'बदनाम' अरबपति ने लिया एक फैसला और एक ही दिन में 18 प्रतिशत उछल गया शेयर
Written by:
Last Updated:
Raymond Share Price: टेक्सटाइल कंपनी रेमंड के शेयर आज यानी 5 जुलाई को उड़ान भर रहे हैं. कंपनी द्वारा डिमर्जर प्लान को मंजूरी देने के बाद रेमंड शेयर को लेकर निवेशकों का जोश हाई है.

नई दिल्ली. कपड़ा कारोबार की दिग्गज कंपनी रेमंड लिमिटेड के शेयरों में आज तुफानी तेजी आई है. इंट्राडे में आज कंपनी के शेयर में 18 फीसदी तक का उछाल आया. खास बात यह है आज निफ्टी 50 और सेंसेक्स, दोनों ही लाल निशान में कारोबार कर रहे हैं. दरअसल, रेमंड के शेयरों में तेजी कंपनी के बोर्ड द्वारा कंपनी के रियल एस्टेट बिजनेस ‘रेमंड रियल्टी’ के डीमर्जर को मंजूरी देने की खबर आने के बाद आई है. रेमंड समूह के मालिक गौतम सिंघानियां पहले अपने पिता विजयपत सिंघानियां को घर से निकालने पर काफी बदनाम हुए. अब उन्होंने अपनी पत्नी नवाज से अलग होने का फैसला किया है. दोनों में संपत्ति बंटवारे को लेकर विवाद चल रहा है.
रेमंड लिमिटेड शेयरधारकों के लिए मूल्य बढ़ाने और भारतीय संपत्ति बाजार में वृद्धि की संभावनाओं का फायदा उठाने के लिए अपने रियल एस्टेट कारोबार को अलग कर रही है. कंपनी की ओर से डीमर्जर प्लान के बाद आज स्टॉक में जबरदस्त हलचल है. एनएसई पर रेमंड स्टॉक आज 3,040 रुपये पर खुला था और इंट्राडे में 18 फीसदी की तेजी के साथ 3484 रुपये के नए 52-वीक हाई लेवल पर पहुंच गया. समाचार लिखे जाने तक एनएसई पर रेमंड शेयर 11.39 फीसदी की तेजी के साथ 3,275 रुपये पर कारोबार कर रहा था.
ये भी पढ़ें- सिंगापुर का बिल्डर बनाएगा लग्जरी मकान! द्वारका एक्सप्रेसवे के पास खरीदी 400 करोड़ की जमीन, कितनी रहेगी कीमत?
अलग एंटिटी होगी रेमंड रियल्टी
कंपनी ने शेयर बाजार को बताया कि उसके निदेशक मंडल ने रेमंड लिमिटेड और रेमंड रियल्टी लिमिटेड और उनके संबंधित शेयरधारकों की व्यवस्था की योजना को मंजूरी दे दी है. रेमंड लिमिटेड के प्रत्येक शेयरधारक को रेमंड लिमिटेड में प्रत्येक एक शेयर के बदले रेमंड रियल्टी का एक शेयर मिलेगा. डीमर्जर पूरा होने पर रेमंड रियलिटी एक अलग एंटिटी के रूप में काम करेगी. कंपनी को बीएसई और एनएसई पर सूचीबद्ध कराया जाएगा.
कंपनी ने शेयर बाजार को बताया कि उसके निदेशक मंडल ने रेमंड लिमिटेड और रेमंड रियल्टी लिमिटेड और उनके संबंधित शेयरधारकों की व्यवस्था की योजना को मंजूरी दे दी है. रेमंड लिमिटेड के प्रत्येक शेयरधारक को रेमंड लिमिटेड में प्रत्येक एक शेयर के बदले रेमंड रियल्टी का एक शेयर मिलेगा. डीमर्जर पूरा होने पर रेमंड रियलिटी एक अलग एंटिटी के रूप में काम करेगी. कंपनी को बीएसई और एनएसई पर सूचीबद्ध कराया जाएगा.
पिछले साल लाइफस्टाइल बिजनेस को किया था डीमर्ज
पिछले साल रेमंड ने अपने लाइफस्टाइल बिजनेस को रेमंड कंज्यूमर केयर के रूप में डीमर्ज किया था. यह कंपनी की कर्जमुक्त बनने की एक कोशिश थी. लाइफस्टाइल बिजनेस में मैन्युफैक्चरिंग प्लांट्स के साथ सूटिंग बिजनेस, B2C शर्टिंग, ब्रांडेड अपैरल और गारमेंटिंमेंटिंग बिजनेस व B2B शर्टिंग के साथ सब्सिडियरी शामिल हैं.
पिछले साल रेमंड ने अपने लाइफस्टाइल बिजनेस को रेमंड कंज्यूमर केयर के रूप में डीमर्ज किया था. यह कंपनी की कर्जमुक्त बनने की एक कोशिश थी. लाइफस्टाइल बिजनेस में मैन्युफैक्चरिंग प्लांट्स के साथ सूटिंग बिजनेस, B2C शर्टिंग, ब्रांडेड अपैरल और गारमेंटिंमेंटिंग बिजनेस व B2B शर्टिंग के साथ सब्सिडियरी शामिल हैं.
ठाणे में चल रही है एक परियोजना
रेमंड रियल्टी के पास ठाणे में 100 एकड़ जमीन है. इस 100 में से 40 एकड़ जमीन पर डेवलपमेंट चल रहा है. अनुमान है कि कुल 100 एकड़ से कंपनी को 25,000 करोड़ रुपये की आय होगी. कंपनी मुंबई में 7,000 करोड़ के एक प्रोजेक्ट के लिए भी प्रयासरत है.
रेमंड रियल्टी के पास ठाणे में 100 एकड़ जमीन है. इस 100 में से 40 एकड़ जमीन पर डेवलपमेंट चल रहा है. अनुमान है कि कुल 100 एकड़ से कंपनी को 25,000 करोड़ रुपये की आय होगी. कंपनी मुंबई में 7,000 करोड़ के एक प्रोजेक्ट के लिए भी प्रयासरत है.
न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
और पढ़ें