Advertisement

फेस्टिव सीजन में पैसे की है कमी तो Paytm Postpaid से करें शॉपिंग, एक महीने बाद करें पेमेंट

Last Updated:

देश की सबसे बड़ी ई-वॉलेट कंपनी पेटीएम (Paytm) भी बाय नाउ पे लेटर (Buy Now Pay Later) की सुविधा दे रही है. कंपनी ने इस सर्विस का नाम पेटीएम पोस्टपेड (Paytm Postpaid) रखा है.

पैसे की है कमी तो Paytm Postpaid से करें शॉपिंग, एक महीने बाद करें पेमेंटपेमेंट्स बैंक के लाइसेंस होने के कारण 30 फीसदी कैप पेटीएम पर लागू नहीं होते हैं.
नई दिल्ली. देश में इन दिनों फेस्टिव सीजन चल रहे हैं. इस सीजन में अक्सर लोगों को पैसे की कमी पड़ ही जाती है. ऐसे में आप अपने दोस्तों से या परिजनों से पैसे उधार लेते हैं. लेकिन इनके अलावा भी मार्केट में कई ऑप्शन मौजूद है. इन दिनों देश में कई कंपनियां बाय नाउ पे लेटर (Buy Now Pay Later) की सुविधा दे रही हैं. इसी कड़ी में देश की सबसे बड़ी ई-वॉलेट कंपनी पेटीएम (Paytm) भी बाय नाउ पे लेटर की सुविधा दे रही है. कंपनी ने इस सर्विस का नाम पेटीएम पोस्टपेड (Paytm Postpaid) रखा है. पेटीएम पोस्टपेड अपने यूजर्स को 1 लाख रुपये तक का क्रेडिट लिमिट देती है. यूजर्स क्रेडिट लिमिट के अंदर खर्च कर सकते हैं और भुगतान अगले महीने कर सकते हैं.

Paytm Postpaid के यूजर छोटे दुकानदारों को भी कर सकते हैं पेमेंट
पेटीएम पोस्टपेड सर्विस का यूज आप पेटीएम ऐप पर रिचार्ज, बिल पेमेंट या शॉपिंग आदि में कर सकते हैं. खास बात है कि पेटीएम पोस्टपेड यूजर्स अपने आसपास किराना स्टोर पर भी इसके जरिए खरीदारी कर सकते हैं.

Paytm Postpaid के तीन वेरिएंट
कंपनी ने पेटीएम पोस्टपेड के तीन वेरिएंट्स पेश किए हैं. इसके तीन वेरिएंट- Lite, Delite और Elite हैं. पोस्टपेड लाइट में 20,000 रुपये तक की सीमा है जिसके साथ कन्वीनियंस फी मासिक बिल में जुड़ेगा. पोस्टपेड डिलाइट और पोस्टपेड एलीट 20,000 रुपये से लेकर 1 लाख रुपये तक मासिक क्रेडिट लिमिट के साथ आ रहे हैं. इनमें किसी भी तरह का कन्वीनियंस फी नहीं है.

Paytm Postpaid को कैसे करें एक्टिवेट
कंपनी धीरे-धीरे पेटीएम पोस्टपेड सर्विस का विस्तार अपने ग्राहकों के बीच कर रही है. अगर आप एलिजिबल हैं तो नीचे दिए गए प्रोसेस को फॉलो कर पेटीएम पोस्टपेड सर्विस को एक्टिवेट कर सकते हैं.
>> पेटीएम अकाउंट में लॉग इन करें और सर्च आइकन पर My Paytm Postpaid टाइप करें.
>> इसके बाद Paytm Postpaid आइकन पर क्लिक करें.
>> इसके बाद केवाईसी (KYC) पूरी करें. केवाईसी की पूरी प्रक्रिया डिजिटल है.
>> केवाईसी की प्रक्रिया पूरी करने के बाद आपकी पेटीएम पोस्टपेड सर्विस एक्टिवेट हो जाएगी.
न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
homebusiness
पैसे की है कमी तो Paytm Postpaid से करें शॉपिंग, एक महीने बाद करें पेमेंट
और पढ़ें