Property : दिल्ली-एनसीआर में सबसे ज्यादा कहां महंगी हुई प्रॉपर्टी, किस शहर में 4 साल के भीतर दोगुने हो गए दाम
Written by:
Last Updated:
Property Market : देश में प्रॉपर्टी मार्केट के रेट लगातार बढ़ते ही जा रहे हैं. खासकर कोरोनाकाल के बाद तो इसमें जबरदस्त उछाल आया है. साल 2020 के बाद से गुरुग्राम और बैंगलोर में प्रॉपर्टी के रेट में खास उछाल दिख रहा है.

नई दिल्ली. साल 2020 की कोरोना महामारी के बाद से देश में प्रॉपर्टी बाजार में गजब का उछाल आया है. आलम ये है कि देश के एक शहर में तो 4 साल के भीतर ही प्रॉपर्टी के दाम दोगुने हो चुके हैं. वहीं, दिल्ली-एनसीआर की बात करें तो हाल में बने एक एक्सप्रेसवे की वजह से एक खास क्षेत्र में प्रॉपर्टी की कीमत करीब 79 फीसदी बढ़ गई है. देश के बाकी शहरों का हाल भी इससे ज्यादा अलग नहीं है, क्योंकि हर जगह प्रॉपर्टी की कीमतों में ताबड़तोड़ उछाल आ रहा है.
रियल एस्टेट सलाहकार एनारॉक ने पिछले पांच वर्षों में अधिकतम नई पेशकश के आधार पर सात प्रमुख शहरों के शीर्ष तीन सूक्ष्म बाजारों में मूल्य रुझानों का विश्लेषण किया है. इसमें बताया है कि बैंगलोर शहर में घरों की कीमतें 2020 के बाद से सबसे अधिक 90 प्रतिशत बढ़ी हैं, जबकि दिल्ली-एनसीआर में द्वारका एक्सप्रेसवे 79 प्रतिशत मूल्यवृद्धि के साथ चौथे स्थान पर है. बैंगलोर में साल 2019 के अंत और इस साल जून के बीच 90 प्रतिशत की सर्वाधिक मूल्यवृद्धि दर्ज की गई.
ये भी पढ़ें – घटेगा इंश्योरेंस का प्रीमियम, आएगी कम कीमत वाली पॉलिसी, सबको मिलेगी बीमा सुरक्षा, जानिए क्या है प्लान
बैंगलोर में कितनी पहुंच गई कीमत
एनारॉक के चेयरमैन अनुज पुरी ने कहा, बैंगलोर में औसत आवासीय कीमतें 2019 में 4,300 रुपये प्रति वर्ग फुट से बढ़कर 2024 की पहली छमाही में 8,151 रुपये प्रति वर्ग फुट हो गईं. हैदराबाद का कोकापेट 89 प्रतिशत मूल्यवृद्धि के साथ दूसरे स्थान पर है. वहां कीमतें 2019 में 4,750 रुपये प्रति वर्ग फुट से बढ़कर 2024 की पहली छमाही में 9,000 रुपये प्रति वर्ग फुट हो गईं.
एनारॉक के चेयरमैन अनुज पुरी ने कहा, बैंगलोर में औसत आवासीय कीमतें 2019 में 4,300 रुपये प्रति वर्ग फुट से बढ़कर 2024 की पहली छमाही में 8,151 रुपये प्रति वर्ग फुट हो गईं. हैदराबाद का कोकापेट 89 प्रतिशत मूल्यवृद्धि के साथ दूसरे स्थान पर है. वहां कीमतें 2019 में 4,750 रुपये प्रति वर्ग फुट से बढ़कर 2024 की पहली छमाही में 9,000 रुपये प्रति वर्ग फुट हो गईं.
तीसरे पायदान पर फिर बैंगलोर
इस अवधि में आवासीय कीमतों में 80 प्रतिशत की वृद्धि के साथ बैंगलोर का व्हाइटफील्ड तीसरे स्थान पर है. यहां औसत कीमतें 2019 में 4,765 रुपये प्रति वर्ग फुट से बढ़कर 2024 की पहली छमाही में 8,600 रुपये प्रति वर्ग फुट हो गई है. एनसीआर का द्वारका एक्सप्रेसवे 79 प्रतिशत मूल्यवृद्धि के साथ चौथे स्थान पर है. यहां औसत कीमतें 2019 के 5,359 रुपये प्रति वर्ग फुट से बढ़कर 2024 की पहली छमाही में 9,600 रुपये प्रति वर्ग फुट हो गईं.
