Advertisement

IGNOU July 2020 Session: री-रजिस्ट्रेशन के लिए नया पोर्टल समर्थ लॉन्च, ऐसे करें अप्लाई

Last Updated:

इग्नू (IGNOU) ने री-रजिस्ट्रेशन (Re-Registration) के पुराने लिंक (onlinerr.ignou.ac.in) को भी नए पोर्टल के साथ अटैच कर दिया है. इससे स्टूडेंट्स एक ही लिंक से दोनों को एक्सेस कर सकेंगे.

IGNOU July 2020 Session: री-रजिस्ट्रेशन के लिए नया पोर्टल समर्थ लॉन्चअपडेट जानकारी के लिए इग्नू की ऑफिशयल वेबसाइट www.ignou.ac.in पर विजिट करें.
इंदिरा गांधी नेशनल ओपन यूनीवर्सिटी, इग्नू (Indira Gandhi National Open University, IGNOU) ने जुलाई 2020 सेशन के लिए  री-रजिस्ट्रेशन के लिए एक नया पोर्टल बनाया है. इस पोर्टल का नाम समर्थ (Samarth Portal) है. इग्नू की आधिकारिक वेबसाइट - ignou.samarth.edu.in - पर समर्थ पोर्टल उपलब्ध है जहां से री-रजिस्ट्रेशन करने के लिए लिंक मिल जाएगा. जो कैंडीडेट अप्लाई करना चाहते हैं वे ऑफीशियल लिंक को विज़िट करके 30 जून, 2020 तक रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं.

इग्नू ने री-रजिस्ट्रेशन के पुराने लिंक (onlinerr.ignou.ac.in) को भी नए पोर्टल के साथ अटैच कर दिया है. इससे स्टूडेंट्स एक ही लिंक से दोनों को एक्सेस कर सकेंगे.' छात्रों को जुलाई 2020 सेमेस्टर या वर्ष के लिए री-रजिस्ट्रेशन करने के लिए समर्थ पोर्टल पर अपने यूजर नेम (इनरोलमेंट नंबर) और पासवर्ड के जरिए  लॉगिन करना होगा. जिन छात्रों ने इस पोर्टल पर अपना लॉगिन नहीं बनाया है, उन्हें न्यू रजिस्ट्रेशन लिंक पर क्लिक करके पहले अपना रजिस्ट्रेशन करना होगा. रजिस्ट्रेशन के लिए छात्रों को अपने प्रोग्राम, इनरोलमेंट नंबर के साथ-साथ अन्य विवरण भरने होंगे. समर्थ पोर्टल पर लॉगिन करने के बाद ही छात्र जुलाई 2020 सेमेस्टर या वर्ष के लिए री-रजिस्ट्रेशन कर पाएंगे.

सिंगल विंडो की तरह करेगा काम-
नया पोर्टल https://ignou.samarth.edu.in सिंगल विंडो की तरह काम करेगा. इस पर सभी छात्र अपने पते में परिवर्तन, अध्ययन केंद्र, पाठ्यक्रम, क्षेत्रीय केंद्र, परीक्षा फॉर्म जमा करने का कार्य कर सकते हैं. नए पोर्टल पर छात्र अपने उपयोग के लिए एक डैशबोर्ड बना सकते हैं. अगर एक बार छात्र पंजीकरण कर लेते हैं और लॉगिन करते हैं, तो उन्हें पात्रता होने पर पुनः पंजीकरण फॉर्म जमा करने का विकल्प मिलेगा.

ऐसे करें रजिस्टर-
- इग्नू की आधिकारिक वेबसाइट onlinerr.ignou.ac.in पर जाएं.
- IGNOU July 2020 link पर क्लिक करें.
- यूज़रनेम और पासवर्ड डालकर लॉगइन करें.
- डीटेल्स भरकर पेमेंट करें.
- कन्फर्मेशन पेज को डाउनलोड कर लें और इसकी हार्ड कॉपी को रख लें.

ऑफीशियल नोटिस के मुताबिक कुल 49 प्रोग्राम के लिए री-रजिस्ट्रेशन होना है लेकिन अभी तक केवल 35 प्रोग्राम के लिए ही री-रजिस्ट्रेशन हो पाएगा क्योंकि बाकी प्रोग्रामों के लिए कॉन्फिगुरेशन चल रहा है.
homecareer
IGNOU July 2020 Session: री-रजिस्ट्रेशन के लिए नया पोर्टल समर्थ लॉन्च
और पढ़ें