Advertisement

चीन से आने के बाद पीएम मोदी को मिली बड़ी खुशखबरी, बना ये नया रिकॉर्ड!

Last Updated:

वित्‍त मंत्रालय अनुसार, अप्रैल में कुल जीएसटी कलेक्‍शन 1,03,458 करोड़ रुपए रहा है. इसमें 18,652 करोड़ रुपए केंद्रीय जीएसटी (CGST), 25704 करोड़ रुपए राज्य जीएसटी (SGST) और 50548 करोड़ रुपए इंटिग्रेटिड जीएसटी (IGST) के हैं.

चीन से आने के बाद पीएम मोदी को मिली बड़ी खुशखबरी, बना ये नया रिकॉर्ड!Closeup of big gold nugget, finance concept
पिछले महीने अप्रैल में जीएसटी कलेक्शन एक लाख करोड़ रुपए के आंकड़े को पार पहुंच गया है. वित्‍त मंत्रालय अनुसार, अप्रैल में कुल जीएसटी कलेक्‍शन 1,03,458 करोड़ रुपए रहा है. आपको बता दें कि पहली बार जीएसटी कलेक्‍शन ने एक लाख करोड़ रुपये के आंकड़े को पार नया रिकॉर्ड बनाया है. देशभर में गुड्स एंड सर्विसेज टैक्‍स (जीएसटी) 1 जुलाई 2017 से लागू हो गया है. सरकार लंबे समय से ये कोशिश कर रही थी.

आंकड़ों पर एक नजर
>> वित्त मंत्रालय के मुताबिक अप्रैल के दौरान देश में कुल 1,03,458 करोड़ रुपए का GST कलेक्शन हुआ है.
>> इसमें 18,652 करोड़ रुपए केंद्रीय जीएसटी (CGST), 25704 करोड़ रुपए राज्य जीएसटी (SGST) और 50548 करोड़ रुपए इंटिग्रेटिड जीएसटी (IGST) के हैं.
>> इसके अलावा 8558 करोड़ रुपए का सेस भी इकट्ठा हुआ है.
>> देश में GST को लागू हुए 10 महीने हो चुके हैं और 10 महीने के दौरान कभी भी GST की वसूली 1 लाख करोड़ रुपए के पार नहीं गई थी.

4 मई को सरकार देगी 4 बड़ी खुशियां, सस्ती हो जाएंगी काम की ये सभी चीजें


जानिए क्या है सरकार का अगला लक्ष्य
आमतौर पर मार्च में टैक्स के आंकड़े ज्यादा होते हैं. मार्च के बाद अब अप्रैल में भी जीएसटी कलेक्शन 1 लाख करोड़ रुपये के पार पहुंचने पर सरकार को बड़ी राहत मिली है. ई-वे बिल लागू होने से बढ़त जारी रहने का अनुमान है. औसत मासिक कलेक्शन 1.12 लाख करोड़ का सरकारी लक्ष्य है. अगस्त 2017-मार्च 2018 की अवधि में 7.19 लाख करोड़ का जीएसटी कलेक्शन हुआ है जिसमें 1.19 लाख करोड़ सीजीएसटी और 1.72 लाख करोड़ एसजीएसटी शामिल हैं. वहीं, आईजीएसटी के तौर पर 3.66 लाख करोड़ रुपये की वसूली हुई है.

यह भी पढ़ें
जिटल पेमेंट पर कैशबैक और डिस्काउंट देने की तैयारी में सरकार
बड़ा खुलासा! पिज्‍जा पर ग्राहकों की जेब काट रहा था Domino's, मिला नोटिस

न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
homebusiness
चीन से आने के बाद पीएम मोदी को मिली बड़ी खुशखबरी, बना ये नया रिकॉर्ड!
और पढ़ें