Delhi Schools Fee Hike : फीस बढ़ाने पर दिल्ली सरकार सख्त, 11 स्कूलों को नोटिस, 600 का ऑडिट
Reported by:
Written by:
Last Updated:
Delhi Schools Fee Hike : दिल्ली के शिक्षा मंत्री आशीष सूद ने पिछली आम आदमी सरकार पर गंभीर आरोप लगाए हैं. उन्होंने कहा कि केजरीवाल सरकार ने प्राइवेट स्कूलों को मनमानी करने की खुली छूट दे दी थी. जबकि, उनकी सरकार ने सख्त कदम उठाए हैं.

Delhi Schools Fee Hike : राजधानी दिल्ली में इन दिनों प्राइवेट स्कूलों की फीस वृद्धि को लेकर बवाल बचा हुआ है. अभिभावकों ने स्कूलों के खिलाफ मोर्चा खोल रखा है. दूसरी तरफ दिल्ली सरकार ने भी 11 स्कूलों को फीस बढ़ाने के लिए कारण बताओ नोटिस जारी किया है. इस बीच दिल्ली के शिक्षा मंत्री आशीष सूद ने पिछली आम आदमी पार्टी सरकार पर गंभी आरोप लगाए हैं. उन्होंने कहा कि पिछली सरकार ने प्राइवेट स्कूलों को खुली छूट दे रखी थी. जब दिल्ली की जनता ने इन्हें नकार दिया तो भ्रम फैलाने की कोशिश कर रहे हैं.
सूद ने कहा कि अरविंद केजरीवाल डीपीएस आरके पुरम के बारे में जो बयान दे रहे हैं, उस स्कूल के 100 पेज कटिंग मैंने प्रेस कॉन्फ्रेंस में पेश किए हैं. आम आदमी पार्टी सिर्फ आरोप लगाकर भागने का काम करती है. उन्होंने आगे कहा कि डीपीएस द्वारका के संदर्भ में कोर्ट की ओर से ऑर्डर पास किया गया. आप सभी के सामने पेश कर रहा हूं. उन्होंने कहा कि दिल्ली में शिक्षा इतिहास में पहली बार डीएम के पावर का इस्तेमाल करते हुए स्कूल में कमेटी भेजी.
600 स्कूलों की ऑडिट
शिक्षा मंत्री आशीष सूद ने आम आदमी पार्टी पर हमला बोलते हुए कहा कि पिछली सरकार को बताना चाहिए कि उन्होंने कितने स्कूलों का ऑडिट कराया है. आज हम 600 स्कूलों की ऑडिट रिपोर्ट पेश कर रहे हैं. हमारी सरकार यह करके दिखा रही है. यह मुद्दा पहली बार अभिभावक के द्वारा नहीं उठाया गया. इससे पहले भी अभिभावक सड़कों पर उतरे हैं हम लगातार कोशिश कर रहे हैं
About the Author
Praveen Singh
प्रवीण सिंह साल 2015 से जर्नलिज्म कर रहे हैं. न्यूज18 हिंदी के करियर/एजुकेशन/जॉब्स सेक्शन में साल 2021 से काम कर रहे हैं. इन्हें फोटोग्राफी करने, किताबें पढ़ने, बाईक से लंबी यात्राएं करने का जुनून है. किताबों मे...और पढ़ें
प्रवीण सिंह साल 2015 से जर्नलिज्म कर रहे हैं. न्यूज18 हिंदी के करियर/एजुकेशन/जॉब्स सेक्शन में साल 2021 से काम कर रहे हैं. इन्हें फोटोग्राफी करने, किताबें पढ़ने, बाईक से लंबी यात्राएं करने का जुनून है. किताबों मे... और पढ़ें
और पढ़ें