Covid 19: आयुर्वेदिक दवा से कोरोना के इलाज का BHU ने सरकार को भेजा प्रस्ताव
Agency:News18Hindi
Last Updated:
Coronavirus Treatment: बनारस हिंदू विश्वविद्यालय (Banaras Hindu University) के प्रोफेसरों ने कोविड-19 (Covid 19) ले लड़ने के लिए एक आयुर्वेदिक दवा (Ayurvedic Medicine of Covid 19)के क्लिनिकल ट्रायल का प्रस्ताव ...और पढ़ें

बनारस हिंदू विश्वविद्यालय, बीएचयू (Banaras Hindu University, BHU) के प्रोफेसरों ने कोविड-19 (Covid 19) ले लड़ने के लिए एक आयुर्वेदिक दवा के क्लिनिकल ट्रायल का प्रस्ताव रखा है. इस दवा का नाम फिफाट्रॉल (Fifatrol) है. बताया जा रहा है कि यह रोग प्रतिरोधक क्षमता को बढ़ाने वाली दवा है. हालांकि, आधिकारिक सूत्रों के मुताबिक अभी तक इसको स्वीकृति नहीं मिल पाई है.
प्रस्तावित परियोजना से जुड़े बीएचयू के प्रोफेसर डॉ. के एन द्विवेदी ने बताया कि कोरोना के इलाज में आयुर्वेद एवं अन्य पारंपरिक चिकित्सा पद्धतियों से जुड़ी दवाओं के वैज्ञानिक परीक्षण को अनुमति देने के लिए सरकार द्वारा गठित टास्क फोर्स के पास इस संबंध में प्रस्ताव भेजा गया है.
मंत्रालय द्वारा 31 मार्च को आयुर्वेद, योग, प्राकृतिक चिकित्सा, यूनानी और होम्योपैथी पद्धति में कोरोना के संभावित इलाज से जुड़े प्रस्तावों को मांगा गया था. प्राप्त जानकारी के अनुसार टास्क फोर्स को अब तक इस प्रकार के दो हजार से अधिक प्रस्ताव मिल चुके हैं
बता दें कि आयुष रिसर्च एंड डेवलेपमेंट टास्क फोर्स में बॉयो टेक्नॉलजी विभाग, काउंसिल ऑफ साइंटिफिक एंड इंडस्ट्रियल रिसर्च के अलावा आयुष प्रेक्टिशनर व अन्य लोग सदस्य के रूप में होते हैं.
देश में कोरोना वायरस की वजह से अब तक कुल 20 हज़ार से ज्यादा लोग संक्रमित हो चुके हैं और 600 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है. वहीं पूरी दुनिया में संक्रमित लोगों का आंकड़ा 26 लाख के पार निकल गया है और मरने वालों की संख्या एक लाख 85 हज़ार से ज्यादा हो गई है.
प्रस्तावित परियोजना से जुड़े बीएचयू के प्रोफेसर डॉ. के एन द्विवेदी ने बताया कि कोरोना के इलाज में आयुर्वेद एवं अन्य पारंपरिक चिकित्सा पद्धतियों से जुड़ी दवाओं के वैज्ञानिक परीक्षण को अनुमति देने के लिए सरकार द्वारा गठित टास्क फोर्स के पास इस संबंध में प्रस्ताव भेजा गया है.
मंत्रालय द्वारा 31 मार्च को आयुर्वेद, योग, प्राकृतिक चिकित्सा, यूनानी और होम्योपैथी पद्धति में कोरोना के संभावित इलाज से जुड़े प्रस्तावों को मांगा गया था. प्राप्त जानकारी के अनुसार टास्क फोर्स को अब तक इस प्रकार के दो हजार से अधिक प्रस्ताव मिल चुके हैं
बता दें कि आयुष रिसर्च एंड डेवलेपमेंट टास्क फोर्स में बॉयो टेक्नॉलजी विभाग, काउंसिल ऑफ साइंटिफिक एंड इंडस्ट्रियल रिसर्च के अलावा आयुष प्रेक्टिशनर व अन्य लोग सदस्य के रूप में होते हैं.
देश में कोरोना वायरस की वजह से अब तक कुल 20 हज़ार से ज्यादा लोग संक्रमित हो चुके हैं और 600 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है. वहीं पूरी दुनिया में संक्रमित लोगों का आंकड़ा 26 लाख के पार निकल गया है और मरने वालों की संख्या एक लाख 85 हज़ार से ज्यादा हो गई है.
और पढ़ें