अनन्या पांडे और ईशान खट ने मनवाया लोहा, Forbes 30 Under 30 लिस्ट में बनाई जगह
Written by:
Agency:News18Hindi
Last Updated:
Forbes की 30 अंडर 30 एशिया लिस्ट में बॉलीवुड के सितारे अनन्या पांडे और ईशान खट्टर भी शामिल हैं. अनन्या को उनकी विविध भूमिकाओं, चैनल एंबेस्डरशिप और एंटी-साइबरबुलिंग कैम्पेन के लिए जाना जाता है.

Forbes 30 Under 30 Asia list: फोर्ब्स ने 30 अंडर 30 एशिया की लिस्ट जारी कर दी है और इस लिस्ट में इस बार अभिनेता ईशान खट्टर और अनन्या पांडे का नाम भी शुमार है. इस पीढ़ी के सबसे होनहार युवा सितारों में अपने किरदार का लोहा मनवाने वाले दोनों एक्टर्स पिछले कुछ साल में बॉलीवुड जगत में अपनी छाप छोड़ी है और अब दोनों को फोर्ब्स 30 अंडर 30 एशिया लिस्ट में जगह मिली है.
अनन्या पांडे
अनन्या पांडे ने साल 2019 में ‘स्टूडेंट ऑफ द ईयर 2’ से बॉलीवुड में डेब्यू किया था. अनन्या को हालिया फिल्म ‘केसरी चैप्टर 2’ में देखा गया है, जिसमें वो एक संवेदनशील किरदार में दिखीं. सिनेमा के अलावा, अनन्या इस साल लक्जरी ब्रांड चैनल की भारत की पहली एंबेसडर बनीं, जिससे उनकी स्टाइल आइकन की स्थिति और मजबूत हुई. वो ‘सो पॉजिटिव’ अभियान की भी सपोर्टर हैं, जो युवाओं में साइबरबुलिंग के खिलाफ लड़ाई के लिए समर्पित है.
View this post on Instagram
ईशान खट्टर
ईशान खट्टर ने अपने करियर की शुरुआत ‘बियॉन्ड द क्लाउड्स’ से की और ‘धड़क’ से मुख्यधारा में पहचान बनाई. ईशान को साहसी और मुश्किल भूमिकाओं के लिए जाना जाता है. ऐसा लगता है कि ये साल ईशान के लिए बहुत खास है, क्योंकि वह ‘होमबाउंड’ के साथ कान्स में डेब्यू करने जा रहे हैं, जो एक खास फेस्टिवल सेगमेंट में दिखाया जाएगा. उनकी हाल की फील्मों में नेटफ्लिक्स की रोमांटिक कॉमेडी सीरीज ‘द रॉयल्स’ और अंतरराष्ट्रीय नेटफ्लिक्स ओरिजिनल ‘द परफेक्ट कपल’ शामिल हैं, जिसमें उन्होंने निकोल किडमैन के साथ काम किया है, जिससे उनकी ग्लोबल सिनेमा में उपस्थिति और मजबूत हुई है.
2011 में इसके लॉन्च के बाद से, फोर्ब्स की 30 अंडर 30 सूची कई तरह के उद्योगों में युवा इनोवेटर्स और लीडर्स के सबसे महत्वपूर्ण संकलन में से एक बन गई है.
न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
और पढ़ें