Advertisement

CA Success Story: पुजारी का बेटा, स्कूल में बैकबेंचर, सिर्फ 22 साल की उम्र में बना सीए टॉपर

Written by:
Last Updated:

Shivam Mishra CA Success Story: सीए की परीक्षा देशभर की सबसे कठिन परीाक्षाओं में शामिल है. सीए कोर्स को निर्धारित ड्यूरेशन में पूरा कर पाना आसान नहीं है. मई 2024 में सीए फाइनल परीक्षा में दिल्ली के शिवम मिश्रा ने टॉप किया था. ज्योतिषी के बेटे शिवम मिश्रा की यह उपलब्धि कई मायनों में खास थी.

ख़बरें फटाफट
गूगल पर
News18 चुनें
पुजारी का बेटा, स्कूल में बैकबेंचर, सिर्फ 22 साल की उम्र में बना सीए टॉपरShivam Mishra CA Success Story: शुरुआती दिनों में शिवम मिश्रा का पढ़ाई में मन नहीं लगता था
नई दिल्ली (Shivam Mishra CA Success Story). आईसीएआई ने सीए नवंबर फाइनल परीक्षा का रिजल्ट जारी कर दिया है. इस बार के सीए टॉपर के साथ ही मई परीक्षा में टॉप करने वाले शिवम मिश्रा एक बार फिर चर्चा में आ गए हैं. शिवम मिश्रा ने मई 2024 में हुई सीए फाइनल परीक्षा में सिर्फ 22 साल की उम्र में ऑल इंडिया रैंक 1 हासिल की थी. वह दिल्ली के रहने वाले हैं. सीए टॉपर शिवम मिश्रा ने 83.33 प्रतिशत मार्क्स हासिल किए थे.

शिवम मिश्रा एक लोअर मिडिल क्लास फैमिली से ताल्लुक रखते हैं. उनके पिता नागेंद्र मिश्रा ज्योतिषी हैं और मां होममेकर. शिवम की पढ़ाई-लिखाई दिल्ली में ही हुई है. उन्होंने स्कूली दिनों से ही अपने करियर का फैसला कर लिया था. उन्होंने स्कूली पढ़ाई के साथ सीए की तैयारी शुरू कर दी थी. यह उनकी मेहनत का ही नतीजा था कि उन्होंने इतनी कम उम्र में सीए परीक्षा में टॉप कर लिया था (CA Topper Story). पढ़िए सीए टॉपर शिवम मिश्रा की सक्सेस स्टोरी.

Kendriya Vidyalaya Alumni: टॉप सरकारी स्कूल से की पढ़ाई
शिवम मिश्रा का जन्म मध्य प्रदेश में हुआ था. जब वह 3 साल के थे तो उनका परिवार दिल्ली शिफ्ट हो गया था. शिवम मिश्रा ने नई दिल्ली के सैनिक विहार में स्थित केंद्रीय विद्यालय से पढ़ाई की है. 10वीं बोर्ड परीक्षा पास करने के बाद 11वीं में उन्होंने कॉमर्स स्ट्रीम में एडमिशन लिया था. वह सीए यानी चार्टर्ड अकाउंटेंट बनना चाहते थे और इसलिए कॉमर्स स्ट्रीम से पढ़ाई करना सबसे सही फैसला था. उस समय तक उनके खानदान में कॉमर्स बैकग्राउंड से कोई भी नहीं था.
Motivational Story: पढ़ाई में नहीं लगता था मन
शिवम मिश्रा ने सीए परीक्षा टॉप करने के बाद इंटरव्यू में बताया था कि बचपन में उनका पढ़ाई करने में बिल्कुल मन नहीं लगता था. वह अपने स्कूल में बैंकबेंचर थे यानी पीछे की सीट पर बैठना पसंद करते थे. हालांकि कुछ सालों बाद उनका मन पढ़ाई में रमने लगा था. शिवम मिश्रा ने 10वीं बोर्ड परीक्षा में 10 CGPA हासिल किया था. सिर्फ यही नहीं, वह 12वीं टॉपर लिस्ट में भी शामिल थे. उन्होंने स्कूल के दिनों से ही सीए परीक्षा की तैयारी शुरू कर दी थी.
CA Topper: शिवम सीए टॉपर कैसे बने?
साल 2019 में सीए फाउंडेशन की परीक्षा में शिवम ने 50वीं रैंक हासिल की थी. फिर सीए इंटर रिजल्ट में उनकी ऑल इंडिया रैंक 20 थी. इसके बाद वो आर्टिकलशिप के लिए चले गए थे. सीए फाइनल परीक्षा में 600 में से 500 अंक हासिल कर वह टॉपर बने थे. शिवम मिश्रा सीए टॉपर बनने के लिए रोजाना 3-4 घंटे पढ़ाई करते थे. वहीं, परीक्षा से कुछ महीने पहले उन्होंने 14 घंटे पढ़ाई करनी शुरू कर दी थी. वह पढ़ाई के बीच समय निकालकर PubG गेम भी खेला करते थे.
खत्म नहीं हुआ है सफर
सीए टॉपर शिवम मिश्रा ने परीक्षा देने के लिए अपने शौक से कोई समझौता नहीं किया था. जहां कई स्टूडेंट्स परीक्षा से पहले सोशल मीडिया और गेम्स आदि से दूरी बना लेते हैं, वहीं शिवम ने ऐसा कुछ नहीं किया था. वह अपने करियर और एंटरटेनमेंट के बीच बैलेंस बनाना बखूबी जानते हैं. सीए टॉप करने के बाद भी उनकी उड़ान थमी नहीं है. वह दो सालों तक कॉर्पोरेट में नौकरी करने के बाद यूपीएससी परीक्षा की तैयारी शुरू करेंगे. उनके करियर प्लान में एमबीए करना भी शामिल है.

About the Author

Deepali Porwal
Having an experience of 9 years, she loves to write on anything and everything related to lifestyle, entertainment and career. Currently, she is covering wide topics related to Education & Career but she also h...और पढ़ें
Having an experience of 9 years, she loves to write on anything and everything related to lifestyle, entertainment and career. Currently, she is covering wide topics related to Education & Career but she also h... और पढ़ें
homecareer
पुजारी का बेटा, स्कूल में बैकबेंचर, सिर्फ 22 साल की उम्र में बना सीए टॉपर
और पढ़ें