Advertisement

1 नहीं कई तरह के हैं वेटिंग पीरियड, बगैर जानें-समझे इंश्योरेंस खरीदना पड़ जाएगा महंगा, हरेक के मायने हैं अलग

Written by:
Last Updated:

हेल्थ इंश्योरेंस के लिए वेटिंग पीरियड कई तरह के होते हैं. वेटिंग पीरियड 30 दिन से लेकर 6 साल तक का हो सकता है. अलग-अलग तरह के वेटिंग पीरियड की अवधि भी अलग-अलग होती है.

1 नहीं कई तरह के वेटिंग पीरियड, बगैर जानें-समझे इंश्योरेंस खरीदना पड़ेगा महंगाहेल्थ इंश्योरेंस लेते समय वेटिंग पीरियड के बारे में अच्छे से जान लें. (Canva)
नई दिल्ली. कोविड-19 के आने के बाद से लोग इंश्योरेंस को लेकर काफी सजग हो गए हैं. महामारी के दौरान अस्पताल और दवाओं के खर्च ने लोगों को स्वास्थ्य बीमा के प्रति अधिक जागरुक कर दिया है. हालांकि, अब भी कई लोग वेटिंग पीरियड के फेर को नहीं समझ पाते हैं और इंश्योरेंस की शर्तों में उलझ कर रह जाते हैं. दरअसल, वेटिंग पीरियड भी एक तरह का नहीं होता है. यह भी एक कारण होता है कि लोग कंफ्यूज हो जाते हैं. लेकिन वेटिंग पीरियड के इस जाल को सुलझाना जरूरी है वरना आप गलत इंश्योरेंस खरीद कर अपना नुकसान करवा सकते हैं.

हम आपको बता रहे हैं कि वेटिंग पीरियड कितने प्रकार के होते हैं. साथ ही यह आपको यह भी बताएंगे कि हर वेटिंग पीरियड का मतलब क्या होता है, ताकि आप कोई गलत इंश्योरेंस पॉलिसी ना खरीदें और आपातकालीन स्थिति में वेटिंग पीरियड के फेर में ना फंसें. आइए जानते हैं वेटिंग पीरियड के प्रकार और उनके मायने.

स्टैंडर्ड कूलिंग ऑफ या प्रारंभिक वेटिंग पीरियड
किसी भी इंश्योरेंस का यह शुरुआती वेटिंग पीरियड होता है. यह अमूमन 30 दिनों का होता है. इस दौरान आप अगर किसी बीमारी के लिए अस्पताल में भर्ती होते हैं तो आप इंश्योरेंस क्लेम नहीं कर सकते हैं. हालांकि, दुर्घटना की स्थिति में क्लेम किया जा सकता है. अपने बीमादाता से यह जरूर जान लें कि बीमा का प्रारंभिक वेटिंग पीरियड कितना है.
प्री-एक्सिसटिंग डिजीज
पहले से मौजूद बीमारियों के लिए भी वेटिंग पीरियड होता है. यह पीरियड अलग-अलग बीमादाता द्वारा अलग-अलग टाइम तक दिया जा सकता है. आमतौर पर यह अवधि 2-4 साल की होती है. इस दौरान अगर आप किसी पहले से मौजूद बीमारी के लिए अस्पताल में भर्ती होते हैं तो आप इंश्योरेंस क्लेम नहीं कर पाएंगे. संभव है कि यह वेटिंग पीरियड किसी खास बीमारी पर ही लागू हो रहा हो.
मैटरनिटी वेटिंग पीरियड
इंश्योरेंस में मैटरनिटी के लिए जो भी लाभ मिलता है उसमें 9 महीने से 6 साल तक का वेटिंग पीरियड हो सकता है. हालांकि, अधिकांश बीमा कंपनियां इस संबंध में कोई लाभ देती ही नहीं हैं. इसी तरह मानसिक विकार के लिए भी वेटिंग पीरियड अलग होता है और वह भी 2 साल तक का हो सकता है.
प्लान लेने से पहले अच्छे से करें छानबीन
कोई भी इंश्योरेंस प्लान से पहले आपको वेटिंग पीरियड को अच्छे से जान-समझ लेना चाहिए. हर कंपनी अलग-अलग वेटिंग पीरियड देती है. कम वेटिंग पीरियड वाली कंपनियों का प्रीमियम अधिक हो सकता है. इसलिए आप ऐसा प्लान चुनें जो त्वरित रूप से आपकी जेब पर बोझ ना बनें, लेकिन वेटिंग पीरियड भी बहुत ज्यादा ना हो.

About the Author

Jai Thakur
जय ठाकुर 2018 से खबरों की दुनिया से जुड़े हुए हैं. पिछले 3 महीनों से News18Hindi में सीनियर सब एडिटर के तौर पर कार्यरत हैं और बिजनेस टीम का हिस्सा हैं. बिजनेस, विशेषकर शेयर बाजार से जुड़ी खबरों में रुचि है. इसक...और पढ़ें
जय ठाकुर 2018 से खबरों की दुनिया से जुड़े हुए हैं. पिछले 3 महीनों से News18Hindi में सीनियर सब एडिटर के तौर पर कार्यरत हैं और बिजनेस टीम का हिस्सा हैं. बिजनेस, विशेषकर शेयर बाजार से जुड़ी खबरों में रुचि है. इसक... और पढ़ें
न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
homebusiness
1 नहीं कई तरह के वेटिंग पीरियड, बगैर जानें-समझे इंश्योरेंस खरीदना पड़ेगा महंगा
और पढ़ें