IPO News: आर्कियन केमिकल का आईपीओ 9 नवंबर को खुलेगा, जानिए प्राइस बैंड समेत सभी डिटेल
Last Updated:
Archean Chemical IPO: आर्कियन केमिकल ने अपने 1,462 करोड़ रुपये के आईपीओ के लिए प्राइस बैंड 386-407 रुपये प्रति शेयर तय किया है. कंपनी ने बताया कि आरंभिक शेयर बिक्री 9 नवंबर को खुलकर 11 नवंबर को बंद होगी.

नई दिल्ली. शेयर मार्केट में अगले हफ्ते निवेशकों को कमाई के एक और मौके मिलने वाले हैं. दरअसल, स्पेशियलिटी मरीन केमिकल मैन्युफैक्चरर आर्कियन केमिकल इंडस्ट्रीज (Archean Chemical Industries) अपना इनिशियल पब्लिक ऑफरिंग यानी आईपीओ (IPO) लाने जा रही है. कंपनी ने गुरुवार को यह जानकारी दी.
कंपनी ने अपने 1,462 करोड़ रुपये के आईपीओ के लिए प्राइस बैंड 386-407 रुपये प्रति शेयर तय किया है. कंपनी ने बताया कि आरंभिक शेयर बिक्री 9 नवंबर को खुलकर 11 नवंबर को बंद होगी. एंकर निवेशक 7 नवंबर को शेयरों के लिए बोली लगा सकेंगे.
ये भी पढ़ें- Bikaji Foods IPO : आज से लगा सकते हैं बोली, क्या इसमें पैसा लगाना है फायदे का सौदा? जानिए ब्रोकरेज की राय
805 करोड़ रुपये के नए शेयर होंगे जारी
आईपीओ में 805 करोड़ रुपये के नए शेयर जारी किए जाएंगे. वहीं इंडिया रिसर्जेंस फंड समेत कंपनी के प्रमोटर और निवेशक 1.61 करोड़ शेयरों की ऑफर फॉर सेल लाएंगे.
आईपीओ में 805 करोड़ रुपये के नए शेयर जारी किए जाएंगे. वहीं इंडिया रिसर्जेंस फंड समेत कंपनी के प्रमोटर और निवेशक 1.61 करोड़ शेयरों की ऑफर फॉर सेल लाएंगे.
आईपीओ से 1,462.3 करोड़ रुपये जुटने की उम्मीद
आईपीओ के जरिए 1,462.3 करोड़ रुपये जुटने की उम्मीद है. कंपनी ने बताया कि 75 फीसदी इश्यू पात्र संस्थागत निवेशकों के लिए आरक्षित रखा गया है, 15 फीसदी गैर-संस्थागत निवेशकों और शेष 10 फीसदी खुदरा निवेशकों के लिए आरक्षित रखा गया है.
आईपीओ के जरिए 1,462.3 करोड़ रुपये जुटने की उम्मीद है. कंपनी ने बताया कि 75 फीसदी इश्यू पात्र संस्थागत निवेशकों के लिए आरक्षित रखा गया है, 15 फीसदी गैर-संस्थागत निवेशकों और शेष 10 फीसदी खुदरा निवेशकों के लिए आरक्षित रखा गया है.
जानें कंपनी के बारे में
आर्कियन ब्रोमाइन, इंडस्ट्रियल सॉल्ट और सल्फेट का प्रोडक्शन करती है और दुनियाभर के ग्राहकों को इनका निर्यात भी करती है. यह अपने प्रोडक्ट्स का प्रोडक्शन और मैन्युफैक्चरिंग गुजरात में करती है. कंपनी गुजरात के तट पर स्थित कच्छ के रण में अपने नमक भंडार से प्रोडक्ट्स का प्रोडक्शन करती है और गुजरात में हाजीपीर के पास अपनी फैसिलिटी में मैन्युफैक्चरिंग करती है.
आर्कियन ब्रोमाइन, इंडस्ट्रियल सॉल्ट और सल्फेट का प्रोडक्शन करती है और दुनियाभर के ग्राहकों को इनका निर्यात भी करती है. यह अपने प्रोडक्ट्स का प्रोडक्शन और मैन्युफैक्चरिंग गुजरात में करती है. कंपनी गुजरात के तट पर स्थित कच्छ के रण में अपने नमक भंडार से प्रोडक्ट्स का प्रोडक्शन करती है और गुजरात में हाजीपीर के पास अपनी फैसिलिटी में मैन्युफैक्चरिंग करती है.
SME सेक्टर के आईपीओ की धूम
गौरतलब है कि स्मॉल और मीडियम एंटरप्राइजेज (SME) सेक्टर के आईपीओ में निवेशकों की दिलचस्पी बढ़ रही है. इस साल के पहले 9 महीनों में 87 विभिन्न एसएमई ने आईपीओ के जरिए 1,460 करोड़ रुपये जुटाए हैं. इन आईपीओ के मजबूत प्रदर्शन से निवेशकों की दिलचस्पी भी बढ़ी है. एसएमई इंडस्ट्री के आंकड़े बताते हैं कि यह राशि उन 56 कंपनियों के आईपीओ के मुकाबले कहीं अधिक है जिन्होंने 2021 में शेयर बिक्री के जरिए 783 करोड़ रुपये जुटाए थे.
गौरतलब है कि स्मॉल और मीडियम एंटरप्राइजेज (SME) सेक्टर के आईपीओ में निवेशकों की दिलचस्पी बढ़ रही है. इस साल के पहले 9 महीनों में 87 विभिन्न एसएमई ने आईपीओ के जरिए 1,460 करोड़ रुपये जुटाए हैं. इन आईपीओ के मजबूत प्रदर्शन से निवेशकों की दिलचस्पी भी बढ़ी है. एसएमई इंडस्ट्री के आंकड़े बताते हैं कि यह राशि उन 56 कंपनियों के आईपीओ के मुकाबले कहीं अधिक है जिन्होंने 2021 में शेयर बिक्री के जरिए 783 करोड़ रुपये जुटाए थे.
(Disclaimer: यहां बताए गए स्टॉक्स ब्रोकरेज हाउसेज की सलाह पर आधारित हैं. यदि आप इनमें से किसी में भी पैसा लगाना चाहते हैं तो पहले सर्टिफाइड इनवेस्टमेंट एडवायजर से परामर्श कर लें. आपके किसी भी तरह की लाभ या हानि के लिए लिए News18 जिम्मेदार नहीं होगा.)
About the Author
vinoy jha
प्रिंट मीडिया से करियर की शुरुआत करने के बाद पिछले 5 वर्षों से News18Hindi में बतौर सीनियर कॉपी एडिटर कार्यरत हैं. लगभग 2 वर्षों से बिजनेस न्यूज टीम का हिस्सा हैं. पत्रकारिता में करीब एक दशक का अनुभव रखते हैं. ...और पढ़ें
प्रिंट मीडिया से करियर की शुरुआत करने के बाद पिछले 5 वर्षों से News18Hindi में बतौर सीनियर कॉपी एडिटर कार्यरत हैं. लगभग 2 वर्षों से बिजनेस न्यूज टीम का हिस्सा हैं. पत्रकारिता में करीब एक दशक का अनुभव रखते हैं. ... और पढ़ें
न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
और पढ़ें