Advertisement

RRB ALP 2025 : रेलवे में 10वीं पास के लिए 9970 नौकरियां, तुरंत कर दें आवेदन, आज है लास्ट डेट

Written by:
Last Updated:

RRB ALP 2025 : रेलवे में असिस्टेंट लोको पायलट की 9970 वैकेंसी है. इसके लिए 10वीं पास के साथ आईटीआई करने वाले आवेदन कर सकते हैं. आरआरबी एएलपी भर्ती 2025 के लिए आज आवेदन की अंतिम तिथि है.

ख़बरें फटाफट
गूगल पर
News18 चुनें
रेलवे में 10वीं पास के लिए 9970  नौकरियां, तुरंत करें आवेदन, आज है लास्ट डेटRRB ALP 2025 : फीस का पेमेंट 21 मई तक किया जा सकता है.
RRB ALP 2025 : रेलवे की असिस्टेंट लोको पायलट भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया चल रही है. इसके तहत रेलवे में कुल 9970 असिस्टेंट लोको पायलट की भर्ती होगी. इसके लिए आज 19 मई 2025 को आवेदन की अंतिम तिथि है. ऑनलाइन आवेदन ऑफिशियल वेबसाइट rrbapply.gov.in पर जाकर करना है. इस भर्ती के लिए 10वीं पास होने के साथ आईटीआई करने वाले आवेदन कर सकते हैं.

आवेदन करने के इच्छुक सभी उम्मीदवारों को सलाह है कि पद के लिए आवेदन करने से पहले पात्रता मानदंड, आयु सीमा, शैक्षिक योग्यता, आवश्यक दस्तावेज, आवेदन प्रक्रिया, आवेदन शुल्क के बारे में जानकारी हासिल कर लें. हम आपके लिए इन सब के बारे में जानकारी लेकर आए हैं.

आरआरबी असिस्टेंट लोको पायलट भर्ती 2025 की महत्वपूर्ण तिथियां

इवेंट तिथि
नोटिफिकेशन11 अप्रैल
आवेदन शुरू12 अप्रैल
आवेदन की अंतिम तिथि19 मई
फीस पेमेंट की अंतिम तिथि21 मई
करेक्शन विंडो21 से 31 मई

आरआरबी असिस्टेंट लोको पायलट भर्ती 2025 की वैकेंसी

आरआरबी असिस्टेंट लोको पायलट भर्ती 2025 में कुल 9970  वैकेंसी है. वैकेंसी डिटेल इस प्रकार है-
कैटेगरी वैकेंसी
अनारक्षित4116
EWS991
ओबीसी2289
एससी1716
एसटी858
कुल9970

आरआरबी असिस्टेंट लोको पायलट भर्ती 2025 के लिए योग्यता

शैक्षणिक योग्यता- उम्मीदवारों को 10वीं पास होना चाहिए. साथ में फिटर या इलेक्ट्रीशियन जैसे किसी संबंधित ट्रेड में आईटीआई भी किया होना चाहिए. मैकेनिकल, इलेक्ट्रिकल, इलेक्ट्रॉनिक्स या ऑटोमोबाइल इंजीनियरिंग में डिप्लोमा या डिग्री रखने वाले भी पात्र हैं.
उम्र सीमा- इस भर्ती के लिए उम्मीदवारों की उम्र 18 से 30 साल के बीच होनी चाहिए. आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को नियम के अनुसार अधिकतम उम्र सीमा में छूट मिलेगी.
ये भी पढ़ें 

About the Author

Praveen Singh
प्रवीण सिंह साल 2015 से जर्नलिज्म कर रहे हैं. न्यूज18 हिंदी के करियर/एजुकेशन/जॉब्स सेक्शन में साल 2021 से काम कर रहे हैं. इन्हें फोटोग्राफी करने, किताबें पढ़ने, बाईक से लंबी यात्राएं करने का जुनून है. किताबों मे...और पढ़ें
प्रवीण सिंह साल 2015 से जर्नलिज्म कर रहे हैं. न्यूज18 हिंदी के करियर/एजुकेशन/जॉब्स सेक्शन में साल 2021 से काम कर रहे हैं. इन्हें फोटोग्राफी करने, किताबें पढ़ने, बाईक से लंबी यात्राएं करने का जुनून है. किताबों मे... और पढ़ें
homecareer
रेलवे में 10वीं पास के लिए 9970 नौकरियां, तुरंत करें आवेदन, आज है लास्ट डेट
और पढ़ें