RIL Q3 Result: Reliance Jio का मुनाफा बढ़कर हुआ ₹6,861 करोड़, रेवेन्यू 30000 करोड़ के पार
Written by:
Last Updated:
वित्त वर्ष 2024-25 की तीसरी तिमाही में Jio प्लेटफॉर्म्स का शुद्ध मुनाफा 26% बढ़कर ₹6,861 करोड़ हो गया, जबकि रेवेन्यू 19.4% बढ़कर ₹33,074 करोड़ हो गया. Jio के ग्राहकों की संख्या बढ़कर 48.2 करोड़ हो गई और ARPU ₹203.3 हो गया.

नई दिल्ली. रिलायंस जियो ने वित्त वर्ष 2024-25 की तीसरी तिमाही के लिए नतीजे जारी कर दिए हैं. कंपनी द्वारा गुरुवार को जारी नतीजों के अनुसार, जियो प्लेटफॉर्म्स के EBIDTA ने एक नए ऊंचे स्तर को छूते हुए 18.8% (Y-o-Y) की बढ़त देखी और ये अब ₹16,585 करोड़ तक पहुंच गया है. इस दौरान जियो प्लेटफॉर्म्स लिमिटेड का शुद्ध मुनाफा 26.0% Y-o-Y बढ़कर ₹6,861 करोड़ हो गया है.
वहीं, इस तिमाही में जियो प्लेटफॉर्म्स का रेवेन्यू सालाना आधार पर 19.4 फीसदी बढ़कर 33,074 करोड़ रुपये हो गया. जो इससे पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में 27,697 करोड़ रुपये था.
ये भी पढ़ें- Infosys Q3 Results: तीसरी तिमाही में 11% बढ़ा मुनाफा, रेवेन्यू में 8 फीसदी इजाफा
नए कीर्तिमान स्थापित
वर्ष 2024 के अंत तक जियो के ग्राहकों की संख्या 48 करोड़ 21 लाख पहुंच गई है जो (Y-o-Y) 2.4% अधिक है. जियो ने 33 लाख नेट ग्राहक जोड़े हैं. घरेलू कनेक्शन के नज़रिए से भी ये एक रिकॉर्ड तिमाही रही, जिसमें 20 लाख नए कनेक्शन जुड़े. जियो एयरफाइबर तेजी से बढ़ रहा है और इसका सब्सक्राइबर बेस 45 लाख जा पहुंचा है.
वर्ष 2024 के अंत तक जियो के ग्राहकों की संख्या 48 करोड़ 21 लाख पहुंच गई है जो (Y-o-Y) 2.4% अधिक है. जियो ने 33 लाख नेट ग्राहक जोड़े हैं. घरेलू कनेक्शन के नज़रिए से भी ये एक रिकॉर्ड तिमाही रही, जिसमें 20 लाख नए कनेक्शन जुड़े. जियो एयरफाइबर तेजी से बढ़ रहा है और इसका सब्सक्राइबर बेस 45 लाख जा पहुंचा है.
जियो, चीन के बाहर दुनिया का सबसे बड़ा स्टैंडअलोन 5G ऑपरेटर बन गया है. जियो का 5G ग्राहक आधार 17 करोड़ पार कर गया है. True5G, जियो के कुल वायरलेस ट्राफ़िक का 40% हो गया है. जियो ने दुनिया में कई सेवाएं पहली बार पहुंचाईं है, जैसे VoNR सर्टिफिकेशन, स्लाइस आधारित और डिवाइस अवेयर लेयर मैनेजमेंट, ज़रूरत के मुताबिक बैंडविड्थ देने की व्यवस्था. इनसे ऊर्जा की बचत होती है, सही लोकेशन मिलता है और केपेसिटी के नुकसान के बगैर इंटरफियरेंस को रोका जाता है.
तीसरी तिमाही में टैरिफ में बढ़ोतरी और बेहतर सब्सक्राइबर मिक्स के दम पर जियो का ARPU बढ़कर ₹203.3 हो गया है. टैरिफ बढ़ोतरी का पूरा असर अगले कुछ महीनों में दिखेगा. समीक्षाधीन तिमाही में प्रति व्यक्ति प्रति माह डेटा खपत 32.3 GB रही जो इंडस्ट्री में सबसे ज्यादा है. इसके अलावा कुल डेटा ट्रैफिक में 22.2% की वृद्धि भी दर्ज की गई.
(डिस्क्लेमर – नेटवर्क18 और टीवी18 कंपनियां चैनल/वेबसाइट का संचालन करती हैं, जिनका नियंत्रण इंडिपेंडेट मीडिया ट्रस्ट करता है, जिसमें रिलायंस इंडस्ट्रीज एकमात्र लाभार्थी है.)
About the Author
Jai Thakur
जय ठाकुर 2018 से खबरों की दुनिया से जुड़े हुए हैं. 2022 से News18Hindi में सीनियर सब एडिटर के तौर पर कार्यरत हैं और बिजनेस टीम का हिस्सा हैं. बिजनेस, विशेषकर शेयर बाजार से जुड़ी खबरों में रुचि है. इसके अलावा दे...और पढ़ें
जय ठाकुर 2018 से खबरों की दुनिया से जुड़े हुए हैं. 2022 से News18Hindi में सीनियर सब एडिटर के तौर पर कार्यरत हैं और बिजनेस टीम का हिस्सा हैं. बिजनेस, विशेषकर शेयर बाजार से जुड़ी खबरों में रुचि है. इसके अलावा दे... और पढ़ें
न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
और पढ़ें