Advertisement

IPS Story : इस स्टाइलिश लेडी पुलिस ऑफिसर की सोशल मीडिया पर धूम, घुड़सवारी की हैं शौकीन

Last Updated:

IPS Story : सोशल मीडिया पर इन दिनों आईपीएस अधिकारी प्रियाश्री पाल की तस्वीरें छाई हुई हैं. वह गाजियाबाद की नई असिस्टेंट कमिश्नर बनी हैं. इसके पहले प्रियाश्री वाराणसी में इसी पद पर तैनात थीं. प्रियाश्री पाल कभी घुड़सवारी करते हुए तो कभी वर्दी और बिना वर्दी में भी अपनी तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर करती रहती हैं.

IPS Story : इस स्टाइलिश लेडी पुलिस ऑफिसर की सोशल मीडिया पर धूम ACP Priyashree pal, ghaziabad acp Priyashree pal, ips success story, success story, priyashree pal instagram, priyashree pal success story, stylish lay police officer, beautiful ips officer, how become ips, एसीपी प्रियाश्री पाल, गाजियाबाद एसीपी प्रियाश्री पाल, यूपीएससी सक्सेस स्टोरी, आईपीएस सक्सेस स्टोरी, आईपीएस स्टोरी, स्टाइलिश लेडी पुलिस ऑफिसर, खूबसूरत पुलिस ऑफिसर
IPS Story : उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद की नई असिस्टेंट कमिश्नर प्रियाश्री पाल साल 2018 में पहले अटेम्प्ट में यूपीएससी क्रैक करके आईपीएस बनी थीं. उन्होंने बीएससी नर्सिंग कर रखा है. बीएससी नर्सिंग के बाद उन्होंने क्लिनिकल स्पेशलिस्ट के रूप में एक मल्टी नेशनल कंपनी में काम भी किया है.
प्रियाश्री पाल ने हाल ही में ट्विटर पर अपनी किसी दोस्त के साथ पुरानी तस्वीर शेयर की है. उन्होंने इसका कैप्शन दिया है फ्रेंड्स फॉरएवर’. पाल ने ट्विटर पर अपनी एक तस्वीर घुड़सवारी की भी डाली है. जिस पर कई यूजर्स ने मजेदार कमेंट किए. उनकी इस तस्वीर को करीब दो लाख लोगों ने देखा है.
प्रियाश्री पाल आर्मी बैकग्राउंड की हैं. उनके पिता रिटायर सुबेदार मेजर हैं. उनकी एक छोटी सी बेटी भी है. जिसका नाम ओशी है. उन्होंने एक बार बताया था कि वर्दी पहनना मेरे माइंड में हमेशा से था. मुझे याद है कि कैसे मेरे पिता मां को दिल्ली में गणतंत्र दिवस परेड दिखाने ले गए थे. मैनें उन्हें यूनिट परेड में भाग लेते हुए देखा था. जो उस समय मुझे काफी गौरवान्वित करता था.
असिस्टेंट पुलिस कमिश्नर के रूप में उन्होंने वाराणसी कमिश्नरेट में रिपब्लिक डे परेड को लीड किया था. इस दौरान प्रियाश्री पाल ने कहा था कि उनका पहला रिपब्लिक डे परेड उनके रिटायर सुबेदार मेजर पिता, ससुराल वालों और बेटी ओशी को गौरवान्वित करेगा.
वह कहती हैं कि मेरे पास आईएएस या आईपीएस बनने के दो ट्रिगर थे. पहला मेरे पिता और दूसरा मेरे गांव में लगातार बाढ़ आती रहती है लकिन बांध क्यों नहीं बनाए जा रहे हैं. ये सवाल मैं खुद से करती थी. वह कहती हैं कि मुझसे आईएएस बनने के लिए कहा गया था क्योंकि इससे लोगों की सेवा करने में आसानी होगी.

About the Author

Praveen Singh
2015 से काम शुरू किया. न्यूज 18 हिंदी के साथ 2021 से काम कर रहे हैं. अभी करियर/एजुकेशन/जॉब्स सेक्शन में काम कर रहे हैं. यहां विधानसभा चुनाव के लिए भी काम किया है. फोटोग्राफी करने और किताबें पढ़ने का शौक है. किता...और पढ़ें
2015 से काम शुरू किया. न्यूज 18 हिंदी के साथ 2021 से काम कर रहे हैं. अभी करियर/एजुकेशन/जॉब्स सेक्शन में काम कर रहे हैं. यहां विधानसभा चुनाव के लिए भी काम किया है. फोटोग्राफी करने और किताबें पढ़ने का शौक है. किता... और पढ़ें
homecareer
IPS Story : इस स्टाइलिश लेडी पुलिस ऑफिसर की सोशल मीडिया पर धूम
और पढ़ें