Advertisement

दिल्ली से MBBS, मेडिकल PG के बाद तुरंत नहीं कर सकेंगे नौकरी, लागू हो गया अनिवार्य सर्विस बॉन्ड

Written by:
Last Updated:

NEET Exam : दिल्ली के मेडिकल कॉलेजों से एमबीबीएस और मेडिकल में पीजी करने के बाद अनिवार्य तौर पर एक साल की सेवा देनी होगी. इसे अनिवार्य सर्विस बॉन्ड कहते हैं. यह शर्त न पूरी करने पर 15-20 लाख रुपये देने होंगे.

ख़बरें फटाफट
On Google
दिल्ली से MBBS, मेडिकल PG के बाद तुरंत नहीं कर सकेंगे नौकरी, लागू हो गया नियमNEET Exam : इससे दिल्ली के अस्पतालों में डॉक्टरों की कमी दूर होगी.
NEET Exam : दिल्ली के मेडिकल कॉलेजों से एमबीबीएस और पीजी करने वाले छात्रों के लिए जरूरी खबर है. इस एकेडमिक सेशन से एक साल की अनिवार्य सर्विस बॉन्ड का नियम लागू हो गया है. मतलब कि एमबीबीएस और पीजी कोर्स के बाद एक साल की सेवा देनी होगी. इसकी जानकार गुरु गोविंद सिंह इंद्रप्रस्थ यूनिवर्सिटी के एमिशन ब्रोशर में दी गई है. इसमें कहा गया है कि एमबीबीएस और पीजी कोर्स करने वाले छात्रों को 1 साल का सर्विस बॉन्ड कोर्स खत्म होने के बाद पूरा करना होगा. इस बॉन्ड में इंटर्नशिप प्रोग्राम शामिल है.

इसके तहत छात्रों को कोर्स पूरा करने के बाद दिल्ली में जीएनसीटी कबे अंतर्गत आने वाले मेडिकल कॉलेजों में एक साल तक सेवा देनी होगी. यह पॉलिसी दिल्ली सरकार ने पिछले साल 19 सितंबर को शुरू किया था.
जमा करने होंगे बॉन्ड
नई नीति के अनुसार, मेडिकल के छात्रों को एडमिशन के समय बॉन्ड जमा करना होगा. यदि अनिवार्य सर्विस की शर्त पूरी नहीं की जाती है तो यह धनराशि जब्त कर ली जाएगी. सुपर स्पेशिलिटी और एमबीबीएस छात्रों 15 लाख रुपये और पीजी स्टूडेंट्स को 20 लाख रुपये जमा करने होंगे.
नई पॉलिसी से किसे फायदा और किसे नुकसान
अभी तक दिल्ली उन राज्यों में से था, जहां सर्विस बॉन्ड लागू नहीं था. इससे उन छात्रों को नुकसान होगा, जो कोर्स पूरा करते ही किसी प्राइवेट अस्पताल में ऊंची सैलरी पर नौकरी करना चाहते हैं. हालांकि सरकार को इससे यह फायदा होगा कि राज्य में डॉक्टरों की कमी पूरी हो सकेगी.

About the Author

Praveen Singh
प्रवीण सिंह साल 2015 से जर्नलिज्म कर रहे हैं. न्यूज18 हिंदी के करियर/एजुकेशन/जॉब्स सेक्शन में साल 2021 से काम कर रहे हैं. इन्हें फोटोग्राफी करने, किताबें पढ़ने, बाईक से लंबी यात्राएं करने का जुनून है. किताबों मे...और पढ़ें
प्रवीण सिंह साल 2015 से जर्नलिज्म कर रहे हैं. न्यूज18 हिंदी के करियर/एजुकेशन/जॉब्स सेक्शन में साल 2021 से काम कर रहे हैं. इन्हें फोटोग्राफी करने, किताबें पढ़ने, बाईक से लंबी यात्राएं करने का जुनून है. किताबों मे... और पढ़ें
homecareer
दिल्ली से MBBS, मेडिकल PG के बाद तुरंत नहीं कर सकेंगे नौकरी, लागू हो गया नियम
और पढ़ें