Advertisement

हाइट बढ़ाने के लिए 1 करोड़ रुपये तक खर्च करने तो तैयार गूगल, अमेज़न, मेटा के इंजीनियर!

Last Updated:

Leg-Lengthening Surgery: लास वेगास में 2016 में शुरू हुए इस क्लिनिक पर महामारी के दौरान इस तरह की सर्जरी बढ़ी हैं. लैग लेंथिंग सर्जरी में पैरों की लंबाई को 3 से 6 इंच तक बढ़ाया जा सकता है. इस सर्जरी पर होने वाला खर्च 70 हजार से डेढ़ लाख अमेरिकी डॉलर तक होता है. भारतीय रुपयों के अनुसार यह रकम 60 लाख से लेकर एक करोड़ 20 लाख तक हो सकती है.

पैरों की लंबाई बढ़ाने पर लाखों का खर्च, अमेरिका में बढ़ी इस सर्जरी की मांगलैग-लेंथिंग सर्जरी के जरिए पैरों की लंबाई को 3 से 6 इंच तक बढ़ाया जा सकता है (सांकेतिक तस्वीर)
न्यूयॉर्क: दुनिया की दिग्गज आईटी फर्म गूगल, अमेजॉन, माइक्रोसॉफ्ट और मेटा समेत कुछ अन्य कंपनियों के इंजीनियर अपनी लंबाई बढ़ाने पर जोर दे रहे हैं और इसके लिए वे सर्जरी तक का सहारा ले रहे हैं. इन लोगों ने पैरों की लंबाई बढ़ाने वाली सर्जरी पर करीब 60 लाख रुपये तक खर्च किए हैं. लास वेगास में स्थित एक कॉस्मेटिक सर्जन, जो कि लैग लेंथिंग प्रोसिजर (पैरों की सर्जरी) के एक्सपर्ट हैं, उनके क्लिनिक पर कई नामी लोग यह ऑपरेशन करवाने आ रहे हैं. जिनमें ज्यादातर टेक्नोलॉजी कंपनी के कर्मचारी हैं.

2016 में शुरू हुए इस क्लिनिक पर महामारी के दौरान इस तरह की सर्जरी बढ़ी हैं. क्लिनिक के फाउंडर केविन ने GQ को इस बारे में बताया. लैग लेंथिंग सर्जरी में पैरों की लंबाई को 3 से 6 इंच तक बढ़ाया जा सकता है.
आखिर कैसे होता है ये ऑपरेशन…
इस ऑपरेशन में डॉक्टर मरीजों की फीमर या जांघ की हड्डियों को तोड़ता है और उनमें धातु की कीलें डालता है जिन्हें एडजस्ट किया जा सकता है. GQ ने बताया कि चुंबकीय रिमोट कंट्रोल के साथ इन कीलों को हर दिन तीन महीने तक थोड़ा बढ़ाया जाता है. हड्डियों को धीरे-धीरे लंबा करने और पैरों को ठीक होने में महीनों लग सकते हैं. एक सॉफ्टवेयर इंजीनियर ने GQ को बताया कि उसने अपनी सर्जरी के बाद पहले तीन महीने अपने अपार्टमेंट में अकेले बिताए.

इस सर्जरी पर होने वाला खर्च 70 हजार से डेढ़ लाख अमेरिकी डॉलर तक होता है. भारतीय रुपयों के अनुसार यह रकम 60 लाख से लेकर एक करोड़ 20 लाख तक हो सकती है. हालांकि ऑपरेशन पर होने वाला खर्च इस बात पर निर्भर करता है कि पैरों की लंबाई कितने 3, 6 या 9 इंच तक बढ़ानी है.

सर्जरी कराने वाले मरीजों में आईटी कंपनी के लोग ज्यादा
केविन के अनुसार, इस सर्जरी को ज्यादातर पैसे वाले लोग करा रहे हैं और हमारे क्लाइंट अलग-अलग पेशे से हैं. कई कंपनियों के सीईओ, एक्टर और फाइनेंशियल सेक्टर से जुड़े लोगों ने यह ऑपरेशन कराया है. वहीं टेक कंपनियों के कर्मचारी भी इस तरह के सर्जरी के लिए हमारे पास आए हैं. इनमें पुरुष और महिलाएं दोनों शामिल हैं, लेकिन इनमें पुरुषों की संख्या ज्यादा है.
उन्होंने कहा कि, 20 सॉफ्टवेयर इंजीनियर अभी इस ऑपरेशन को कर रहे हैं जो लास वेगास में हैं. मरीज के तौर पर मेरे पास गूगल, अमेजॉन, फेसबुक, माइक्रोसॉफ्ट के कर्मचारी भी हैं. इनमें माइक्रोसॉफ्ट से आने वाले लोगों की संख्या ज्यादा है.

About the Author

Chandrashekhar Gupta
चंद्रशेखर गुप्ता को टीवी और डिजिटल पत्रकारिता में 9 साल से अधिक का अनुभव है. न्यूज़18 के साथ जुड़ने से पहले उन्होंने जी न्यूज में काम किया है. वर्तमान में वह hindi.news18.com के होम पेज पर काम कर रहे हैं. उन्हे...और पढ़ें
चंद्रशेखर गुप्ता को टीवी और डिजिटल पत्रकारिता में 9 साल से अधिक का अनुभव है. न्यूज़18 के साथ जुड़ने से पहले उन्होंने जी न्यूज में काम किया है. वर्तमान में वह hindi.news18.com के होम पेज पर काम कर रहे हैं. उन्हे... और पढ़ें
न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
homebusiness
पैरों की लंबाई बढ़ाने पर लाखों का खर्च, अमेरिका में बढ़ी इस सर्जरी की मांग
और पढ़ें