अब Paytm, PhonePe, GPay ऐप से भर सकते हैं केंद्रीय विद्यालय की फीस, यूनियन बैंक ने भारत बिलपे से मिलाया हाथ
Written by:
Agency:News18Hindi
Last Updated:
भारत बिल पेमेंट सिस्टम (BBPS) पर केंद्रीय विद्यालय संगठन (Kendriya Vidyalaya Sangathan) लाइव हो गया है. इसके लिए यूनियन बैंक ऑफ इंडिया (Union Bank of India) ने बीबीपीएस से हाथ मिलाया है.

नई दिल्ली. अगर आपके बच्चे या कोई संबंधी केंद्रीय विद्यालय (Kendriya Vidyalaya) में पढ़ते हैं तो आपके लिए खुशखबरी है. अब केंद्रीय विद्यालय की फीस भरनी और आसान हो गई है. भारत बिल पेमेंट सिस्टम यानी बीबीपीएस (BBPS) पर केंद्रीय विद्यालय संगठन (Kendriya Vidyalaya Sangathan) लाइव हो गया है. इसके लिए यूनियन बैंक ऑफ इंडिया (Union Bank of India) ने बीबीपीएस से हाथ मिलाया है. आसान भाषा में कहें तो अब आप भारत बिलपे इनेबल चैनल जैसे पेटीएम, फोनपे, गूगलपे, अमेजन आदि ऐप से भी केंद्रीय विद्यालय की फीस भर सकते हैं.
भारत बिलपे ने ट्वीट कर इस बारे में जानकारी दी है. यूनियन बैंक और बीबीपीएस की पार्टनरशिप से 2800 से ज्यादा स्कूल और 14 लाख से ज्यादा छात्रों के माता-पिता और अभिभावक लाभान्वित होंगे.
क्या है बीबीपीएस
भारत बिल पेमेंट सिस्टम बिल पेमेंट की इंटीग्रेटेड सिस्टम है, जो ग्राहकों को ऑनलाइन बिल पेमेंट सर्विस देती है. यह बिल पेमेंट के लिए एक इंटरऑपरेबल प्लेटफॉर्म है. यह सिस्टम नेशनल पेमेंट्स कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया यानी एनपीसीआई के अंतर्गत काम करता है.
भारत बिल पेमेंट सिस्टम बिल पेमेंट की इंटीग्रेटेड सिस्टम है, जो ग्राहकों को ऑनलाइन बिल पेमेंट सर्विस देती है. यह बिल पेमेंट के लिए एक इंटरऑपरेबल प्लेटफॉर्म है. यह सिस्टम नेशनल पेमेंट्स कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया यानी एनपीसीआई के अंतर्गत काम करता है.
“Bringing Education to Your Fingertips!Bharat BillPay and @UnionBankTweets have united to introduce a new era of convenience and accessibility for education.With Kendriya Vidyalaya Sangathan now onboard, fee payments are simpler than ever. pic.twitter.com/oy8gjq1ux8— Bharat BillPay (@BharatBillPay) October 5, 2023
PhonePe ऐप से कैसे भरें केंद्रीय विद्यालय की फीस
- सबसे पहले अपने स्मार्टफोन में PhonePe ऐप को ओपन करें.
- Recharge & Pay Bills सेक्शन में See All पर क्लिक करें.
- अब Utilities के अंतर्गत Education Fees पर क्लिक करें.
- यहां 2 विकल्प मिलते हैं. पहला इंस्टीट्यूट के बैंक अकाउंट पर फीस भेजने का विकल्प और दूसरा Choose From The List of Institutes.
- अब दूसरे विकल्प को चुनें.
- स्टेट और सिटी चुनें.
- अब Kendriya Vidyalaya Sangathan चुनें.
- इसके बाद Student Unique ID और Date of Birth डालें.
- अब सिस्टम में अमाउंट खुद आ जाएगा.
- इसके बाद Proceed To Pay पर क्लिक करें.
- अब आप क्रेडिट कार्ड, डेबिट कार्ड, यूपीआई आदि पेमेंट मोड सेलेक्ट करें और पेमेंट पूरा करें.
Amazon ऐप से कैसे भरें केंद्रीय विद्यालय की फीस
Google Pay ऐप से कैसे भरें केंद्रीय विद्यालय की फीस
- सबसे पहले अपने स्मार्टफोन में Google Pay ऐप को ओपन करें.
- इसके बाद Pay Bills पर क्लिक करें.
- अब Payment Categories के नीचे View All पर क्लिक करें.
- इसके बाद Utility Bill के अंतर्गत Education पर क्लिक करें.
- अब सर्च बार में Kendriya Vidyalaya Sangathan सर्च करें.
- इसके बाद Student Unique ID और Date of Birth डालें.
- अब सिस्टम में अमाउंट खुद आ जाएगा.
- इसके बाद Pay Bill पर क्लिक करें.
- अब आप क्रेडिट कार्ड, यूपीआई आदि पेमेंट मोड सेलेक्ट करें और पेमेंट पूरा करें.
About the Author
vinoy jha
प्रिंट मीडिया से करियर की शुरुआत करने के बाद पिछले 5 वर्षों से News18Hindi में बतौर सीनियर कॉपी एडिटर कार्यरत हैं. लगभग 2 वर्षों से बिजनेस न्यूज टीम का हिस्सा हैं. पत्रकारिता में करीब एक दशक का अनुभव रखते हैं. ...और पढ़ें
प्रिंट मीडिया से करियर की शुरुआत करने के बाद पिछले 5 वर्षों से News18Hindi में बतौर सीनियर कॉपी एडिटर कार्यरत हैं. लगभग 2 वर्षों से बिजनेस न्यूज टीम का हिस्सा हैं. पत्रकारिता में करीब एक दशक का अनुभव रखते हैं. ... और पढ़ें
न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
और पढ़ें