IRCTC ओडिशा टूर पैकेज बजट: 3 रातें, 4 दिन, 31,500 रुपये
Written by:
Agency:News18Hindi
Last Updated:
IRCTC Tour Package: जनवरी में कई लोग अपने परिवार के साथ घूमने का प्लान बनाते हैं. ऐसे में आप पुरी, भुवनेश्वर, कोणार्क और चिल्का सस्ते में घूमने के लिए आईआरसीटीसी का टूर पैकेज बुक कर सकते हैं.

IRCTC Tour Package: नए साल के लिए भारतीय रेलवे की सहायक कंपनी इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉरपोरेशन यानी आईआरसीटीसी कई टूर पैकेज की पेशकश कर रही है. ज्यादातर लोग नए साल की छुट्टियों में ही घूमने का प्लान करते हैं, ऐसे में आईआरसीटीसी आपको ओडिशा की सैर कराने के लिए बजट फ्रेंडली पैकेज दे रहा है. इस टूर पेकेज के तहत सैलानी भुवनेश्वर, चिल्का, कोणार्क और पुरी की सैर कर पाएंगे.
आईआरसीटीसी ने ऐतिहासिक महत्व के महत्वपूर्ण मंदिरों और पर्यटन स्थलों को कवर करते हुए 3 रातों और 4 दिनों के लिए ओडिशा का पैकेज लॉन्च किया है. इस टूर पैकेज के जरिए पुरी में विश्व प्रसिद्ध भगवान जगन्नाथ मंदिर और कोणार्क में विश्व प्रसिद्ध सूर्य मंदिर के दर्शन कर सकते हैं. इस एयर टूर पैकेज की शुरुआत दिल्ली से होगी. यात्रा में खाने, पीने और ठहरने की चिंता आपको नहीं करनी है.
Don’t miss out on the spiritual solace and rich history that Odisha has in store for you! Visit Puri, Chillika, Konark and Bhubaneswar on this 3N/4D flight tour package and allow yourself to immerse in a blissful travel experience. The package price starts from Rs. 31,500/-pp*.… pic.twitter.com/f3vNPQxqyM— IRCTC (@IRCTCofficial) December 26, 2024
टूर पैकेज की खास बातें
पैकेज का नाम- Divine Puri Tour Package (NDA15)
डेस्टिनेशन कवर- भुवनेश्वर, चिल्का, कोणार्क और पुरी
कितने दिन का होगा टूर- 3 रात और 4 दिन
रवाना होने की तारीख- 18 जनवरी, 2025
मील प्लान- ब्रेकफास्ट और डिनर
क्लास- कंफर्ट
सीटों की संख्या- 30
पैकेज का खर्च
टूर पैकेज के लिए ऑक्यूपेंसी के हिसाब से टैरिफ अलग-अलग होगा. पैकेज की शुरुआत 31,500 रुपये प्रति व्यक्ति से होगी. ट्रिपल ऑक्यूपेंसी के लिए आपको प्रति व्यक्ति 31,500 रुपये चुकाने होंगे जबकि डबल ऑक्यूपेंसी के लिए प्रति व्यक्ति 34,200 रुपये खर्च करने होंगे. अगर आप अकेले यात्रा करते हैं तो 44,600 रुपये खर्च होंगे. वहीं, कोई 5 से 11 साल का बच्चा जाता है और आप उसके लिए बेड लेते हैं तो आपका खर्च 25,000 रुपये आएगा. अगर 5 से 11 साल के बच्चे के लिए बेड नहीं लेते हैं तो आपका खर्च 24,900 खर्च आएगा. इसी तरह 2 से 4 साल के बच्चे के लिए बेड नहीं लेते हैं तो आपका खर्च 20,800 खर्च आएगा.
टूर पैकेज के लिए ऑक्यूपेंसी के हिसाब से टैरिफ अलग-अलग होगा. पैकेज की शुरुआत 31,500 रुपये प्रति व्यक्ति से होगी. ट्रिपल ऑक्यूपेंसी के लिए आपको प्रति व्यक्ति 31,500 रुपये चुकाने होंगे जबकि डबल ऑक्यूपेंसी के लिए प्रति व्यक्ति 34,200 रुपये खर्च करने होंगे. अगर आप अकेले यात्रा करते हैं तो 44,600 रुपये खर्च होंगे. वहीं, कोई 5 से 11 साल का बच्चा जाता है और आप उसके लिए बेड लेते हैं तो आपका खर्च 25,000 रुपये आएगा. अगर 5 से 11 साल के बच्चे के लिए बेड नहीं लेते हैं तो आपका खर्च 24,900 खर्च आएगा. इसी तरह 2 से 4 साल के बच्चे के लिए बेड नहीं लेते हैं तो आपका खर्च 20,800 खर्च आएगा.
About the Author
vinoy jha
प्रिंट मीडिया से करियर की शुरुआत करने के बाद पिछले 5 वर्षों से News18Hindi में बतौर सीनियर कॉपी एडिटर कार्यरत हैं. लगभग 2 वर्षों से बिजनेस न्यूज टीम का हिस्सा हैं. पत्रकारिता में करीब एक दशक का अनुभव रखते हैं. ...और पढ़ें
प्रिंट मीडिया से करियर की शुरुआत करने के बाद पिछले 5 वर्षों से News18Hindi में बतौर सीनियर कॉपी एडिटर कार्यरत हैं. लगभग 2 वर्षों से बिजनेस न्यूज टीम का हिस्सा हैं. पत्रकारिता में करीब एक दशक का अनुभव रखते हैं. ... और पढ़ें
न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
और पढ़ें