विस्तारा के साथ कीजिए 799 रुपए में हवाई सफर, ऑफर 48 घंटे के लिए
Agency:News18Hindi
Last Updated:
विस्तारा के साथ कीजिए 799 रुपए में हवाई सफर, ऑफर 48 घंटे के लिए

एयरलाइंस कंपनी विस्तारा ने 15 अगस्त से पहले यात्रियों को 'फ्रीडम टु फ्लाई' स्कीम के तहत सस्ते हवाई सफर का ऑफर दिया है. इकॉनमी क्लास में टिकट की शुरुआती कीमत महज 799 रुपए और प्रीमियम इकॉनमी क्लास में महज 2,099 रुपए है. हालांकि यह ऑफर महज 48 घंटों के लिए है.
अब बचे है कुछ ही घंटे...
सोमवार रात घड़ी में जब 12 बजकर 01 मिनट होगा तो बुकिंग शुरू होगी और 9 अगस्त रात 11:59 तक आप सस्ते टिकट प्राप्त कर सकते हैं. टिकट की बुकिंग 23 अगस्त 2017 से 19 अप्रैल 2018 के बीच यात्रा के लिए की जा सकती है.
इन जगहों पर सस्ता हवाई सफर!
फ्रीडम टू फ्लाई ऑफर के तहत आप गोवा, पोर्ट ब्लेयर, लेह, जम्मू, श्रीनगर, कोच्चि, गुवाहाटी, अमृतसर, भुवनेश्वर जैसे पर्यटन स्थलों के अलावा मेट्रो सिटीज दिल्ली, कोलकाता, मुंबई, हैदराबाद और बेंगलुरु के बीच भी सफर कर सकते हैं.
क्या है किराया
ऑफर के तहत सबसे सस्ता टिकट श्रीनगर-जम्मू रूट पर 799 रुपए में उपलब्ध है. इसके अलावा दिल्ली-अमृतसर और दिल्ली-चंडीगढ़ के बीच क्रमश: 1,199 रुपए और 12,99 रुपए में सफर कर सकते हैं. दिल्ली-श्रीनगर और दिल्ली अहमदाबाद के लिए 1,499 रुपए में टिकट की बुकिंग की जा सकती है. कंपनी की ओर से जारी विज्ञप्ति में कहा गया है कि टिकट की कीमतों में कोई और चार्ज नहीं जोड़ा जाएगा.
यह भी पढ़े: 2020 तक Flight होगी लोगों की पहली पसंद, इन कारणों से Airlines को हो रहा लाभ
यह भी पढ़े: कुछ महीनों बाद आप फ्लाइट में भी कर पाएंगे इंटरनेट का यूज
अब बचे है कुछ ही घंटे...
सोमवार रात घड़ी में जब 12 बजकर 01 मिनट होगा तो बुकिंग शुरू होगी और 9 अगस्त रात 11:59 तक आप सस्ते टिकट प्राप्त कर सकते हैं. टिकट की बुकिंग 23 अगस्त 2017 से 19 अप्रैल 2018 के बीच यात्रा के लिए की जा सकती है.
इन जगहों पर सस्ता हवाई सफर!
फ्रीडम टू फ्लाई ऑफर के तहत आप गोवा, पोर्ट ब्लेयर, लेह, जम्मू, श्रीनगर, कोच्चि, गुवाहाटी, अमृतसर, भुवनेश्वर जैसे पर्यटन स्थलों के अलावा मेट्रो सिटीज दिल्ली, कोलकाता, मुंबई, हैदराबाद और बेंगलुरु के बीच भी सफर कर सकते हैं.
क्या है किराया
ऑफर के तहत सबसे सस्ता टिकट श्रीनगर-जम्मू रूट पर 799 रुपए में उपलब्ध है. इसके अलावा दिल्ली-अमृतसर और दिल्ली-चंडीगढ़ के बीच क्रमश: 1,199 रुपए और 12,99 रुपए में सफर कर सकते हैं. दिल्ली-श्रीनगर और दिल्ली अहमदाबाद के लिए 1,499 रुपए में टिकट की बुकिंग की जा सकती है. कंपनी की ओर से जारी विज्ञप्ति में कहा गया है कि टिकट की कीमतों में कोई और चार्ज नहीं जोड़ा जाएगा.
यह भी पढ़े: 2020 तक Flight होगी लोगों की पहली पसंद, इन कारणों से Airlines को हो रहा लाभ
यह भी पढ़े: कुछ महीनों बाद आप फ्लाइट में भी कर पाएंगे इंटरनेट का यूज
न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
और पढ़ें