आजमगढ़ विश्वविद्यालय में नए सत्र के एडमिशन शुरू, यूनिवर्सिटी कैंपस में चलेंगी ग्रेजुएशन की कई क्लास
Reported by:
Edited by:
Last Updated:
maharaja suheldev university azamgarh: अब स्कूल-कॉलेजों में नए सत्र के एडमिशन शुरू हो गए हैं. लगभग अधिकतर बोर्ड के नतीजे भी आ गए हैं. अब स्टूडेंट्स आगे की पढ़ाई के लिए अपने पसंदीदा कोर्स और यूनिवर्सिटी में एडमिशन के प्रयास में लगे हैं. आजमगढ़ के ऐसे स्टूडेंट्स जो.......
आजमगढ़: महाराजा सुहेलदेव राज्य विश्वविद्यालय में पाठ्यक्रम शुरू हो चुका है. धीरे-धीरे हर पाठ्यक्रमों की कक्षाएं भी संचालित होनी शुरू हो गई हैं. इसी बीच अब राज्य विश्वविद्यालय में स्नातक स्तर की कक्षाएं भी शुरू होंगी. कुलपति ने बताया कि स्नातक के बच्चों को अब विश्वविद्यालय में क्लास करने का मौका मिलेगा. नए सत्र 25–26 के एकेडमिक वर्ष से बच्चे यूनिवर्सिटी कैंपस में स्नातक तक की कक्षाएं कर सकेंगे. विश्वविद्यालय में स्नातक, कला स्नातक, विज्ञान स्नातक और वाणिज्य स्नातक सहित कई अन्य टेक्निकल विभागों को नए सत्र में संचालित किया जाएगा.
इस प्रक्रिया के तहत कर सकेंगे रजिस्ट्रेशन
कुलपति प्रोफेसर संजीव कुमार ने बताया कि विश्वविद्यालय में प्रवेश करने के लिए पंजीकरण के बाद यदि कोई विद्यार्थी महाराजा सुहेलदेव यूनिवर्सिटी आजमगढ़ के परिसर में प्रवेश चाहता है तो उसे रजिस्ट्रेशन के बाद ऑनलाइन एडमिशन फॉर्म भरना होगा. इसके लिए सबसे पहला ऑप्शन यूनिवर्सिटी कैंपस को सेलेक्ट करते हुए अपना रजिस्ट्रेशन करना होगा. छात्र यूनिवर्सिटी की आधिकारिक वेबसाइट पर भी रजिस्ट्रेशन से संबंधित जानकारी प्राप्त कर सकते हैं.
कुलपति प्रोफेसर संजीव कुमार ने बताया कि विश्वविद्यालय में प्रवेश करने के लिए पंजीकरण के बाद यदि कोई विद्यार्थी महाराजा सुहेलदेव यूनिवर्सिटी आजमगढ़ के परिसर में प्रवेश चाहता है तो उसे रजिस्ट्रेशन के बाद ऑनलाइन एडमिशन फॉर्म भरना होगा. इसके लिए सबसे पहला ऑप्शन यूनिवर्सिटी कैंपस को सेलेक्ट करते हुए अपना रजिस्ट्रेशन करना होगा. छात्र यूनिवर्सिटी की आधिकारिक वेबसाइट पर भी रजिस्ट्रेशन से संबंधित जानकारी प्राप्त कर सकते हैं.
कुलपति ने रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया के बारे में बताते हुए कहा की रजिस्ट्रेशन के लिए ईमेल आईडी का होना जरूरी है. ईमेल आईडी के जरिए ही विद्यार्थियों का पंजीकरण किया जाएगा. इसमें एक ईमेल आईडी और एक फोन नंबर से केवल एक ही पंजीकरण किया जा सकता है.
मऊ और बलिया के छात्रों को भी मिलेगा फायदा
रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया पूरी होने के बाद किसी भी स्थिति में ईमेल आईडी और फोन नंबर को बदला नहीं जा सकता. एडमिशन हेतु इच्छुक छात्र विश्वविद्यालय कैंपस में बने हेल्प डेस्क पर संपर्क करते हुए जानकारी प्राप्त कर सकते हैं. जानकारी के मुताबिक, रजिस्ट्रेशन के लिए ₹300 का शुल्क छात्रों को जमा करना होगा जो ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन के दौरान पेमेंट गेटवे के जरिए लिया जाएगा.
रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया पूरी होने के बाद किसी भी स्थिति में ईमेल आईडी और फोन नंबर को बदला नहीं जा सकता. एडमिशन हेतु इच्छुक छात्र विश्वविद्यालय कैंपस में बने हेल्प डेस्क पर संपर्क करते हुए जानकारी प्राप्त कर सकते हैं. जानकारी के मुताबिक, रजिस्ट्रेशन के लिए ₹300 का शुल्क छात्रों को जमा करना होगा जो ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन के दौरान पेमेंट गेटवे के जरिए लिया जाएगा.
ग्रेजुएशन से संबंधित इन कक्षाओं का यूनिवर्सिटी कैंपस में संचालन होने से आजमगढ़ के साथ-साथ मऊ और बलिया के छात्रों को भी इसका फायदा मिल सकेगा. आजमगढ़ मंडल के सभी जिलों के छात्र यूनिवर्सिटी कैंपस में एडमिशन ले सकेंगे और क्लास अटेंड कर सकेंगे.
और पढ़ें