Indian Railways: यात्रीगण ध्यान दें, माता वैष्णो देवी की यात्रा पर जाने वालों के लिए इस स्टेशन पर रूकेगी जम्मू मेल, जानें सबकुछ
Last Updated:
Indian Railways: उत्तर रेलवे की ओर से दो जोड़ी ट्रेनों को राजस्थान के कपासन रेलवे स्टेशन और जम्मू-कश्मीर के मनवाल रेलवे स्टेशन पर अस्थाई ठहराव देने का निर्णय लिया है. इन स्टेशनों पर ठहराव देने की मांग लंबे समय से की जा रही थी. ट्रेन संख्या 19615/19616 उदयपुर सिटी-कामाख्या कविगुरू एक्सप्रेस और 14033/14034 दिल्ली जं.- श्रीमाता वैष्णो देवी कटरा जम्मू मेल एक्सप्रेस को इन स्टेशनों पर ठहराव मिलने से यात्रियों को बड़ी सुविधा मिल सकेगी.

नई दिल्ली. रेलयात्रियों की सुविधा के लिए उत्तर रेलवे (Northern Railway) की ओर से दो जोड़ी ट्रेनों को राजस्थान के कपासन रेलवे स्टेशन (Kapasan Railway Station) और जम्मू-कश्मीर के मनवाल रेलवे स्टेशन (Manwal Railway Station) पर अस्थाई ठहराव देने का निर्णय लिया है.
इन स्टेशनों पर ठहराव देने की मांग लंबे समय से की जा रही थी. ट्रेन संख्या 19615/19616 उदयपुर सिटी-कामाख्या कविगुरू एक्सप्रेस और 14033/14034 दिल्ली जं.- श्रीमाता वैष्णो देवी कटरा जम्मू मेल एक्सप्रेस (Shrimata Vaishno Devi Katra Jammu Mail Express) को इन स्टेशनों पर ठहराव मिलने से यात्रियों को बड़ी सुविधा मिल सकेगी.
Indian Railways: रेलवे ने अयोध्या के लिए चलाई अनरिजर्व स्पेशल ट्रेनें, इन खास शहरों के यात्रियों को मिलेगा बड़ा फायदा
उत्तर रेलवे के मुताबिक उधमपुर और मनवाल से प्रतिदिन जम्मू, सांबा और कठुआ आने-जाने वाले यात्रियों के लिए ट्रेन का अस्थाई ठहराव काफी सुविधा प्रदान करने वाला होगा. रेलवे ने मेल एक्सप्रेस 14033/14034 का मनवाल रेलवे स्टेशन पर दो मिनट का ठहराव मंजूर किया है. इससे यात्रियों के साथ जम्मू में पढ़ाई के लिए आने वाले छात्रों का भी फायदा मिल सकेगा जोकि स्कूल, कॉलेज ट्रेन का सफर करना चाहते हैं.
अधिकारियों के मुताबिक आज बृहस्पतिवार 01 सितंबर से यात्रा प्रारम्भ करने वाली 19616 कामाख्या-उदयपुर सिटी कवि गुरू एक्सप्रेस रात्रि 10.35 बजे जबकि वापसी दिशा में दिनांक 05.09.2022 से यात्रा प्रारम्भ करने वाली 19615 उदयपुर सिटी-कामाख्या कवि गुरू एक्सप्रेस सांय 05.09 बजे कपासन स्टेशन पर ठहरेगी. दोनों दिशाओं में यह ठहराव दो-दो मिनट के लिए दिनांक 03.09.2022 से 06.09.2022 तक प्रदान किया जायेगा.
14033 दिल्ली जं.- श्रीमाता वैष्णो देवी कटरा जम्मू मेल सुबह 07.36 बजे जबकि रेलगाड़ी संख्या 14034 श्रीमाता वैष्णो देवी कटरा-दिल्ली जं. जम्मू मेल दोपहर 02.59 बजे मनवाल स्टेशन पर ठहरेगी. दोनों दिशाओं में यह ठहराव दिनांक 31.08.2022 से 06.09.2022 तक दो मिनट की अवधि के लिए प्रदान किया जायेगा.
About the Author
Sandeep Kumarअसिस्टेंट एडिटर
करीब एक दशक से ज्यादा वक्त से पत्रकारिता में सक्रिय. भारतीय रेलवे, पॉलिटिकल एंड गवर्नमेंट अफेयर्स, विधि मामलों पर सक्रिय रूप से रिपोर्टिंग की. सामाजिक सरोकार के मुद्दों से जुड़ी पत्रकारिता में विशेष रुचि. महा...और पढ़ें
करीब एक दशक से ज्यादा वक्त से पत्रकारिता में सक्रिय. भारतीय रेलवे, पॉलिटिकल एंड गवर्नमेंट अफेयर्स, विधि मामलों पर सक्रिय रूप से रिपोर्टिंग की. सामाजिक सरोकार के मुद्दों से जुड़ी पत्रकारिता में विशेष रुचि. महा... और पढ़ें
न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
और पढ़ें