Advertisement

UPPSC Postponed: एक, दो नहीं, चौथी बार स्थगित हुई UP PCS परीक्षा, जानें अब कब होगी?

Written by:
Last Updated:

UPPSC Exam Postponed: यूपीपीएससी ने यूपी पीसीएस की परीक्षा (UP PCS Exam) को लेकर छात्रों की मांगें मान ली है. अब यह परीक्षा वन शिफ्ट वन डे में होगी. ऐसे में यह माना जा रहा है कि उत्‍तर प्रदेश लोक सेवा आयोग जल्‍द ही नई तारीखों की घोषणा करेगा.

एक, दो नहीं, चौथी बार स्थगित हुई UP PCS परीक्षा, जानें अब कब होगी?UPPSC Postponed, UPPSC protest: यूपी पीसीएस परीक्षा कई बार स्‍थगित हुई.
UPPSC PCS Exam Date: उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (UPPSC) की पीसीएस परीक्षा (PCS Exam) को लेकर मचे बवाल के बीच आयोग ने छात्रों की मांगें मान ली हैं. असल में प्रतियोगी छात्र कई दिनों से यूपी पीसीएस और आरओ-एआरओ की वन शिफ्ट वन डे एग्जाम कराने की मांग को लेकर प्रदर्शन कर रहे थे. प्रतियोगी छात्र इन परीक्षाओं के दो दिन कराए जाने का विरोध कर रहे थे. लगातार कई दिनों से हो रहे प्रदर्शन के बाद आज शासन स्तर पर विचार-विमर्श के बाद उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग के सचिव ने वन शिफ्ट वन डे एग्जाम की घोषणा की. हालांकि, अभी यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि ये परीक्षाएं कब होंगी.

17 मार्च को होनी थी परीक्षा
यूपीपीएससी की पीसीएस प्रारंभिक परीक्षा 17 मार्च 2024 को आयोजित होनी थी. इसी बीच 11 फरवरी को आरओ-एआरओ की परीक्षा का पेपर लीक हो गया, जिसके बाद यूपीपीएससी को पीसीएस समेत पांच परीक्षाएं स्थगित करनी पड़ी. इसके बाद यूपी पीसीएस की परीक्षा जून में कराई जानी थी, लेकिन उस समय भी यह परीक्षा नहीं हो सकी.

फिर अक्टूबर में होनी थी परीक्षा
यूपीपीएससी ने पीसीएस प्रीलिम्स की परीक्षा 27 अक्टूबर को कराने का निर्णय लिया. आयोग ने 26 और 27 अक्टूबर को परीक्षा कराने के लिए 51 जिलाधिकारियों से परीक्षा केंद्रों की सूची मांगी, लेकिन पर्याप्त संख्या में परीक्षा केंद्र उपलब्ध नहीं होने के कारण आयोग ने एक बार फिर अक्टूबर की पीसीएस परीक्षा स्थगित कर दी.
दिसंबर में होनी थी परीक्षा
उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग ने अक्टूबर महीने में नया परीक्षा कैलेंडर जारी किया, जिसमें यूपी पीसीएस की परीक्षा के लिए 7 और 8 दिसंबर की तारीख घोषित की गई थी. इसी को लेकर प्रतियोगी छात्र बिफर पड़े. उनकी मांग थी कि यह परीक्षा वन शिफ्ट वन डे में कराई जाए, जिसके बाद आयोग ने आज 14 नवंबर को परीक्षा स्थगित करने का फैसला लिया, लेकिन अभी नई तारीखों की घोषणा नहीं की गई है.
आयोग ने क्या कहा
यूपीपीएससी की ओर से कहा गया है कि पीसीएस परीक्षा के लिए वन शिफ्ट वन डे एग्जाम की मांग मान ली गई है. आरओ और एआरओ परीक्षा को लेकर अभी कोई निर्णय नहीं लिया गया है. उसके लिए उच्च स्तरीय कमेटी का गठन किया जाएगा, जिसके बाद अगला निर्णय लिया जाएगा.

About the Author

Dhiraj Raiअसिस्टेंट एडिटर
न्यूज़18 हिंदी (Network 18) डिजिटल में असिस्टेंट एडिटर के तौर पर कार्यरत. करीब 13 वर्ष से अधिक समय से मीडिया में सक्रिय. हिन्दुस्तान, दैनिक भास्कर के प्रिंट व डिजिटल संस्करण के अलावा कई अन्य संस्थानों में कार्य...और पढ़ें
न्यूज़18 हिंदी (Network 18) डिजिटल में असिस्टेंट एडिटर के तौर पर कार्यरत. करीब 13 वर्ष से अधिक समय से मीडिया में सक्रिय. हिन्दुस्तान, दैनिक भास्कर के प्रिंट व डिजिटल संस्करण के अलावा कई अन्य संस्थानों में कार्य... और पढ़ें
homecareer
एक, दो नहीं, चौथी बार स्थगित हुई UP PCS परीक्षा, जानें अब कब होगी?
और पढ़ें