Advertisement

संयुक्‍त राष्‍ट्र के मानव विकास सूचकांक में भारत से आगे भूटान, भारतीयों की Life Expectancy 69.7 साल

Last Updated:

संयुक्त राष्ट्र विकास कार्यक्रम (UNDP) के रेजिडेंट रिप्रेजें‍टेटिव शोको नोडा ने कहा कि मानव विकास सूचकांक (HDI) में भारत की रैंकिंग घटने का मतलब यह कतई नहीं है कि इस एशियाई देश ने अच्छा नहीं किया. उन्‍होंने कहा, इसका मतलब है कि दूसरे देशों ने बेहतर किया है. उन्‍होंने कहा कि भारत दूसरे देशों की काफी मदद कर सकता है.

UN के मानव विकास सूचकांक में भारत से आगे भूटान, सबसे बेहतर है नार्वेसंयुक्‍त राष्‍ट्र के मानव विकास सूचकांक में भारत भूटान से भी पीछे है.
नई दिल्ली. संयुक्त राष्ट्र विकास कार्यक्रम (UNDP) की ओर से जारी की गई रिपोर्ट के मुताबिक वर्ष 2020 में 189 देशों में मानव विकास सूचकांक (HDI) की सूची में भारत (India) 131वें पायदान पर है. वहीं, भूटान (Bhutan) भारत से बेहतर स्थिति में है और 129वें स्‍थान पर है. बता दें कि मानव विकास सूचकांक किसी देश में स्वास्थ्य (Health), शिक्षा (Education) और जीवन के स्तर (Living Standard) का पैमाना है. मानव विकास रिपोर्ट के मुताबिक, वर्ष 2019 में भारतीयों की जीवन प्रत्याशा (Life Expectancy) 69.7 साल थी. वहीं, बांग्लादेश (Bangladesh) में यह 72.6 साल और पाकिस्तान (Pakistan) में 67.3 साल थी.

बांग्‍लादेश, नेपाल, पाकिस्‍तान भारत से हैं काफी पीछे
मानव विकास रिपोर्ट के मुताबिक, साल 2020 के दौरान सूचकांक में भूटान 129वें स्थान पर, बांग्लादेश 133वें पायदा पर, नेपाल (Nepal) 142वें और पाकिस्तान 154वें स्थान पर रहा. सूचकांक में नॉर्वे पहले पायदा पर रहा है. इसके बाद आयरलैंड (Ireland), स्विट्जरलैंड (Switzerland), हांगकांग (Hong Kong) और आइलैंड (Islands) का नंबर है. यूएनडीपी के रेजिडेंट रिप्रेजें‍टेटिव शोको नोडा ने कहा कि भारत की रैंकिंग में गिरावट का मतब यह कतई नहीं है कि भारत ने अच्छा नहीं किया.

ये भी पढ़ें- EPFO ने कोरोना संकट के बीच 52 लाख क्लेम का समय पर किया निपटारा, 13300 करोड़ रुपये का किया भुगतान

नोडा ने कहा, भारत कर सकता है दूसरे देशों की मदद
शोको नोडा ने कहा कि भारत की रैंकिंग मानव विकास सूचकांक में गिरने का मतलब है कि दूसरे देशों ने बेहतर किया है. उन्‍होंने कहा कि भारत दूसरे देशों की मदद कर सकता है. उन्होंने भारत की ओर से कार्बन उत्सर्जन कम करने के लिए की जा रही कोशिशों की भी सराहना की. यूएनडीपी की ओर से जारी की गई रिपोर्ट के मुताबिक, क्रय शक्ति समता (Purchasing Power Parity) के आधार पर 2018 में भारत की प्रति व्यक्ति सकल राष्ट्रीय आय (Gross National Income Per Capita) 6,829 अमेरिकी डॉलर थी, जो 2019 में गिरकर 6,681 डॉलर हो गई.
न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
homebusiness
UN के मानव विकास सूचकांक में भारत से आगे भूटान, सबसे बेहतर है नार्वे
और पढ़ें