Advertisement

MBA की यहां से ले ली डिग्री, तो पैसों की दिक्कत छू मंतर! मिलता है 50.39 लाख का पैकेज

Written by:
Last Updated:

MBA की पढ़ाई करने की चाहत रखने वाले शख्स ग्रेजुएशन के बाद से ही ऐसे ही कॉलेज की तलाश में रहते हैं, जहां से पढाई करने पर प्लेसमेंट के जरिए अच्छी सैलरी वाली नौकरी मिल जाए. अगर आप भी ऐसे कॉलेज की तलाश में है, इसके बारे में नीचे विस्तार से पढ़ सकते हैं.

ख़बरें फटाफट
गूगल पर
News18 चुनें
MBA की यहां से ले ली डिग्री, तो पैसों की दिक्कत छू मंतर!MBA IIM Placement: यहां से पढ़ाई करने पर पैसों की दिक्कत खत्म
IIM Placement: MBA करने का सपना रखने वाले ज्यादातर छात्र ग्रेजुएशन के बाद ऐसे संस्थान की तलाश में लग जाते हैं, जहां से पढ़ाई करने के बाद अच्छी नौकरी मिल सके. इस दिशा में सबसे ज़्यादा भरोसा भारतीय प्रबंधन संस्थानों (IIMs) पर होता है. IIM में दाखिला लेने के लिए पहले CAT परीक्षा पास करनी होती है, जो कि एक कठिन प्रतियोगी परीक्षा मानी जाती है. हालांकि CAT पास करने के बाद भी उम्मीदवारों के मन में यह सवाल ज़रूर आता है कि किस IIM में दाखिला लेना सबसे बेहतर रहेगा, ताकि प्लेसमेंट के दौरान उन्हें अच्छी सैलरी पैकेज वाली नौकरी मिल सके.

अगर आप भी इसी तरह की दुविधा में हैं, तो IIM रांची के अच्छा विकल्प हो सकता है. हाल ही में IIM रांची ने अपने शैक्षणिक सत्र 2024-25 की फाइनल प्लेसमेंट रिपोर्ट जारी की है, जिसमें MBA के छात्र को 50.39 लाख रुपये सालाना का पैकेज मिला है.

50.39 लाख का मिलता है पैकेज

भारतीय प्रबंधन संस्थान (IIM) रांची ने शैक्षणिक सेशन 2024-25 के लिए अपनी अंतिम प्लेसमेंट रिपोर्ट सार्वजनिक तौर पर जारी कर दी है. इस साल संस्थान में MBA छात्रों को सबसे अधिक डोमेस्टिक पैकेज 50.39 लाख रुपये सालाना रहा, जो कि पिछले वर्ष की तुलना में 33% अधिक है. प्री-प्लेसमेंट ऑफर (PPO) की संख्या में भी अच्छी-खासी बढ़ोतरी देखी गई. MBA-HR प्रोग्राम के लगभग 30% और सामान्य MBA के 19.8% छात्रों को PPO मिले. इससे साफ है कि कंपनियां कैंपस इंटर्नशिप के दौरान ही छात्रों की प्रतिभा पहचान रही हैं.

इन बड़ी कंपनियों से मिले ऑफर

इस वर्ष MBA, MBA-HR और MBA-Business Analytics के छात्रों को कुल 96 विभिन्न कंपनियों ने नौकरी के ऑफर दिए हैं. चयनित छात्रों में से 59% फ्रेशर्स थे और 31% छात्राएं थीं. टॉप 10% छात्रों का औसत पैकेज 7.7% और टॉप 25% छात्रों का औसत पैकेज 6.6% बढ़ा है. प्लेसमेंट में कई जानी-मानी कंपनियों ने हिस्सा लिया जिनमें अमेज़न, अमेरिकन एक्सप्रेस, एक्सेंचर, डीई शॉ, डेलॉइट, वेदांता, इंफोसिस, विप्रो और एचएसबीसी जैसी प्रमुख नाम शामिल हैं.

BFSI, फिनटेक और कंसल्टिंग सेक्टर में मिले अधिक मौके

बैंकिंग, फिनटेक और कंसल्टिंग जैसे क्षेत्रों में सबसे ज़्यादा प्लेसमेंट हुए हैं. इसके अलावा ई-कॉमर्स, FMCG, आईटी और मैन्युफैक्चरिंग सेक्टरों में भी अच्छी संख्या में जॉब ऑफर आए हैं. स्ट्रेटजी एंड कंसल्टिंग (strategy & consulting) की भूमिकाओं में भर्ती 33.33% बढ़ी, जबकि सेल्स और मार्केटिंग डोमेन में PPO में 28.6% की वृद्धि हुई है.

छात्रों को मिला मल्टीडिसीप्लिनरी ट्रेनिंग

IIM रांची ने छात्रों को AI स्ट्रैटेजी, डिजिटल मार्केटिंग, स्ट्रैटेजिक HRM और डिजाइन थिंकिंग जैसे 24 से अधिक ऑप्शनल सबजेक्ट में प्रशिक्षित किया. इससे छात्रों को टेक स्ट्रैटेजी कंसल्टेंट, बिजनेस एनालिस्ट, रिस्क मैनेजर और मार्केट रिसर्च मैनेजर जैसी भूमिकाओं के लिए तैयार किया गया.

About the Author

Munna Kumar
पत्रकारिता के क्षेत्र में 8 वर्षों से अधिक का अनुभव. दूरदर्शन, ज़ी मीडिया और News18 के साथ काम किया है. इन्होंने अपने करियर की शुरुआत दूरदर्शन दिल्ली से की, बाद में ज़ी मीडिया से जुड़े और वर्तमान में News18 Hin...और पढ़ें
पत्रकारिता के क्षेत्र में 8 वर्षों से अधिक का अनुभव. दूरदर्शन, ज़ी मीडिया और News18 के साथ काम किया है. इन्होंने अपने करियर की शुरुआत दूरदर्शन दिल्ली से की, बाद में ज़ी मीडिया से जुड़े और वर्तमान में News18 Hin... और पढ़ें
homecareer
MBA की यहां से ले ली डिग्री, तो पैसों की दिक्कत छू मंतर!
और पढ़ें