Share Market Opening : दबाव में खुला बाजार, सेंसेक्स-निफ्टी में गिरावट, कौन-से शेयर करा रहे नुकसान?
Written by:
Last Updated:
Sensex, Nifty Price Today : भारतीय शेयर बाजार ने पिछले सत्र में बनाई तेजी आज गंवा दी और सेंसेक्स-निफ्टी में गिरावट दिख रही है. बाजार आज ग्लोबल मार्केट के दबाव में दिख रहा और निवेशकों ने सुबह से ही बिकवाली शुरू कर दी.

मुंबई. भारतीय शेयर बाजार (Share Market) ने शुक्रवार सुबह दबाव में कारोबार की शुरुआत की और सेंसेक्स-निफ्टी में गिरावट दिख रही है. आज ग्लोबल मार्केट में भी नुकसान दिख रहा, जिसका असर घरेलू निवेशकों के सेंटिमेंट पर पड़ा और उन्होंने शुरुआत से ही बिकवाली पर जोर दिया. पिछले सत्र में सेंसेक्स ने बढ़त बनाई थी.
सेंसेक्स आज सुबह 99 अंकों की गिरावट के साथ 60,707 पर खुला और कारोबार शुरू किया जबकि निफ्टी 45 अंक टूटकर 17,848 पर खुला और ट्रेडिंग शुरू की. ग्लोबल मार्केट में आज दिख रहे दबाव से घरेलू निवेशकों का सेंटिमेंट भी निगेटिव रहा और उन्होंने ट्रेडिंग शुरू होते ही मुनाफावसूली पर जोर दिया. लगातार बिकवाली से सुबह 9.44 बजे सेंसेक्स 236 अंकों की गिरावट के साथ 60,570 पर ट्रेडिंग करता दिखा, जबकि निफ्टी 72 अंक गिरकर 17,823 पर पहुंच गया.
ये भी पढ़ें – RBI ने रेपो रेट में की बढ़ोत्तरी, ICRA ने कहा- नॉन बैंकिंग फाइनेंशियल कंपनियों की कर्ज वसूली पर नहीं पड़ेगा असर
किन शेयरों ने दिलाया मुनाफा
आज के कारोबार में निवेशकों ने शुरुआत से ही Bajaj Finance, Bajaj Finserv, UPL, M&M और Britannia Industries जैसी कंपनियों में लगातार निवेश किया और ताबड़तोड़ खरीदारी से ये स्टॉक टॉप गेनर की सूची में चले गए. दूसरी ओर, Adani Enterprises, Adani Ports, HCL Technologies, Hindalco Industries और Infosys जैसी कंपनियों पर आज बिकवाली का दबाव है और ये स्टॉक्स टॉप लूजर बन गए हैं.
आज के कारोबार में निवेशकों ने शुरुआत से ही Bajaj Finance, Bajaj Finserv, UPL, M&M और Britannia Industries जैसी कंपनियों में लगातार निवेश किया और ताबड़तोड़ खरीदारी से ये स्टॉक टॉप गेनर की सूची में चले गए. दूसरी ओर, Adani Enterprises, Adani Ports, HCL Technologies, Hindalco Industries और Infosys जैसी कंपनियों पर आज बिकवाली का दबाव है और ये स्टॉक्स टॉप लूजर बन गए हैं.
किस सेक्टर ने दिखाया दम
आज के कारोबार को अगर सेक्टरवार देखा जाए तो मेटल इंडेक्स पर सबसे ज्यादा दबाव दिख रहा है और यह 1 फीसदी की गिरावट पर कारोबार कर रहा. दूसरी ओर, पीएसयू बैंक के इंडेक्स में आज बड़ा उछाल है. यह इंडेक्स 1 फीसदी के उछाल पर टिका हुआ है.
आज के कारोबार को अगर सेक्टरवार देखा जाए तो मेटल इंडेक्स पर सबसे ज्यादा दबाव दिख रहा है और यह 1 फीसदी की गिरावट पर कारोबार कर रहा. दूसरी ओर, पीएसयू बैंक के इंडेक्स में आज बड़ा उछाल है. यह इंडेक्स 1 फीसदी के उछाल पर टिका हुआ है.
About the Author
Pramod Tiwari
प्रमोद तिवारी साल 2008 से पत्रकारिता की दुनिया से रूबरू हैं और करीब डेढ़ दशक के सफर में कई नामी व प्रतिष्ठित संस्थानों में काम कर चुके हैं. सबसे पहले दैनिक जागरण पानीपत में रिपोर्टिंग के साथ कैरियर की शुरुआत क...और पढ़ें
प्रमोद तिवारी साल 2008 से पत्रकारिता की दुनिया से रूबरू हैं और करीब डेढ़ दशक के सफर में कई नामी व प्रतिष्ठित संस्थानों में काम कर चुके हैं. सबसे पहले दैनिक जागरण पानीपत में रिपोर्टिंग के साथ कैरियर की शुरुआत क... और पढ़ें
न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
और पढ़ें