Career Guidance: DSEU के इन 11 स्किल्स कोर्सेज से संवारें स्किल्स और करियर
Agency:News18Hindi
Last Updated:
2020 के अलावा 2015-16 से हर साल कम से कम 50 इंजीनियरिंग संस्थान बंद हुए हैं. नई दिल्ली. अब दिल्ली के स्टूडेंट्स को अपनी स्किल्स बेहतर करने के लिए दिल्ली के बाहर जाने की जरूरत नहीं है. दरअसल, दिल्ली सरकार (Delhi Government) ने दिल्ली के स्टूडेंट्स की स्किल्स निखारने के लिए दिल्ली की पहली स्किल यूनिवर्सिटी ‘दिल्ली स्किल्स एंड एंटरप्रेन्योरशिप यूनिवर्सिटी’ (DSEU) शुरू कर दी है. DSEU में शैक्षणिक सत्र 2021-22 के लिए 11 स्किल्स (Skills) आधारित कोर्सेज (Courses) की दाखिला प्रक्रिया (Admission Process) 6 जुलाई से शुरू हो गई है. इनमें 4 पार्ट टाइम डिप्लोमा (Diploma) कोर्स, 15 फुल टाइम डिप्लोमा कोर्स, 18 अंडरग्रेजुएट (Under Graduate) कोर्स और 2 पोस्ट ग्रेजुएट (Post Graduate) कोर्सेज शामिल हैं. 12वीं पास और ग्रेजुएट स्टूडेंट्स इन कोर्सेज में एडमिशन के लिए DSEU की अधिकारिक वेबसाईट admissions@dseu.ac.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.
दिल्ली के 13 कैंपस में चलाए जाएंगे कोर्स:
DSEU प्रशासन के मुताबिक दिल्ली में स्थित 13 कैंपस में स्टडेंट्स को 15 डिप्लोमा प्रोग्राम, 18 अंडरग्रेजुएट कोर्स (11 फ्लैगशिप कोर्स,बीसीए व 6 बी.टेक पाठ्यक्रम) व 2 पोस्ट-ग्रेजुएट कोर्स के लिए 6 हजार से ज्यादा सीटों पर एडमिशन दिया जाएगा. इसके लिए स्टूडेंट्स को अंडरग्रेजुएट कोर्सों में एडमिशन लेने के लिए एक इंटरेस्ट प्रोफाइलिंग टेस्ट-PEGTM (Personality, Entrepreneurial mindset and general ability Test) देना होगा. यूनिवर्सिटी के सभी डिप्लोमा और अन्य कोर्स को एकेडमिक और इंड्रस्टी के विभिन्न एक्सपर्ट्स ने खासतौर पर डिज़ाइन किया है.
DSEU प्रशासन के मुताबिक दिल्ली में स्थित 13 कैंपस में स्टडेंट्स को 15 डिप्लोमा प्रोग्राम, 18 अंडरग्रेजुएट कोर्स (11 फ्लैगशिप कोर्स,बीसीए व 6 बी.टेक पाठ्यक्रम) व 2 पोस्ट-ग्रेजुएट कोर्स के लिए 6 हजार से ज्यादा सीटों पर एडमिशन दिया जाएगा. इसके लिए स्टूडेंट्स को अंडरग्रेजुएट कोर्सों में एडमिशन लेने के लिए एक इंटरेस्ट प्रोफाइलिंग टेस्ट-PEGTM (Personality, Entrepreneurial mindset and general ability Test) देना होगा. यूनिवर्सिटी के सभी डिप्लोमा और अन्य कोर्स को एकेडमिक और इंड्रस्टी के विभिन्न एक्सपर्ट्स ने खासतौर पर डिज़ाइन किया है.
