Advertisement

अब पार्टी करने वालों की होगी मौज, बड़े ऑर्डर करना हो जाएगा आसान, Blinkit ने शुरू की नई सुविधा

Written by:
Last Updated:

Large Order Fleet: क्विक कॉमर्स प्लेटफॉर्म ब्लिंकिट (Blinkit) ने मंगलवार को बड़े ऑर्डर का एक अलग दस्ता शुरू करने की घोषणा की. ब्लिंकिट के को-फाउंडर और सीईओ अलबिंदर ढींडसा ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में इसकी जानकारी दी.

अब पार्टी करने वालों की होगी मौज, Blinkit के साथ बड़े ऑर्डर करना हो जाएगा आसानअब पार्टी के ऑर्डर भी लेगा Blinkit
नई दिल्ली. अगर आप दोस्तों और रिश्तेदारों के साथ शादी या फिर जन्मदिन के मौके पर बड़ी पार्टी करना चाहते हैं, लेकिन खाना बनाने की समस्या है, तो अब आपको टेंशन लेने की जरूरत नहीं. क्विक कॉमर्स प्लेटफॉर्म ब्लिंकिट (Blinkit) ने मंगलवार को दिल्ली और गुरुग्राम में लार्ज ऑर्डर फ्लीट (Large Order Fleet) पेश किया है. यह पार्टी जैसे ग्रुप इवेंट में एकसाथ दर्जनों लोगों का खाना डिलीवर करेगा. यह नई फ्लीट पूरी तरह से इलेक्ट्रिक व्हीकल की है, जिसे बड़े ऑर्डर संभालने के लिए डिज़ाइन किया गया है.

जौमैटो की क्विक कॉमर्स यूनिट ब्लिंकिट के को-फाउंडर और सीईओ अलबिंदर ढींडसा ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लार्ज ऑर्डर फ्लीट के बारे में जानकारी दी. उन्होंने बताया, ”ब्लिंकिट का लॉर्ज ऑर्डर फ्लीट पेश है! ये सभी इलेक्ट्रिक व्हीकल हैं, जो बड़े ऑर्डर (जैसे इलेक्ट्रॉनिक्स/पार्टी ऑर्डर) संभालने के लिए डिजाइन किए गए हैं. फिलहाल ये दिल्ली और गुरुग्राम में उपलब्ध हैं. जल्द ही इसे अन्य शहरों में भी लॉन्च किया जाएगा!.”

ढींडसा ने आगे लिखा, ”मैं इनमें से एक में एयर हॉकी टेबल का ऑर्डर डिलीवर करने जा रहा हूं और फिर ऑफिस के लिए निकलूंगा.”
जब Blinkit के सीईओ बन गए डिलीवरी ब्वॉय…
नए साल 2025 की पूर्व संध्या पर अलबिंदर ढींढसा डिलीवरी ब्वॉय की भूमिका में नजर आए. उन्होंने एक्स पर एक पोस्ट में लिखा, “इस साल हमारे एक स्टोर (गुरुग्राम में निर्वाण कंट्री) से न्यू ईयर पोस्ट शुरू कर रहा हूं.” इस पोस्ट के साथ डिलीवरी एजेंट की जैकेट पहने हुए ढींढसा की एक फोटो भी थी.

About the Author

vinoy jha
प्रिंट मीडिया से करियर की शुरुआत करने के बाद पिछले 5 वर्षों से News18Hindi में बतौर सीनियर कॉपी एडिटर कार्यरत हैं. लगभग 2 वर्षों से बिजनेस न्यूज टीम का हिस्सा हैं. पत्रकारिता में करीब एक दशक का अनुभव रखते हैं. ...और पढ़ें
प्रिंट मीडिया से करियर की शुरुआत करने के बाद पिछले 5 वर्षों से News18Hindi में बतौर सीनियर कॉपी एडिटर कार्यरत हैं. लगभग 2 वर्षों से बिजनेस न्यूज टीम का हिस्सा हैं. पत्रकारिता में करीब एक दशक का अनुभव रखते हैं. ... और पढ़ें
न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
homebusiness
अब पार्टी करने वालों की होगी मौज, Blinkit के साथ बड़े ऑर्डर करना हो जाएगा आसान
और पढ़ें