Advertisement

ग्रोसरी ऑर्डर करने वालों को डिलीवर हो रहे 2000 के नोट, मिलते ही खिल जाते हैं चेहरे, 2 सेंकेड बाद खुशी हो जाती काफूर

Written by:
Last Updated:

स्विगी इन्सटामार्ट ने ग्राहकों को ऑर्डर के साथ 2000 रुपये फर्जी नोट भेजकर चौंका दिया. हालांकि, उन्होंने यह साफ कर दिया कि ये मार्केटिंग स्टंट था और उन्हें इसका देशभर के लोगों से जबरदस्त रिस्पॉन्स मिला है.

ग्रोसरी ऑर्डर करने पर डिलीवर हो रहे 2000 के नोट, पर खुशी की जगह हो रही चिंतायह फेक करेंसी नोट फर्जी सीरीज की प्रमोशन के लिए भेजे गए थे. (news18)
नई दिल्ली. मान लीजिए आपने कोई सामान ऑर्डर किया. ऑर्डर आपके पास डिलीवर होता है और आप पैकेट खोलते हैं तो देखते हैं कि उसमें एक 2000 रुपये का नोट है. जाहिर तौर पर आप पहले उत्साहित होंगे. इस तरह 2000 रुपये का नोट मिलना किसे नहीं पसंद आएगा. लेकिन जैसे ही आप नोट निकालते हैं तो पाते हैं कि यह नकली है. जाहिर है कि अब उत्साह की जगह चिंता का भाव आपके चेहरे पर आ जाएगा क्योंकि फर्जी नोट रखना या बाजार में चलाना अपराध है. ऐसा ही देश के लाखों लोगों के साथ हुआ है. ये कारनामा ग्रोसरी डिलीवरी वेबसाइट स्विगी इन्सटामार्ट (swiggy instamart sends fake notes) ने किया है.

दरअसल, स्विगी ने ऐसा एक वेब सीरीज की प्रमोशन के लिए किया है. अब तक आप समझ ही गए होंगे कि हम किस वेब सीरीज की बात कर रहे हैं. अगर नहीं समझे तो बता दें कि हम अमेजन प्राइम की ‘फर्जी’ (Farzi Web Series) वेबसीरीज की बात कर रहे हैं . स्विगी इन्सटामार्ट ने इसी के प्रमोशन के लिए शाहिद कपूर और विजय सेथुपथी की चेहरे छपे फर्जी नोट लोगों को भेजे हैं. फर्जी में शाहिद कपूर एक एंटी हीरो के किरदार में हैं और दक्षिण भारतीय फिल्मों के सुपरस्टार विजय सेथुपति प्रमुख किरदारों में से एक हैं.
ये भी पढ़ें- दूल्हा बनेगा Physics Wallah, कोचिंग से खड़ी कर दी 8,000 करोड़ की कंपनी, दिलचस्प है संघर्ष और सफलता की कहानी

फर्जी नोट क्यों भेजे गए?
दरअसरल, वेब सीरीज की कहानी काउंटरफिट यानी फर्जी नोटों पर ही आधारित है. इसमें शाहिद कपूर का किरदार फर्जी नोट बनाते हैं और विजय सेथुपति जो कि एक अधिकारी हैं, उन्हें रोकने का प्रयास करता है. फर्जी के इस थीम को ध्यान रखने स्विगी इन्सटामार्ट ने लोगों को जाली नोट भेजे. यह प्राइम वीडियो और स्विगी की कोलेबोरेशन में चलाई गई मार्केटिंग रणनीति थी. इस सीरीज को फैमिली मैन और स्त्री बनाने वाली जोड़ी राज एंड डीके ने ही बनाया है. सीरीज में शाहिद और विजय के अलावा केके मैनन, राशि खन्ना भुवन अरोड़ा भी हैं. इस सीरीज में आपको दिग्गज अभिनेता अमोल पालेकर भी देखने को मिलेंगे.
कंपनी का बयान
स्विगी के मार्केटिंग हेड आशीष लिंगमनेनी ने कहा है कि प्राइम वीडियो के साथ काम करना रोमांच भरा रहा. उन्होंने कहा, “हमने स्विगी इन्सटामार्ट के ऑर्डर्स के साथ फर्जी नोट भेजे हैं ताकि अधिक से अधिक लोगों को शो के बारे में पता चले. इसने हजारों इन्सटामार्ट यूजर्स का ध्यान खींचा और हमें जबरदस्त रिस्पॉन्स मिला है.”

About the Author

Jai Thakur
जय ठाकुर 2018 से खबरों की दुनिया से जुड़े हुए हैं. पिछले 3 महीनों से News18Hindi में सीनियर सब एडिटर के तौर पर कार्यरत हैं और बिजनेस टीम का हिस्सा हैं. बिजनेस, विशेषकर शेयर बाजार से जुड़ी खबरों में रुचि है. इसक...और पढ़ें
जय ठाकुर 2018 से खबरों की दुनिया से जुड़े हुए हैं. पिछले 3 महीनों से News18Hindi में सीनियर सब एडिटर के तौर पर कार्यरत हैं और बिजनेस टीम का हिस्सा हैं. बिजनेस, विशेषकर शेयर बाजार से जुड़ी खबरों में रुचि है. इसक... और पढ़ें
न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
homebusiness
ग्रोसरी ऑर्डर करने पर डिलीवर हो रहे 2000 के नोट, पर खुशी की जगह हो रही चिंता
और पढ़ें