ये हैं कोर्सेज:
पार्ट टाइम डिप्लोमा कोर्सेज:-
1. ऑटोमोबाइल इंजीनियरिंग
2. सिविल इंजीनियरिंग
3. इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग
4. मकेनिकल इंजीनियरिंग
पार्ट टाइम डिप्लोमा कोर्सेज:-
1. ऑटोमोबाइल इंजीनियरिंग
2. सिविल इंजीनियरिंग
3. इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग
4. मकेनिकल इंजीनियरिंग
फुल टाइम डिप्लोमा कोर्सेज:-
1. अप्लाइड आर्ट्स
2. आर्किटेक्चर
3. इलेक्ट्रॉनिक इंजीनियरिंग
4. इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग
5. ऑटोमोबाइल इंजीनियरिंग
6. सिविल इंजीनियरिंग
7. केमिकल इंजीनियरिंग
8. कॉस्मेटोलॉजी इंजीनियरिंग
9. कंप्यूटर इंजीनियरिंग
10. मकेनिकल इंजीनियरिंग
11. इंटीरियर डिजाइनिंग
12. फैशन डिजाइनिंग
13. फार्मेसी
14. प्रिंटिंग टेक्नोलॉजी
15. टूल एंड डाई मेकिंग
1. अप्लाइड आर्ट्स
2. आर्किटेक्चर
3. इलेक्ट्रॉनिक इंजीनियरिंग
4. इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग
5. ऑटोमोबाइल इंजीनियरिंग
6. सिविल इंजीनियरिंग
7. केमिकल इंजीनियरिंग
8. कॉस्मेटोलॉजी इंजीनियरिंग
9. कंप्यूटर इंजीनियरिंग
10. मकेनिकल इंजीनियरिंग
11. इंटीरियर डिजाइनिंग
12. फैशन डिजाइनिंग
13. फार्मेसी
14. प्रिंटिंग टेक्नोलॉजी
15. टूल एंड डाई मेकिंग
अंडरग्रेजुएट कोर्सेज:-
1. बीए इन एस्थेटिक एंड ब्यूटी थैरेपी
2. बीए इन डिजिटल मीडिया एंड डिज़ाइन
3. बीए इन स्पेनिश
4. बीबीए इन बैंकिंग एंड फाइनेंसियल सर्विसेज
5. बीबीए इन फैसिलिटीज एंड हाइजीन मैनेजमेंट
6. बीबीए इन रिटेल मैनेजमेंट
7. बीसीए
8. बीकॉम इन बिज़नेस प्रोसेस मैनेजमेंट
9. बीएससी इन डेटा अनालीसिस्ट
10. बीएससी इन मेडिकल लेबोरेट्री टेक्नोलॉजी
11. बीएमएस इन ई-कॉमर्स ऑपरेशन्स
12. बीएमएस इन लैंड ट्रांसपोर्टेशन
13. बीटेक इन एमएई
14. बीटेक इन ईसीई
15. बीटेक इन सीएसई
16. बीटेक इन एमई
17. बीटेक इन टूल इंजीनियरिंग
18. बीटेक इन मेक्ट्रोनिक्स
1. बीए इन एस्थेटिक एंड ब्यूटी थैरेपी
2. बीए इन डिजिटल मीडिया एंड डिज़ाइन
3. बीए इन स्पेनिश
4. बीबीए इन बैंकिंग एंड फाइनेंसियल सर्विसेज
5. बीबीए इन फैसिलिटीज एंड हाइजीन मैनेजमेंट
6. बीबीए इन रिटेल मैनेजमेंट
7. बीसीए
8. बीकॉम इन बिज़नेस प्रोसेस मैनेजमेंट
9. बीएससी इन डेटा अनालीसिस्ट
10. बीएससी इन मेडिकल लेबोरेट्री टेक्नोलॉजी
11. बीएमएस इन ई-कॉमर्स ऑपरेशन्स
12. बीएमएस इन लैंड ट्रांसपोर्टेशन
13. बीटेक इन एमएई
14. बीटेक इन ईसीई
15. बीटेक इन सीएसई
16. बीटेक इन एमई
17. बीटेक इन टूल इंजीनियरिंग
18. बीटेक इन मेक्ट्रोनिक्स
पोस्ट ग्रेजुएट कोर्सेज:-
1. मास्टर इन कंप्यूटर ऍप्लिकेशन्स
2. एमटेक इन टूल इंजीनियरिंग.
1. मास्टर इन कंप्यूटर ऍप्लिकेशन्स
2. एमटेक इन टूल इंजीनियरिंग.
और पढ़ें