदी यूनिवर्सिटी से स्नातकोत्तर किया. वर्तमान में न्यूज़18 हिंदी डिजिटल में कार्यरत. राजनीति, क्राइम से जुड़ी खबरें लिखने में रूचि.
माखनलाल चतुर्वेदी यूनिवर्सिटी से स्नातकोत्तर किया. वर्तमान में न्यूज़18 हिंदी डिजिटल में कार्यरत. राजनीति, क्राइम से जुड़ी खबरें लिखने में रूचि.
और पढ़ें