Advertisement

Video Jockey Career: कैसे बनते हैं वीडियो जॉकी, जानें योग्यता और कोर्स तक सबकुछ

Edited by:
Last Updated:

Career as Video Jockey: वीडियो जॉकी करियर के रूप में तेजी से उभरा है. एक वीजे लोगों को शो की जानकारी देता है और शो को होस्ट करता है. वीजे को सभी आम भाषाओं पर अच्छी पकड़ और प्रजेंस ऑफ मांइड होना चाहिए. साथ ही वीजे बनने के लिए संगीत प्रेमी होना भी जरूरी है.

Video Jockey Career:कैसे बनते हैं वीडियो जॉकी, जानें योग्यता और कोर्स तक सबकुछCareer Tips: वीडियो जॉकी की कमाई उसकी मेहनत और शो की पॉपुलरिटी पर निर्भर करती है.
Career as Video Jockey: टीवी पर विभिन्न चैनलों के उभार के साथ वीडियो जॉकी के तौर पर करियर शानदार विकल्प बनता जा रहा है. वीडियो जॉकी कम समय में ही पैसे, नाम और शोहरत कमा सकता है. वीजे का मुख्य काम टेलीविजन पर अधिकांश वीडियो और शो को होस्ट करना है.

क्या है वीडियो जॉकी
वीडियो जॉकी करियर के रूप में तेजी से उभरा है. एक वीजे लोगों को वीडियो जिस विषय में हो उसके बारे में जानकारी देता है और उससे संबंधित शो को होस्ट करता है. वीजे आम तौर पर दर्शकों और संगीतकारों या संगीत वीडियो के बीच मध्यस्थ के रूप में कार्य करते हैं. एक वीडियो जॉकी की कमाई उसके मेहनत और शो की पॉपुलरिटी पर निर्भर करती है.
योग्यता
वीडियो जॉकी बनने के लिए किसी खास शिक्षा या किसी विशेष कोर्स करने की जरुरत नहीं होती है. वीडियो जॉकी बनने के लिए अच्छी बॉडी लैंग्वेज और आकर्षक आवाज होनी चाहिए. हालांकि इस फील्ड में जुड़ने के लिए मास कम्युनिकेशन, विजुअल कम्युनिकेशन में कोर्स किया जा सकता है.

कोर्स
बीए इन जर्नलिज्म
एमए इन मीडिया कम्युनिकेशन एंड मैनेजमेंट
मास्टर इन कम्युनिकेशन स्टडीज
मास्टर  ऑफ आर्ट्स इन मास कम्युनिकेशन
डिप्लोमा इन कम्युनिकेशन एंड मीडिया डेवलपमेंट
डिप्लोमा इन फंडामेंटल ऐंड ऑडियो विजुअल एजुकेशन
ये भी पढे :
UP Police Constable Recruitment 2022: यूपी पुलिस में कॉन्स्टेबल की बंपर भर्ती, 31 अक्टूबर तक करें आवेदन
रिक्शेवाले का बेटा बना IAS, बचपन में सुने ऐसे ताने, जानें गोविंद जायसवाल की कहानी

ये होनी चाहिए पर्सनल क्वालिटी
वीडियो जॉकी बनने के लिए मजाक-मस्ती करना भी आना चाहिए, ताकि दर्शकों का शो में इंट्रेस्ट बना रहे. वीजे को सभी आम भाषाओं पर अच्छी पकड़ और प्रजेंस ऑफ मांइड होना चाहिए. साथ ही वीजे बनने के लिए संगीत प्रेमी होना भी जरूरी है. वीजे को गानों के नए ट्रेंड, नए वीडियो, म्यूजिक स्टार्स और दूसरे सेलिब्रिटी के बारे में हमेशा अपडेट रहना चाहिए. ड्रेस सेंस, बॉडी लैंग्वेज, मधुर आवाज भी होना जरूरी है.

About the Author

Sachin Pandey
I’m Sachin Pandey, Journalist with 1 year experience. Currently I’m responsible for writing and creating news report for education and career page of Hindi.News18.com. I've completed my post graduation from MC...और पढ़ें
I’m Sachin Pandey, Journalist with 1 year experience. Currently I’m responsible for writing and creating news report for education and career page of Hindi.News18.com. I've completed my post graduation from MC... और पढ़ें
homecareer
Video Jockey Career:कैसे बनते हैं वीडियो जॉकी, जानें योग्यता और कोर्स तक सबकुछ
और पढ़ें