ट्रैवल और टूरिज्म इंडस्ट्री में जोरदार ग्रोथ की उम्मीद, इन 7 स्टॉक में हो सकती बंपर कमाई
Agency:News18Hindi
Last Updated:
ट्रैवलिंग इंडस्ट्री से जुडे शेयर जैसे IRCTC,Indiogo के शेयर प्राइस में इजाफा हो सकता है. इसके साथ ही लेजर बिजनेस से जुड़े शेयरों में तेजी देखने को मिल सकती है. जानकारों का कहना है कि महिंद्रा हॉलीडेज, इंडियन होटल्सस, लेमन ट्री और EIH जैसे शेयर के वैल्यूएशन में सुधार देखने को मिल सकता है.
Coronavirus Effect On Tourism Sector: क्रिसिल की एक रिपोर्ट के मुताबिक टूर और ट्रैवल सेक्टर का रेवेन्यू करीब 11 हजार करोड़ रुपए का है. नई दिल्ली. भारत हमेशा से अपनी समृद्ध परंपरा और प्राचीन संस्कृति की वजह से प्रसिद्ध रहा है. भारत के गौरवशाली इतिहास से संबंधित तमाम स्मारकों को देखने के लिए दुनिया भर के लोग आते हैं. इसकी भौगोलिक विविधता भी पर्यटन के लिहाज से इस देश को आकर्षक बनाती है. कोरोना के चलते देश में टूरिज्म और हॉस्पिटैलिटी सेक्टर को भारी मार पड़ी है. Federation of Associations in Indian Tourism & Hospitality (FAITH) ने कहा है कि वित्त वर्ष 2020-21 इस इंडस्ट्री के लिए सबसे खराब सालों में रहा है. हालांकि अब कोरोना के दूसरी लहर के थमने के साथ ही टूरिज्म इंडस्ट्री में सुधार की उम्मीद जगने लगी है.
यहां से अब हमें टूरिज्म से जुडे हॉस्पिटैलिटी, लेज़र और ट्रैवेल जैसी गतिविधियों में तेजी देखने को मिल सकती है. अब लोगों में उम्मीद है कि वैक्सीनेशन की प्रक्रिया में तेजी आने के साथ ही लोग घूमने निकलेंगे और रिवेंज टूरिज्म जैसी स्थिति भी देखने को मिल सकती है. इस स्थिति में ट्रैवलिंग इंडस्ट्री से जुडे शेयर जैसे IRCTC,Indiogo के शेयर प्राइस में इजाफा हो सकता है. इसके साथ ही लेजर बिजनेस से जुड़े शेयरों में तेजी देखने को मिल सकती है. जानकारों का कहना है कि महिंद्रा हॉलीडेज, इंडियन होटल्सस, लेमन ट्री और EIH जैसे शेयर के वैल्यूएशन में सुधार देखने को मिल सकता है.
यहां से अब हमें टूरिज्म से जुडे हॉस्पिटैलिटी, लेज़र और ट्रैवेल जैसी गतिविधियों में तेजी देखने को मिल सकती है. अब लोगों में उम्मीद है कि वैक्सीनेशन की प्रक्रिया में तेजी आने के साथ ही लोग घूमने निकलेंगे और रिवेंज टूरिज्म जैसी स्थिति भी देखने को मिल सकती है. इस स्थिति में ट्रैवलिंग इंडस्ट्री से जुडे शेयर जैसे IRCTC,Indiogo के शेयर प्राइस में इजाफा हो सकता है. इसके साथ ही लेजर बिजनेस से जुड़े शेयरों में तेजी देखने को मिल सकती है. जानकारों का कहना है कि महिंद्रा हॉलीडेज, इंडियन होटल्सस, लेमन ट्री और EIH जैसे शेयर के वैल्यूएशन में सुधार देखने को मिल सकता है.
यह भी पढ़ें: Bajaj बनाने जा रही है फ्रीराइड नाम से इलेक्ट्रिक व्हीकल, जानिए कब तक होगा लॉन्च
जानकारों का कहना है कि इन शेयरों का टेक्निकल चार्ट काफी अच्छा नजर आ रहा है. ट्रैवेल टूरिज्म और लेजर गतिविधियों के बढ़ने के साथ ही ट्रैवेल पैकेज उपलब्ध कराने वाली कंपनियों को भी फायदा होता दिखेगा जिसको ध्यान में रखते हुए 59,000 रजिस्टर्ड ट्रैवेल एजेंट्स के नेटवर्क वाली लीडिंग ऑनलाइन ट्रैवेल एजेंसी Easemytrip पर निवेशकों की नजर होनी चाहिए. एनालिस्ट का अनुमान है कि आने वाली तिमाहियों में हमें Easemytrip में जोरदार तेजी देखने को मिल सकती है.
जानकारों का कहना है कि इन शेयरों का टेक्निकल चार्ट काफी अच्छा नजर आ रहा है. ट्रैवेल टूरिज्म और लेजर गतिविधियों के बढ़ने के साथ ही ट्रैवेल पैकेज उपलब्ध कराने वाली कंपनियों को भी फायदा होता दिखेगा जिसको ध्यान में रखते हुए 59,000 रजिस्टर्ड ट्रैवेल एजेंट्स के नेटवर्क वाली लीडिंग ऑनलाइन ट्रैवेल एजेंसी Easemytrip पर निवेशकों की नजर होनी चाहिए. एनालिस्ट का अनुमान है कि आने वाली तिमाहियों में हमें Easemytrip में जोरदार तेजी देखने को मिल सकती है.
न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
और पढ़ें