Advertisement

Video: 'बिहारी टार्जन' के सामने धीमी पड़ जाती है थार की रफ्तार! 'देसी बॉय' को फिटनेस आइकॉन की 'मिली पहचान

Last Updated:

Viral News: देशभर में 'बिहारी टार्जन' के रूप में पहचान बना चुके राजा यादव फिटनेस आइकॉन बन चुके हैं. देसी जुगाड़ से अपने आपको ढाला है और आज सोशल मीडिया के स्टार बन गए हैं. आए दिन उनके Reels से सोशल मीडिया में छाए रहते हैं. थार और स्कॉर्पियो जैसी गाड़ियों से रेस लगाते हुए वह अपनी स्पीड से लोगों को हैरान कर जाते हैं.  

Video: 'बिहारी टार्जन' राजा यादव के सामने धीमी पड़ जाती है थार की रफ्तार!पश्चिम चंपारण का राजा यादव बिहार का टार्जन नाम से मशहूर हो रहा है.
बेतिया. बिहार के पश्चिम चंपारण जिले के छोटे से गांव पकडग़ांव से ताल्लुक रखने वाले राजा यादव इस वक्त सोशल मीडिया पर एक अलग पहचान बना रहे हैं. ‘बिहारी टार्जन’ के रूप में राजा यादव की अद्भुत दौड़ने की क्षमता ने लाखों लोगों का दिल जीत लिया है. उनकी सबसे खास बात यह है कि बिना किसी पेशेवर प्रशिक्षण के वह केवल अपनी स्वाभाविक प्रतिभा और कड़ी मेहनत से सोशल मीडिया पर तहलका मचा रहे हैं. उनके वीडियो में दिखता है कि कैसे वह गाड़ियों से भी तेज दौड़ सकते हैं. यही कारण है कि लोग उन्हें देश के सबसे बड़े धावकों में से एक के रूप में देखने लगे हैं. राजा यादव ने देशी जुगाड़ से अपनी सेहत को इस मंजिल तक पहुंचाया है.

सोशल मीडिया पर बढ़े फॉलोअर्स-राजा यादव खुद को ‘राजा यादव फिटनेस’ के नाम से इंस्टाग्राम पर प्रमोट करते हैं. राजा के एक मिलियन से अधिक फॉलोअर्स हैं. वह नियमित रूप से अपने दौड़ने और कसरत के वीडियो पोस्ट करते हैं, जिससे उनके प्रशंसकों का उत्साह और बढ़ता है. उनकी असाधारण गति और शक्ति को देखते हुए कई लोग उनकी तुलना महान धावक उसैन बोल्ट से कर रहे हैं.
आर्मी की तैयारी के लिए शुरू किया फिटनेस
राजा अपनी सफलता का श्रेय अपनी कड़ी मेहनत और समर्पण को देते हैं। वह रोजाना घंटों दौड़ने का अभ्यास करते हैं, और उनका मानना है कि यही उनकी अविश्वसनीय गति का राज है। वे कहते हैं कि आर्मी भर्ती के दौरान दौड़ में वह 11 बार एक्सलेंट रहे हैं. गांव की कच्ची सड़कों पर दौड़कर उन्होंने अपनी एक अलग पहचान बनाई है.

About the Author

Vijay jha
पत्रकारिता क्षेत्र में 22 वर्षों से कार्यरत. प्रिंट, इलेट्रॉनिक एवं डिजिटल मीडिया में महत्वपूर्ण दायित्वों का निर्वहन. नेटवर्क 18, ईटीवी, मौर्य टीवी, फोकस टीवी, न्यूज वर्ल्ड इंडिया, हमार टीवी, ब्लूक्राफ्ट डिजिट...और पढ़ें
पत्रकारिता क्षेत्र में 22 वर्षों से कार्यरत. प्रिंट, इलेट्रॉनिक एवं डिजिटल मीडिया में महत्वपूर्ण दायित्वों का निर्वहन. नेटवर्क 18, ईटीवी, मौर्य टीवी, फोकस टीवी, न्यूज वर्ल्ड इंडिया, हमार टीवी, ब्लूक्राफ्ट डिजिट... और पढ़ें
homebihar
Video: 'बिहारी टार्जन' राजा यादव के सामने धीमी पड़ जाती है थार की रफ्तार!
और पढ़ें