JAC Board Result 2025: झारखंड बोर्ड 10वीं, 12वीं रिजल्ट पर क्या है लेटेस्ट अपडेट?
Written by:
Last Updated:
JAC Board Result 2025, Jharkhand board ka result kab aayega: JAC जल्द ही 10वीं और 12वीं का रिजल्ट जारी करेगा. परीक्षाएं 11 फरवरी से 4 मार्च 2025 के बीच हुई थीं. रिजल्ट मई में jacresults.com और डिजिलॉकर पर चेक कर सकते हैं.

JAC Board Result 2025, Jharkhand Board Result 2025: झारखंड एकेडमिक काउंसिल (JAC)जल्द ही JAC 10वीं रिजल्ट 2025 और JAC 12वीं का रिजल्ट जारी करेगा.अगर आप या आपका कोई जानने वाला इस साल की बोर्ड परीक्षाओं में शामिल हुआ है, तो ये खबर आपके लिए बेहद खास है.अभी तक रिजल्ट की डेट को लेकर कोई कंफर्मेशन नहीं आई है लेकिन बताया जा रहा है कि मई महीने में कभी भी रिजल्ट जारी हो सकता है. झारखंड बोर्ड अपने आधिकारिक वेबसाइट्स jacresults.com और jac.jharkhand.gov.in पर रिजल्ट जारी करेगा. साथ ही यह डिजिलॉकर पर भी 10वीं और 12वीं के रिजल्ट उपलब्ध होंगे.
JAC Board Result 2025: कब और कहां चेक करें?
झारखंड बोर्ड ने 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षाएं 2025 को 11 फरवरी से 4 मार्च 2025 के बीच आयोजित की थीं. अब बोर्ड मई 2025 में रिजल्ट जारी करने की पूरी तैयारी कर चुका है. रिजल्ट चेक करने के लिए आपको रोल कोड और रोल नंबर की जरूरत होगी. ये रिजल्ट न सिर्फ JAC की आधिकारिक वेबसाइट्स पर उपलब्ध होंगे, बल्कि डिजिलॉकर के जरिए भी डाउनलोड किए जा सकेंगे.
JAC Board 10th 12th Result 2025: पिछले साल कब आया था रिजल्ट
JAC 10वीं का रिजल्ट 19 अप्रैल 2024 को घोषित हुआ था.इसी तरह JAC 12वीं का रिजल्ट 30 अप्रैल 2024 को जारी किया गया.पिछले साल की तारीखों को देखते हुए इस साल मई के दूसरे हफ्ते में रिजल्ट आने की उम्मीद है.
How to check JAC Board Result 2025: JAC 10वीं और 12वीं रिजल्ट 2025 कैसे चेक करें?
JAC 10वीं और 12वीं का रिजल्ट चेक करना बेहद आसान है. इसके लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट jacresults.com या jac.jharkhand.gov.in पर विजिट करें.यहां होमपेज पर 10वीं के लिए Results of Annual Secondary Examination-2025 या 12वीं के लिए Annual Higher Secondary Examination Result-2025 लिंक पर क्लिक करें. इसके बाद एक लॉगिन पेज खुलेगा,जिसमें आपको अपना रोल नंबर और रोल कोड डालना होगा.डिटेल्स वेरिफाई करके सबमिट बटन पर क्लिक करें.जिसके बाद आपको JAC 10वीं रिजल्ट 2025 या JAC 12वीं रिजल्ट 2025 स्क्रीन पर दिख जाएगा.रिजल्ट डाउनलोड करें और इसका प्रिंटआउट या स्क्रीनशॉट ले लें.
JAC Board Result 2025: Digilocker पर करें चेक
अगर वेबसाइट पर ज्यादा ट्रैफिक के कारण दिक्कत हो, तो आप डिजिलॉकर ऐप या वेबसाइट digilocker.gov.in पर भी JAC 10वीं और 12वीं का रिजल्ट चेक कर सकते हैं. डिजिलॉकर पर रिजल्ट डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले डिजिलॉकर ऐप या वेबसाइट पर लॉगिन करें.फिर
Jharkhand Academic Council और 2025 को सेलेक्ट करें. अपना रोल नंबर डालें और मार्कशीट डाउनलोड करें.
Jharkhand Academic Council और 2025 को सेलेक्ट करें. अपना रोल नंबर डालें और मार्कशीट डाउनलोड करें.
About the Author
Dhiraj Raiअसिस्टेंट एडिटर
न्यूज़18 हिंदी (Network 18) डिजिटल में असिस्टेंट एडिटर के तौर पर कार्यरत. करीब 13 वर्ष से अधिक समय से मीडिया में सक्रिय. हिन्दुस्तान, दैनिक भास्कर के प्रिंट व डिजिटल संस्करण के अलावा कई अन्य संस्थानों में कार्य...और पढ़ें
न्यूज़18 हिंदी (Network 18) डिजिटल में असिस्टेंट एडिटर के तौर पर कार्यरत. करीब 13 वर्ष से अधिक समय से मीडिया में सक्रिय. हिन्दुस्तान, दैनिक भास्कर के प्रिंट व डिजिटल संस्करण के अलावा कई अन्य संस्थानों में कार्य... और पढ़ें
और पढ़ें