इस अवधि में आवासीय कीमतों में 80 प्रतिशत की वृद्धि के साथ बैंगलोर का व्हाइटफील्ड तीसरे स्थान पर है. यहां औसत कीमतें 2019 में 4,765 रुपये प्रति वर्ग फुट से बढ़कर 2024 की पहली छमाही में 8,600 रुपये प्रति वर्ग फुट हो गई है. एनसीआर का द्वारका एक्सप्रेसवे 79 प्रतिशत मूल्यवृद्धि के साथ चौथे स्थान पर है. यहां औसत कीमतें 2019 के 5,359 रुपये प्रति वर्ग फुट से बढ़कर 2024 की पहली छमाही में 9,600 रुपये प्रति वर्ग फुट हो गईं.
बेहतर इन्फ्रा ने बढ़ाई कीमत
बैंगलोर आवासीय बाजार पर रियल एस्टेट निर्माण एंव विकास कंपनी बीसीडी ग्रुप के चेयरमैन एवं प्रबंध निदेशक अंगद बेदी ने कहा कि उत्तरी बैंगलोर, व्हाइटफील्ड और सरजापुर रोड में आवासीय रियल एस्टेट में पर्याप्त मूल्यवृद्धि की वजह इन सूक्ष्म बाजारों में तेजी से बुनियादी ढांचे का विकास है. क्रिसुमी कॉरपोरेशन के प्रबंध निदेशक मोहित जैन ने कहा कि गुरुग्राम में विशेष रूप से द्वारका एक्सप्रेसवे के आसपास आवासीय संपत्तियों के दाम में वृद्धि का श्रेय मुख्य रूप से आसपास के क्षेत्र में तेजी से हो रहे बुनियादी ढांचे के विकास को दिया जाता है. क्रिसुमी कॉरपोरेशन द्वारका एक्सप्रेसवे पर एक बड़ी टाउनशिप विकसित कर रही है.
बैंगलोर आवासीय बाजार पर रियल एस्टेट निर्माण एंव विकास कंपनी बीसीडी ग्रुप के चेयरमैन एवं प्रबंध निदेशक अंगद बेदी ने कहा कि उत्तरी बैंगलोर, व्हाइटफील्ड और सरजापुर रोड में आवासीय रियल एस्टेट में पर्याप्त मूल्यवृद्धि की वजह इन सूक्ष्म बाजारों में तेजी से बुनियादी ढांचे का विकास है. क्रिसुमी कॉरपोरेशन के प्रबंध निदेशक मोहित जैन ने कहा कि गुरुग्राम में विशेष रूप से द्वारका एक्सप्रेसवे के आसपास आवासीय संपत्तियों के दाम में वृद्धि का श्रेय मुख्य रूप से आसपास के क्षेत्र में तेजी से हो रहे बुनियादी ढांचे के विकास को दिया जाता है. क्रिसुमी कॉरपोरेशन द्वारका एक्सप्रेसवे पर एक बड़ी टाउनशिप विकसित कर रही है.
About the Author
Pramod Kumar Tiwari
प्रमोद कुमार तिवारी को शेयर बाजार, इन्वेस्टमेंट टिप्स, टैक्स और पर्सनल फाइनेंस कवर करना पसंद है. जटिल विषयों को बड़ी सहजता से समझाते हैं. अखबारों में पर्सनल फाइनेंस पर दर्जनों कॉलम भी लिख चुके हैं. पत्रकारि...और पढ़ें
प्रमोद कुमार तिवारी को शेयर बाजार, इन्वेस्टमेंट टिप्स, टैक्स और पर्सनल फाइनेंस कवर करना पसंद है. जटिल विषयों को बड़ी सहजता से समझाते हैं. अखबारों में पर्सनल फाइनेंस पर दर्जनों कॉलम भी लिख चुके हैं. पत्रकारि... और पढ़ें
न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
और पढ़ें