Advertisement

DU Pacement : SRCC के स्टूडेंट का 35 लाख के पैकेज पर हुआ प्लेसमेंट, 135 से ज्यादा कंपनियों ने दिए 500 अधिक ऑफर

Written by:
Last Updated:

DU Pacement : दिल्ली यूनिवर्सिटी के श्रीराम कॉलेज ऑफ कॉमर्स (SRCC) के एक स्टूडेंट का प्लेसमेंट 35 लाख रुपये के पैकेज पर प्लेसमेंट हुआ है. प्लेसमेंट ड्राइव में 135 से अधिक कंपनियों ने 500 से ज्यादा जॉब ऑफर दिए.

ख़बरें फटाफट
On Google
SRCC के स्टूडेंट का 135 लाख के पैकेज पर हुआ प्लेसमेंट, कंपनियों ने दिए 500 ऑफरDU Pacement : इंटर्नशिप के हाईएस्ट स्टाइपेंड में 67% का इजाफा हुआ है.
DU Pacement : आईआईटी और आईआईएम में पढ़ने वाले स्टूडेंट्स के ही लाखों की सैलरी पैकेज पर प्लेसमेंट नहीं होते. दिल्ली यूनिवर्सिटी के स्टूडेंट्स को भी अच्छे खासे सैलरी पैकेज पर प्लेसमेंट होते हैं. डीयू के प्रतिष्ठित श्रीराम कॉलेज ऑफ कॉमर्स के एक स्टूडेंट ने कमा दिया है. स्टूडेंट को एक कंपनी ने 35 लाख रुपये का ऑफर दिया है. यह साल 2024 में श्रीराम कॉलेज ऑफ कॉमर्स में सबसे बड़ा प्लेसमेंट पैकेज है.

श्रीराम कॉलेज ऑफ कॉमर्स (SRCC) में हुए प्लेसमेंट ड्राइव में 15 से अधिक सेक्टर की 135 से ज्यादा कंपनियों ने 500 से अधिक जॉब ऑफर दिए. कॉलेज के अनुसार, प्लेसमेंट ड्राइव में शामिल हुई कंपनियां कंसल्टेंट, फाइनेंस, स्टार्टअप, टैक्स, एफएमसीजी, बीमा और बहुत कुछ सारे क्षेत्र शामिल हैं. इस बार एसआरसीसी की प्लेसमेंट ड्राइव में शामिल कंपनियों में 29 फीसदी की वृद्धि दर्ज की गई है.
औसत प्लेसमेंट पैकेज 
कॉलेज के अनुसार, टॉप 10 परसेंटाइल का औसत सीटीसी सालाना 19.62 लाख रुपये, टॉप 20 परसेंटाइल का औसत सीटीसी सालाना 17.01 लाख रुपये है.
हाईएस्ट स्टाइपेंड में 67 फीसदी का इजाफा
रिपोर्ट के अनुसार, श्रीराम कॉलेज ऑफ कॉमर्स में इंटर्नशिप के लिए इस बार हाईएस्ट स्टाइपेंड में 67 फीसदी का इजाफा हुआ है. औसत स्टाइपेंड में 122 फीसदी का इजाफा हुआ है. इस साल हाईएस्ट 3.67 लाख रुपये प्रति माह है. जबकि औसत स्टाइपेंड 40 हजार रुपये प्रति माह है. इस साल एसआरसीसी में इंटर्नशिप के लिए 115 से अधिक ऑफर मिले हैं.
ये भी पढ़ें 

About the Author

Praveen Singh
न्यूज मीडिया इंडस्ट्री में करीब आठ साल काम करने का अनुभव है। साल 2021 से न्यूज 18 हिंदी के करियर/एजुकेशन/जॉब्स सेक्शन में काम कर रहे हैं। यहां विधानसभा चुनाव के लिए भी काम किया है. फोटोग्राफी करने और किताबें पढ़...और पढ़ें
न्यूज मीडिया इंडस्ट्री में करीब आठ साल काम करने का अनुभव है। साल 2021 से न्यूज 18 हिंदी के करियर/एजुकेशन/जॉब्स सेक्शन में काम कर रहे हैं। यहां विधानसभा चुनाव के लिए भी काम किया है. फोटोग्राफी करने और किताबें पढ़... और पढ़ें
homecareer
SRCC के स्टूडेंट का 135 लाख के पैकेज पर हुआ प्लेसमेंट, कंपनियों ने दिए 500 ऑफर
और पढ़ें