Google Jobs: गूगल में नौकरी कैसे मिलेगी? कितनी होगी सैलरी? नोट करें योग्यता से लेकर इंटरव्यू तक की हर डिटेल
Written by:
Last Updated:
Google Jobs Salary: गूगल दुनिया की सबसे बड़ी कंपनियों में शुमार है. इसमें नौकरी हासिल करना किसी का भी सपना हो सकता है. लेकिन इसका इंटरव्यू पास कर पाना आसान नहीं है. हालांकि अगर एक बार गूगल में नौकरी मिल जाए तो लाइफ सेट हो सकती है. गूगल में नौकरी करने वाले फ्रेशर की भी सैलरी लाखों में होती है.

नई दिल्ली (Google Jobs Salary). हर साल बड़ी संख्या में युवा गूगल में नौकरी के लिए आवेदन करते हैं. लेकिन उनमें से गिनती के कुछ युवाओं का इसमें सेलेक्शन हो पाता है. गूगल में नौकरी करना आपका सपना जरूर हो सकता है लेकिन उसे साकार कर पाना आसान नहीं है. गूगल किसी को भी नौकरी देने से पहले उसे कई पैमानों पर परखता है. आवेदक को एप्लिकेशन फॉर्म से लेकर इंटरव्यू तक, कई स्टेप्स पर टेस्ट किया जाता है (Google Interview).
गूगल में नौकरी करने के कई फायदे होते हैं. गूगल एक मल्टीनेशनल कंपनी है, जो अपने एंप्लॉइज को बेस्ट सुविधाएं देती है (Google Office). गूगल में जॉब करने वाले इंटर्न और फ्रेशर तक को उनकी काबिलियत के अनुसार महीने में लाखों रुपये की सैलरी मिलती है (Google Salary). इसके अलावा गूगल में मिलने वाली छुट्टियां व अन्य सुविधाएं भी इसे बेस्ट वर्किंग स्पेस बनाती हैं. अगर आप भी गूगल में हाई पेइंग जॉब करना चाहते हैं तो समझिए यहां नौकरी करने का पूरा प्रोसेस.
Google Jobs: गूगल में नौकरी के लिए क्या योग्यता होनी चाहिए?
गूगल में फ्रेशर से लेकर अनुभवी लोगों तक, हर किसी के लिए नौकरी की संभावना है (Google Careers). अगर आप गूगल के साथ अपने करियर की शुरुआत करना चाहते हैं तो जानिए आपकी योग्यता क्या होनी चाहिए-
गूगल में फ्रेशर से लेकर अनुभवी लोगों तक, हर किसी के लिए नौकरी की संभावना है (Google Careers). अगर आप गूगल के साथ अपने करियर की शुरुआत करना चाहते हैं तो जानिए आपकी योग्यता क्या होनी चाहिए-
1- गूगल ऑफिस में काम करने के लिए अंग्रेजी भाषा का सॉलिड ज्ञान होना जरूरी है.
2- गूगल में नौकरी करने के लिए कंप्यूटर के बेसिक्स से लेकर प्रोग्रामिंग लैंग्वेज तक की जानकारी होनी चाहिए (Computer Skills).
3- गूगल की ज्यादातर पोस्ट के लिए गणित की जानकारी होना भी अनिवार्य माना जाता है.
4- गूगल जॉब्स में अप्लाई करने के लिए तार्किक क्षमता की अच्छी समझ के साथ ही मानसिक और शारीरिक रूप से फिट होना भी जरूरी माना जाता है.
5- Google में जॉब करने के लिए हर पद की शैक्षणिक योग्यता अलग तय की गई है.
Google Job Guide: गूगल जॉब गाइड
गूगल में नौकरी करने से पहले वहां का एप्लिकेशन प्रोसेस, इंटरव्यू आदि की डिटेल्स को समझना जरूरी है. इसके लिए गूगल जॉब गाइड आपके काम आ सकती है.
गूगल में नौकरी करने से पहले वहां का एप्लिकेशन प्रोसेस, इंटरव्यू आदि की डिटेल्स को समझना जरूरी है. इसके लिए गूगल जॉब गाइड आपके काम आ सकती है.
1- वेबसाइट पर चेक करें वैकेंसी- गूगल में नौकरी करने के लिए इसकी ऑफिशियल वेबसाइट google.com/careers पर करियर्स सेक्शन में जॉब रिक्वायरमेंट चेक कर सकते है.
2- जॉब के लिए अप्लाई करें- अगर योग्यता के हिसाब से कोई नौकरी नजर आ रही हो तो बिना देरी के अप्लाई कर दें. अपनी स्किल, एजुकेशन क्वालिफिकेशन और अनुभव के हिसाब से ही आवेदन करें.
