Rule Change: क्या आपके पास भी है HDFC Bank का क्रेडिट कार्ड? 10 जून से बदलने वाले हैं ये नियम
Written by:
Agency:News18Hindi
Last Updated:
HDFC Bank Credit Card Rule Change: 15 जून, 2025 से एचडीएफसी क्रेडिट कार्ड से जुड़े नियमों में बड़े बदलाव होने जा रहे हैं. जिसका असर आप पर पड़ेगा. एचडीएफसी बैंक ने टाटा न्यू इनफिनिटी एचडीएफसी बैंक क्रेडिट कार्ड और टाटा न्यू प्लस एचडीएफसी बैंक क्रेडिट कार्ड के ग्राहकों को तिमाही में 50 हजार रुपये खर्च करने पर लाउंज वाउचर जारी किए जाएंगे.

HDFC Bank Credit Card Rule Change: अगर आप एचडीएफसी बैंक के क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल करते हैं तो यह खबर आपके काम की हो सकती है. दरअसल, एचडीएफसी बैंक ने टाटा न्यू इनफिनिटी एचडीएफसी बैंक क्रेडिट कार्ड (Tata Neu Infinity HDFC Bank Credit Card) और टाटा न्यू प्लस एचडीएफसी बैंक क्रेडिट कार्ड (Tata Neu Plus HDFC Bank Credit Card) के होल्डर्स के लिए अपनी लाउंज एक्सेस पॉलिसी में बदलाव किया है, जो 10 जून 2025 से लागू होगा.
नए नियमों के मुताबिक, अब लाउंज में सीधे क्रेडिट कार्ड स्वाइप करके डोमेस्टिक लाउंज एक्सेस नहीं किया जा सकेगा. इसके बजाए योग्य ग्राहकों को उनके तिमाही खर्च के आधार पर लाउंज वाउचर जारी किए जाएंगे. इस बदलाव का मकसद लाभों को स्ट्रीमलाइन करना और ज्यादा कार्ड इस्तेमाल को प्रोत्साहित करना है.
50,000 रुपये खर्च करने पर मिलेगा लाउंज वाउचर
10 जून, 2025 से डोमेस्टिक लाउंज एक्सेस का फायदा माइलस्टोन-बेस्ड होगा और इसे लाउंज वाउचर के रूप में हासिल किया जा सकेगा. इसके लिए आप एक कैलेंडर तिमाही में कम से कम 50,000 रुपये खर्च करने होंगे. टाटा न्यू इनफिनिटी एचडीएफसी बैंक क्रेडिट कार्ड होल्डर एक तिमाही में मैक्सिमम 2 (साल में 8) मुफ्त डोमेस्टिक लाउंज वाउचर हासिल कर सकते हैं. टाटा न्यू प्लस एचडीएफसी बैंक क्रेडिट कार्ड होल्डर एक तिमाही में मैक्सिमम 1 (साल में 4) मुफ्त डोमेस्टिक लाउंज वाउचर हासिल कर सकते हैं.
10 जून, 2025 से डोमेस्टिक लाउंज एक्सेस का फायदा माइलस्टोन-बेस्ड होगा और इसे लाउंज वाउचर के रूप में हासिल किया जा सकेगा. इसके लिए आप एक कैलेंडर तिमाही में कम से कम 50,000 रुपये खर्च करने होंगे. टाटा न्यू इनफिनिटी एचडीएफसी बैंक क्रेडिट कार्ड होल्डर एक तिमाही में मैक्सिमम 2 (साल में 8) मुफ्त डोमेस्टिक लाउंज वाउचर हासिल कर सकते हैं. टाटा न्यू प्लस एचडीएफसी बैंक क्रेडिट कार्ड होल्डर एक तिमाही में मैक्सिमम 1 (साल में 4) मुफ्त डोमेस्टिक लाउंज वाउचर हासिल कर सकते हैं.
क्या है एयरपोर्ट लाउंज एक्सेस की सुविधा
एयरपोर्ट लाउंज एक्सेस की सुविधा एयरपोर्ट पर दी गई ऐसी सुविधा है जहां आप जाकर अपना समय बिता सकते हैं. यहां आप फ्री मैगजीन पढ़ सकते हैं. खानपान के अलावा फ्री वाईफाई का इस्तेमाल कर सकते हैं. अगर आप एयरपोर्ट पर बहुत जल्दी पहुंच जाते हैं या कनेक्टिंग फ्लाइटों के बीच काफी समय है तो एयरपोर्ट लाउंज में एंट्री बहुत काम आता है.
एयरपोर्ट लाउंज एक्सेस की सुविधा एयरपोर्ट पर दी गई ऐसी सुविधा है जहां आप जाकर अपना समय बिता सकते हैं. यहां आप फ्री मैगजीन पढ़ सकते हैं. खानपान के अलावा फ्री वाईफाई का इस्तेमाल कर सकते हैं. अगर आप एयरपोर्ट पर बहुत जल्दी पहुंच जाते हैं या कनेक्टिंग फ्लाइटों के बीच काफी समय है तो एयरपोर्ट लाउंज में एंट्री बहुत काम आता है.
About the Author
vinoy jha
प्रिंट मीडिया से करियर की शुरुआत करने के बाद पिछले 5 वर्षों से News18Hindi में बतौर सीनियर कॉपी एडिटर कार्यरत हैं. लगभग 2 वर्षों से बिजनेस न्यूज टीम का हिस्सा हैं. पत्रकारिता में करीब एक दशक का अनुभव रखते हैं. ...और पढ़ें
प्रिंट मीडिया से करियर की शुरुआत करने के बाद पिछले 5 वर्षों से News18Hindi में बतौर सीनियर कॉपी एडिटर कार्यरत हैं. लगभग 2 वर्षों से बिजनेस न्यूज टीम का हिस्सा हैं. पत्रकारिता में करीब एक दशक का अनुभव रखते हैं. ... और पढ़ें
न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
और पढ़ें