Advertisement

नए RBI गवर्नर को कितनी मिलेगी सैलरी? ₹450 करोड़ का आलीशान घर समेत मिलती हैं ये सुविधाएं

Written by:
Last Updated:

RBI New Governor Sanjay Malhotra: केंद्र सरकार ने रेवेन्यू सेक्रेटरी संजय मल्होत्रा (Sanjay Malhotra) ​​को अगला रिजर्व बैंक गवर्नर नियुक्त किया है. आरबीआई गवर्नर को सैलरी से अलावा भारत सरकार की ओर से मुफ्त आवास, गाड़ी, मेडिकल सुविधाएं और पेंशन समेत कई अन्य सुविधांए मिलती हैं.

नए RBI गवर्नर को कितनी मिलेगी सैलरी? ₹450 करोड़ का घर समेत मिलती हैं ये सुविधा
नई दिल्ली. रेवेन्यू सेक्रेटरी संजय मल्होत्रा (Sanjay Malhotra) ​ को आरबीआई का नया गवर्नर नियुक्त किया गया है. मल्होत्रा अब मौजूदा आरबीआई के गवर्नर शक्तिकांत दास की जगह लेंगे. 10 दिसंबर को शक्तिकांत दास का कार्यकाल पूरा हो रहा है. 1990 बैच के राजस्थान कैडर के आईएएस अधिकारी मल्होत्रा की नियुक्ति 3 साल के लिए हुई है. 1935 में स्थापना के बाद भारतीय रिजर्व बैंक की कमान अब तक कुल 25 गवर्नर संभाल चुके हैं.

आरबीआई के गर्वनर की सैलरी की बात की जाए तो नए गवर्नर को संजय मल्होत्रा को 2.5 लाख रुपये की सैलरी मिलेगी. गौरतलब है कि यह वेतन गवर्नर को मिलने वाले कुल पैकेज का केवल एक हिस्सा है. आरबीआई गवर्नर को सैलरी से अलावा भारत सरकार की ओर से मुफ्त आवास, गाड़ी, मेडिकल सुविधाएं और पेंशन समेत कई अन्य सुविधांए मिलती हैं. पिछले वित्त वर्ष में शक्तिकांत दास की मासिक सैलरी 2.5 लाख रुपये थी. शक्तिकांत दास से पहले आरबीआई गवर्नर रहे उर्जित पटेल की मंथली सैलरी भी इतनी ही थी. यह वेतन सरकारी सचिव के वेतन के बराबर है.
मालाबार हिल में शानदार घर
बतौर आरबीआई गवर्नर सबसे बड़ा लाभ घर का है. मुंबई के मालाबार हिल में बहुत बड़ा घर मिलता है. Figuring Out पॉडकास्ट में यूट्यूबर राज शामानी के साथ बात करते हुए पूर्व गवर्नर रघुराम राजन ने कहा था कि एक बार मैंने कैलकुलेशन किया था. अगर हम अपने घर को बेच देते तो 450 करोड़ रुपये मिल जाएंगे.

संजय मल्होत्रा की पढ़ाई-लिखाई
संजय मल्होत्रा ने आईआईटी कानपुर से कंप्यूटर साइंस में इंजीनियरिंग की डिग्री हासिल की. इसके बाद अमेरिका की प्रिंसटन यूनिवर्सिटी से पब्लिक पॉलिसी में पोस्ट ग्रेजुएशन किया. बीते 30 सालों में मल्होत्रा पावर, फाइनेंस, टैक्सेशन, आईटी और माइंस जैसे विभागों में अपनी सेवा दे चुके हैं. संजय मल्‍होत्रा जीएसटी काउंसिल के पदेन सचिव हैं. टैक्स कलेक्शन में हालिया उछाल को हासिल करने में उन्होंने महत्वपूर्ण अहम रोल अदा किया है.
कौन करता है आरबीआई गवर्नर की नियुक्ति
आरबीआई गवर्नर की नियुक्ति रिजर्व बैंक एक्ट के अनुसार केंद्र सरकार द्वारा की जाती है. आरबीआई गवर्नर की नियुक्ति अप्वाइंटमेंट्स कमेटी ऑफ कैबिनेट (ACC) करती है. इसके चेयरमैन भारत के प्रधानमंत्री होते हैं.

आरबीआई गवर्नर बनने के लिए जरूरी योग्यता
-भारत का नागरिक होना चाहिए.
-उम्र 40 से 60 साल के बीच होनी चाहिए.
-बैंकिंग एवं फाइनेंशियल सेक्टर में कम से कम 20 साल काम का अनुभव होना चाहिए.
–प्रतिष्ठित बैंकिंग, फाइनेंशियल या एकेडमिक इंस्टीट्यूशन में सीनियर पोजिशन पर काम किया होना चाहिए.
-किसी पॉलिटिकल पार्टी से संबद्ध नहीं होना चाहिए.
गवर्नर बनने के लिए अनुभव-
-वर्ल्ड बैंक या आईएमएफ में काम का अनुभव.
-वित्त मंत्रालय में काम किया होना चाहिए.
-बैंकिंग और फाइनेंशियल इंडस्ट्री में काम का संतोषजनक अनुभव.
-किसी बैंक के चेयरमैन या जनरल मैनेजर पद पर काम किया होना चाहिए.
-किसी प्रतिष्ठित फाइनेंशियल या बैंकिंग ऑर्गनाइजेशन में काम का अनुभव होना चाहिए.

About the Author

vinoy jha
प्रिंट मीडिया से करियर की शुरुआत करने के बाद पिछले 5 वर्षों से News18Hindi में बतौर सीनियर कॉपी एडिटर कार्यरत हैं. लगभग 2 वर्षों से बिजनेस न्यूज टीम का हिस्सा हैं. पत्रकारिता में करीब एक दशक का अनुभव रखते हैं. ...और पढ़ें
प्रिंट मीडिया से करियर की शुरुआत करने के बाद पिछले 5 वर्षों से News18Hindi में बतौर सीनियर कॉपी एडिटर कार्यरत हैं. लगभग 2 वर्षों से बिजनेस न्यूज टीम का हिस्सा हैं. पत्रकारिता में करीब एक दशक का अनुभव रखते हैं. ... और पढ़ें
न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
homebusiness
नए RBI गवर्नर को कितनी मिलेगी सैलरी? ₹450 करोड़ का घर समेत मिलती हैं ये सुविधा
और पढ़ें