Advertisement

Indian Railways: हैदराबाद का सफर होगा और आसान, रेलवे ने इस वीकली स्‍पेशल ट्रेन के बढ़ाए फेरे, जानें सबकुछ

Reported by:
Edited by:
Last Updated:

Indian Railways: उत्‍तर पश्‍च‍िम रेलवे की ओर से हैदराबाद-जयपुर-हैदराबाद साप्ताहिक स्पेशल रेलसेवा की संचालन अवधि में 05 ट्रिप का विस्तार क‍िया जा रहा है. यह रेलसेवा मार्ग में सिकन्दराबाद, कामारेड्डी, निजामाबाद, मुदखेड, नान्देड, पूर्ना, बसमत, हिंगोली, वाशिम, अकोला, मलकापुर, खंडवा, ईटारसी, भोपाल, उज्जैन, रतलाम, मन्दसौर, नीमच, चित्तोडगढ, भीलवाडा, विजयनगर, अजमेर व फुलेरा स्टेशनों पर ठहराव करेगी.

हैदराबाद का सफर होगा और आसान, रेलवे ने इस वीकली स्‍पेशल ट्रेन के बढ़ाए फेरेउत्‍तर पश्‍च‍िम रेलवे की ओर से हैदराबाद-जयपुर-हैदराबाद साप्ताहिक स्पेशल रेलसेवा की संचालन अवधि में 05 ट्रिप का विस्तार क‍िया जा रहा है. (File Photo)
नई द‍िल्‍ली. रेलयात्र‍ियों की सुव‍िधा के मद्देनजर हैदराबाद और जयपुर के बीच वीकली स्‍पेशल ट्रेन का संचालन करने का न‍िर्णय ल‍िया है. उत्‍तर पश्‍च‍िम रेलवे (North Western Railway) की ओर से हैदराबाद-जयपुर-हैदराबाद (Hyderabad-Jaipur-Hyderabad) साप्ताहिक स्पेशल रेलसेवा की संचालन अवधि में 05 ट्रिप का विस्तार क‍िया जा रहा है.

हैदराबाद-जयपुर-हैदराबाद के बीच संचाल‍ित इस ट्रेन के 5 फेरों के बढ़ने से यात्र‍ियों का राजस्‍थान, मध्‍यप्रदेश, महाराष्‍ट्र और आंध्र प्रदेश राज्‍यों के खास शहरों के लिए रेल आवागमन और सुगम हो सकेगा.
उत्तर पश्चिम रेलवे के प्रवक्‍ता कैप्टन शशि किरण के अनुसार रेलवे द्वारा यात्रियों की सुविधा हेतु हैदराबाद-जयपुर-हैदराबाद साप्ताहिक स्पेशल रेलसेवा की संचालन अवधि में 05 फरों का विस्तार किया जा रहा है.

ट्रेन संख्या 07115/07116, हैदराबाद-जयपुर-हैदराबाद साप्ताहिक स्पेशल रेल सेवा की संचालन अवधि में हैदराबाद से दिनांक 02 स‍ितंबर से 30 स‍ितंबर 2022 तक (05 ट्रिप) एवं जयपुर से दिनांक 04 सि‍तंबर से 02 अक्‍टूबर 2022 तक (05 ट्रिप) विस्तार किया जा रहा है. इस रेलसेवा के संचालन समय एवं ठहराव में क‍िसी प्रकार का कोई बदलाव नहीं क‍िया जा रहा है. यह सभी पूर्ववत् की भांत‍ि यथावत रहेंगे.

यह रेलसेवा मार्ग में सिकन्दराबाद, कामारेड्डी, निजामाबाद, मुदखेड, नान्देड, पूर्ना, बसमत, हिंगोली, वाशिम, अकोला, मलकापुर, खंडवा, ईटारसी, भोपाल, उज्जैन, रतलाम, मन्दसौर, नीमच, चित्तोडगढ, भीलवाडा, विजयनगर, अजमेर व फुलेरा स्टेशनों पर ठहराव करेगी.

About the Author

Sandeep Kumarअसिस्टेंट एडिटर
करीब एक दशक से ज्‍यादा वक्‍त से पत्रकारिता में सक्रिय. भारतीय रेलवे, पॉलिटिकल एंड गवर्नमेंट अफेयर्स, विधि मामलों पर सक्रिय रूप से रिपोर्टिंग की. सामाजिक सरोकार के मुद्दों से जुड़ी पत्रकारिता में विशेष रुचि. महा...और पढ़ें
करीब एक दशक से ज्‍यादा वक्‍त से पत्रकारिता में सक्रिय. भारतीय रेलवे, पॉलिटिकल एंड गवर्नमेंट अफेयर्स, विधि मामलों पर सक्रिय रूप से रिपोर्टिंग की. सामाजिक सरोकार के मुद्दों से जुड़ी पत्रकारिता में विशेष रुचि. महा... और पढ़ें
न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
homebusiness
हैदराबाद का सफर होगा और आसान, रेलवे ने इस वीकली स्‍पेशल ट्रेन के बढ़ाए फेरे
और पढ़ें