Advertisement

अक्षय तृतीया पर बिकेगा 12 टन सोना और 400 टन चांदी, पिछले साल से 27 हजार रुपये महंगा हुआ गोल्‍ड

Last Updated:

Gold Sales on Akshay Tritiya : अक्षय तृतीया के मौके पर इस साल 12 टन सोने और 400 टन चांदी की बिक्री होने की संभावना है. सराफा कारोबार से जुड़े व्‍यापारियों का कहना है कि सोने की बढ़ती कीमतों के बावजूद लोग इस दिन बंपर खरीदारी कर सकते हैं.

ख़बरें फटाफट
गूगल पर
News18 चुनें
अक्षय तृतीया पर बिकेगा 12 टन सोना और 400 टन चांदी, कितने रुपये का होगा कारोबारअक्षय तृतीया पर इस बार करीब 16 हजार करोड़ का कारोबार होने का अनुमान है.
नई दिल्‍ली. अक्षय तृतीया पर सोना खरीदना बहुत शुभ माना जाता है. ऐसी मान्यता है कि अक्षय तृतीया पर सोना खरीदने से सफलता और सौभाग्य मिलता है. इस साल अक्षय तृतीया के अवसर पर देशभर के आभूषण बाजार में बिक्री को लेकर मिलाजुला रुझान देखा जा रहा है, क्योंकि सोने की कीमतों में हाल ही में जबरदस्त वृद्धि हुई है. कॉन्फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स ( कैट) ने कहा कि इस वर्ष सोने और चांदी की कीमतों में भारी वृद्धि दर्ज की गई है. बावजूद इसके 30 अप्रैल को अक्षय तृतीया के मौके पर सोने और चांदी की बंपर बिक्री होने का अनुमान है.

इस समय 10 ग्राम सोने का भाव 1,00,000 रुपये तक पहुंच गया है, जबकि पिछले साल अक्षय तृतीया पर यही दर 73,500 रुपये थी. इस तरह देखा जाए तो सालभर में सोने की कीमत करीब 27 हजार रुपये बढ़ गई है. इसी प्रकार, चांदी का भाव भी 1,00,000 रुपये प्रति किलोग्राम तक पहुंच गया है, जबकि पिछले वर्ष यह 86,000 प्रति किलोग्राम था. इसका मतलब है कि चांदी भी करीब 14 हजार रुपये महंगी हो गई है.

कितना सोना-चांदी बिकने का अनुमान
ऑल इंडिया ज्वेलर्स एंड गोल्डस्मिथ फेडरेशन के अध्यक्ष पंकज अरोड़ा ने बताया कि इस साल अक्षय तृतीया के दिन लगभग 12 टन सोना, जिसकी कीमत लगभग 12 हजार करोड़ रुपये और 400 टन चांदी जिसकी कीमत 4 हजार करोड़ रुपये होगी, बिकने का अनुमान है. इस तरह कुल 16 हजार करोड़ के व्यापार होने की संभावना है. अरोड़ा का कहना है कि इस बार सोने-चांदी के बढ़े हुए दामों के कारण ग्राहकों की खरीदारी में कुछ सुस्ती देखने को मिल रही है. साल 2023 में देशभर में करीब 14.5 करोड़ रुपये के सोने का व्‍यापार हुआ था, जबकि 2024 में भी 15 से 20 हजार करोड़ रुपये की बिक्री हुई थी.
क्‍यों बढ़ रहे सोने-चांदी के दाम
अरोड़ा के अनुसार, अंतरराष्ट्रीय बाजार में आर्थिक अनिश्चितता, कच्चे तेल की कीमतों में वृद्धि, डॉलर के मुकाबले रुपये में कमजोरी और वैश्विक निवेशकों द्वारा सोने को सुरक्षित निवेश माध्यम के रूप में अपनाए जाने के कारण सोने-चांदी की कीमतों में लगातार तेजी देखी गई है. इसके अलावा भू-राजनीतिक तनावों और ब्याज दरों में उतार-चढ़ाव ने भी कीमतों को ऊपर पहुंचाया है. कैट के अध्यक्ष बीसी भरतिया ने कहा कि देश में चल रहे शादियों के सीजन के कारण आभूषणों की मांग लगातार बनी हुई है. कीमतें ज्‍यादा होने के बावजूद शादियों में परंपरा की वजह से लोग आभूषण खरीदते हैं और डिमांड की वजह से कीमतों में उछाल बना हुआ है.

About the Author

Pramod Kumar Tiwari
प्रमोद कुमार तिवारी को शेयर बाजार, इन्‍वेस्‍टमेंट टिप्‍स, टैक्‍स और पर्सनल फाइनेंस कवर करना पसंद है. जटिल विषयों को बड़ी सहजता से समझाते हैं. अखबारों में पर्सनल फाइनेंस पर दर्जनों कॉलम भी लिख चुके हैं. पत्रकारि...और पढ़ें
प्रमोद कुमार तिवारी को शेयर बाजार, इन्‍वेस्‍टमेंट टिप्‍स, टैक्‍स और पर्सनल फाइनेंस कवर करना पसंद है. जटिल विषयों को बड़ी सहजता से समझाते हैं. अखबारों में पर्सनल फाइनेंस पर दर्जनों कॉलम भी लिख चुके हैं. पत्रकारि... और पढ़ें
न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
homebusiness
अक्षय तृतीया पर बिकेगा 12 टन सोना और 400 टन चांदी, कितने रुपये का होगा कारोबार
और पढ़ें