3- अपलोड करें रिज्यूमे- गूगल में नौकरी के लिए अप्लाई करने से पहले रिज्यूमे अपलोड करना होगा. उसमें आपकी स्किल्स, अनुभव और योग्यता की जानकारी होनी चाहिए.
4- गूगल में इंटरव्यू के आधार पर मिलेगी नौकरी- फॉर्म में दी गई जानकारी और रिज्यूमे के आधार पर ही उम्मीदवार को इंटरव्यू के लिए बुलाया जाता है.
Google Interview: गूगल में नौकरी के लिए इंटरव्यू कैसे होता है?
गूगल बेस्ट कैंडिडेट को नौकरी देने के लिए उसका कई राउंड में इंटरव्यू लेता है. हर राउंड क्लियर करने पर ही गूगल में नौकरी मिलती है. समझिए गूगल इंटरव्यू का पूरा प्रोसेस-
गूगल बेस्ट कैंडिडेट को नौकरी देने के लिए उसका कई राउंड में इंटरव्यू लेता है. हर राउंड क्लियर करने पर ही गूगल में नौकरी मिलती है. समझिए गूगल इंटरव्यू का पूरा प्रोसेस-
1- गूगल ऑन-साइट इंटरव्यू में 4-5 राउंड होते हैं. इनमें मुख्य तौर पर 2 चीजों का मूल्यांकन किया जाता है- (1) चयनित रोल के लिए आपका फिट होना और (2) प्रक्रिया, टीम वर्क और कल्चर में फिट होना.
2- गूगल इंटरव्यू के समय उम्मीदवार की योग्यता को परखा जाता है.
3- गूगल इंटरव्यू में पज़ल वाले प्रश्न भी पूछे जा सकते हैं. किसी भी सवाल को अच्छी तरह से सुन और समझकर ही उसका जवाब दें.
4- गूगल इंटरव्यू का पहला राउंड टेलीफोनिक होता है. यह ऑडियो या वीडियो, किसी भी फॉर्मेट में लिया जा सकता है.
5- इंटरव्यू के दौरान अपना आत्मविश्वास बनाए रखें. आपको नौकरी मिलेगी या नहीं, यह इस इंटरव्यू पर ही निर्भर करेगा.
Google Jobs: गूगल में किन विभागों में नौकरी मिलती है?
गूगल एक मल्टीनेशनल कंपनी है. इसके ऑफिस देश-विदेश में स्थित हैं. भारत के गुरुग्राम, मुंबई, बेंगलुरु और हैदराबाद शहरों में गूगल ऑफिस हैं (Google Office India). गूगल मुख्य तौर पर इन 3 विभागों में कैंडिडेट को नौकरी देता है-
गूगल एक मल्टीनेशनल कंपनी है. इसके ऑफिस देश-विदेश में स्थित हैं. भारत के गुरुग्राम, मुंबई, बेंगलुरु और हैदराबाद शहरों में गूगल ऑफिस हैं (Google Office India). गूगल मुख्य तौर पर इन 3 विभागों में कैंडिडेट को नौकरी देता है-
1- इंजीनियरिंग- गूगल में तकनीकी प्रोफाइल के लिए सॉफ्टवेयर इंजीनियर, स्टैटिक टाइमिंग एनालिस्ट, एप्लिकेशन डेवलपर, प्रोडक्ट मैनेजर जैसे पदों पर हायरिंग की जाती है.
2- बिजनेस- गूगल बिजनेस या मार्केटिंग विभाग के अंतर्गत क्वांटिटेटिव बिजनेस, बिजनेस मैनेजर, बिजनेस एनालिस्ट, सेल्स स्ट्रेटेजी मैनेजर जैसे नॉन टेक्निकल जॉब्स के लिए आवेदन कर सकते हैं.
3- डिजाइन- गूगल में यूजर इंटरफेस डिजाइनर, यूजर एक्सपीरियंस डिजाइनर, यूजर एक्सपीरियंस राइटर, विजुअल डिजाइनर, यूजर एक्सपीरियंस रिसर्चर जैसे पदों पर भी नौकरी कर सकते हैं.
About the Author
Deepali Porwal
Having an experience of 9 years, she loves to write on anything and everything related to lifestyle, entertainment and career. Currently, she is covering wide topics related to Education & Career but she also h...और पढ़ें
Having an experience of 9 years, she loves to write on anything and everything related to lifestyle, entertainment and career. Currently, she is covering wide topics related to Education & Career but she also h... और पढ़ें
और पढ़ें