NEET UG Counselling 2025: MBBS, BDS में एडमिशन के समय शपथ पत्र में क्या लिखना होगा? समझ लें पूरी प्रोसेस
Written by:
Last Updated:
NEET UG Counselling 2025: मध्य प्रदेश के मेडिकल कॉलेजों में एडमिशन के लिए काउंसिलिंग चल रही है. इस काउंसिलिंग प्रक्रिया में एक एफिडेविड भी देना होता है. उसमें क्या लिखना होता है?

हाइलाइट्स
- MBBS, BDS की काउंसिलिंग शुरू.
- कैसे करा सकते हैं सीट अपग्रेडेशन.
- वेबसाइट पर चेक करें डिटेल्स.
NEET UG Counselling 2025: मध्य प्रदेश में मेडिकल स्टूडेंट्स के लिए एक बड़ी अपडेट आई है. MP NEET UG Counselling 2025 की प्रक्रिया चल रही है और अब मेडिकल एजुकेशन डिपार्टमेंट (DME) ने एक नया नियम लागू किया है.अगर आप सेकंड राउंड या मॉप-अप राउंड में अपनी सीट अपग्रेड करना चाहते हैं तो आपको ₹500 के स्टाम्प पेपर पर शपथ पत्र (एफिडेविट) जमा करना होगा.आइए जानते हैं पूरी प्रक्रिया..
NEET UG Exam 2025: शपथ पत्र में क्या लिखना होगा?
इस एफिडेविट में आपको ये वादा करना होगा कि अगर अपग्रेडेशन नहीं हो पाता तो आप अपने मौजूदा कॉलेज में ग्रामीण सेवा और सीट छोड़ने से जुड़े बांड की शर्तें मानने के लिए तैयार हैं.ये शपथ पत्र संबंधित कॉलेज के डीन या प्रिंसिपल के नाम पर होना चाहिए और इसमें 0.5% बांड अमाउंट की स्टाम्प ड्यूटी लगी होनी चाहिए यानी सारा कागजी काम सही-सही करना होगा वरना आपकी अपग्रेडेशन की उम्मीद अधूरी रह सकती है.
कौन जमा करेगा ये शपथ पत्र?
– जो स्टूडेंट्स पहले राउंड में एडमिशन ले चुके हैं और अब सेकंड राउंड में सीट अपग्रेड करना चाहते हैं.
– जो पहले और सेकंड राउंड में एडमिशन ले चुके हैं और मॉप-अप राउंड में अपग्रेडेशन की कोशिश करना चाहते हैं.
– जो पहले और सेकंड राउंड में एडमिशन ले चुके हैं और मॉप-अप राउंड में अपग्रेडेशन की कोशिश करना चाहते हैं.
कब तक और कैसे करें अप्लाई?
MP NEET UG 2025 काउंसलिंग के लिए चॉइस फिलिंग और लॉकिंग की आखिरी तारीख आज 4 अगस्त 2025 है.आपको dme.mponline.gov.in वेबसाइट पर जाकर अपनी पसंद भरनी होगी.
अपग्रेडेशन का विकल्प कैसे चुनें?
DME का कहना है कि फेज-1 में एडमिशन लेते वक्त आपको ये तय करना होगा कि आप अपग्रेडेशन चाहते हैं या नहीं.ये ऑप्शन ऑनलाइन लॉगिन पर मिलेगा, लेकिन इसे सिर्फ तय समय तक ही बदला जा सकेगा.अगर आप मॉप-अप राउंड तक अपग्रेडेशन की उम्मीद रखते हैं तो सेकंड राउंड में दोबारा चॉइस फिलिंग करनी पड़ेगी.तो प्लानिंग के साथ आगे बढ़ें.ये शपथ पत्र और चॉइस फिलिंग आपकी मेडिकल करियर की दिशा तय कर सकती है.सारी डिटेल्स चेक करें.कागजात तैयार रखें, और आज ही वेबसाइट पर लॉगिन करें.अपग्रेडेशन का मौका हाथ से न जाने दें.
About the Author
Dhiraj Raiअसिस्टेंट एडिटर
न्यूज़18 हिंदी (Network 18) डिजिटल में असिस्टेंट एडिटर के तौर पर कार्यरत. करीब 13 वर्ष से अधिक समय से मीडिया में सक्रिय. हिन्दुस्तान, दैनिक भास्कर के प्रिंट व डिजिटल संस्करण के अलावा कई अन्य संस्थानों में कार्य...और पढ़ें
न्यूज़18 हिंदी (Network 18) डिजिटल में असिस्टेंट एडिटर के तौर पर कार्यरत. करीब 13 वर्ष से अधिक समय से मीडिया में सक्रिय. हिन्दुस्तान, दैनिक भास्कर के प्रिंट व डिजिटल संस्करण के अलावा कई अन्य संस्थानों में कार्य... और पढ़ें
और पढ़ें