SBI ने रिवार्ड का लालच देकर बेच दिए लाखों कार्ड, अब पलट दिए जज्बात! यूं बंद कराएं अपना क्रेडिट कार्ड
Written by:
Last Updated:
SBI Credit Cards News- क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल खूब होता है. इसकी मदद से आप सामान खरीद सकते हैं और नकदी भी निकाल सकते हैं. खरीदारी पर रिवॉर्ड पॉइंट भी मिलते हैं.

नई दिल्ली. अगर आप एसबीआई का क्रेडिट कार्ड (SBI Card) का इस्तेमाल करते हैं तो यह खबर आपके काम की है. दरअसल, एसबीआई ने आज से 22 क्रेडिट कार्ड पर रिवॉर्ड पॉइंट देना बंद कर दिया है. रिवॉर्ड पॉइंट सरकारी ट्रांजेक्शन पर नहीं मिलेगा. इससे पहले 1 जुलाई को भी एसबीआई के कुछ कार्ड्स पर रिवॉर्ड पॉइंट मिलने बंद हो गए थे. एसबीआई के इस फैसले से लाखों कार्डधारकों को झटका लगेगा जो शॉपिंग के लिए एसबीआई कार्ड का इस्तेमाल करते हैं. रिवॉर्ड पॉइंट्स से कुछ लोग अच्छी-खासी बचत कर लेते हैं.
रिवॉर्ड पॉइंट बैंकों द्वारा क्रेडिट कार्डधारकों को क्रेडिट कार्ड के इस्तेमाल पर इनाम के रूप में दिया जाने वाला एक लाभ होता है. क्रेडिट कार्ड पर खर्च पाए गए रिवॉर्ड पॉइंट्स का इस्तेमाल एक निश्चित मात्रा के बाद उपहार वाउचर, शॉपिंग करने और टिकट आदि खरीदने में कर सकते हैं.
ये भी पढ़ें- SBI ने महंगा किया कर्ज, 30 लाख का होम लोन 20 साल में चुका रहे तो कितनी बढ़ेगी EMI, देखें कैलकुलेशन
इन कार्ड्स पर नहीं मिलेंगे रिवॉर्ड पॉइंट
आज यानी 15 जुलाई 2024 से सरकारी लेन-देन पर जिन कार्ड्स पर रिवार्ड पॉइंट नहीं मिलेंगे उनके नाम आप नीचे पढ़ सकते हैं.
आज यानी 15 जुलाई 2024 से सरकारी लेन-देन पर जिन कार्ड्स पर रिवार्ड पॉइंट नहीं मिलेंगे उनके नाम आप नीचे पढ़ सकते हैं.
- एयर इंडिया एसबीआई प्लेटिनम कार्ड
- एयर इंडिया एसबीआई सिग्नेचर कार्ड
- सेंट्रल एसबीआई सेलेक्ट+ कार्ड
- चेन्नई मेट्रो एसबीआई कार्ड
- क्लब विस्तारा एसबीआई कार्ड
- क्लब विस्तारा एसबीआई कार्ड प्राइम
- दिल्ली मेट्रो एसबीआई कार्ड
- एतिहाद गेस्ट एसबीआई कार्ड
- एतिहाद गेस्ट एसबीआई प्रीमियर कार्ड
- फैबइंडिया एसबीआई कार्ड
- फैबइंडिया एसबीआई कार्ड सेलेक्ट
- आईआरसीटीसी एसबीआई कार्ड
- आईआरसीटीसी एसबीआई कार्ड प्रीमियर
- मुंबई मेट्रो एसबीआई कार्ड
- नेचर बास्केट एसबीआई कार्ड
- नेचर बास्केट एसबीआई कार्ड एलीट
- ओला मनी एसबीआई कार्ड
- पेटीएम एसबीआई कार्ड
- पेटीएम एसबीआई कार्ड सेलेक्ट
- रिलायंस एसबीआई कार्ड
- रिलायंस एसबीआई कार्ड प्राइम
- यात्रा एसबीआई कार्ड
ऐसे कराएं एसबीआई कार्ड बंद
एसबीआई क्रेडिट कार्ड आप ऑनलाइन और ऑफलाइन, दोनों तरीकों से बंद करा सकते हैं. ऑनलाइन कार्ड बंद कराने के लिए एसबीआई के क्रेडिट कार्ड पोर्टल पर लॉग इन करें और ‘ कार्ड क्लोजर रिक्वेस्ट ‘ पर क्लिक करें. क्रेडिट कार्ड बंद करने का अनुरोध लिखकर एक आधिकारिक ईमेल भेजें .एक बार ऐसा हो जाने पर, आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर एक यूनिक इंटरेक्शन नंबर भेजा जाएगा. इस नंबर का इस्तेमाल कर आप पोर्टल पर क्रेडिट कार्ड बंद कर सकते हैं.
एसबीआई क्रेडिट कार्ड आप ऑनलाइन और ऑफलाइन, दोनों तरीकों से बंद करा सकते हैं. ऑनलाइन कार्ड बंद कराने के लिए एसबीआई के क्रेडिट कार्ड पोर्टल पर लॉग इन करें और ‘ कार्ड क्लोजर रिक्वेस्ट ‘ पर क्लिक करें. क्रेडिट कार्ड बंद करने का अनुरोध लिखकर एक आधिकारिक ईमेल भेजें .एक बार ऐसा हो जाने पर, आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर एक यूनिक इंटरेक्शन नंबर भेजा जाएगा. इस नंबर का इस्तेमाल कर आप पोर्टल पर क्रेडिट कार्ड बंद कर सकते हैं.
नज़दीकी SBI शाखा में जाकर भी आप क्रेडिट कार्ड बंद करावा सकते हैं. इसके लिए आपको एक फार्म भरना होगा. फार्म में आपको कार्ड का पूरा विवरण और अपनी पहचान के प्रुफ देना होगा. आप एसबीआई के कस्टमर केयर टोल-फ्री नंबर – 1800-180-1290 पर कॉल करके भी क्रेडिट कार्ड बंद करवा सकते हैं. कस्टमर केयर प्रतिनिधि को आपको कार्ड से जुड़ी सभी जानकारी और कुछ ज़रूरी व्यक्तिगत विवरण देने होंगे.
न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
और पढ़ें