Advertisement

UPPSC RO ARO Exam: 180 मिनट में देने होंगे 200 सवालों के जवाब, जानें कब होगी परीक्षा?

Written by:
Last Updated:

UPPSC RO ARO Exam Date 2025: UPPSC ने RO और ARO प्रीलिम्स परीक्षा की नई तारीख 27 जुलाई 2025 घोषित की है. परीक्षा में 200 सवाल होंगे और 3 घंटे का समय मिलेगा. परीक्षा पहले दिसंबर 2024 में होनी थी.

ख़बरें फटाफट
गूगल पर
News18 चुनें
180 मिनट में देने होंगे 200 सवालों के जवाब, जानें कब होगी RO, ARO परीक्षा?UPPSC RO ARO Exam 2025: यूपीपीएससी आरओ एआरओ परीक्षा कब होगी?
UPPSC RO ARO Exam Date 2025: उत्तर प्रदेश में समीक्षा अधिकारी (RO) और सहायक समीक्षा अधिकारी (ARO)प्रीलिम्स परीक्षा में कुल 200 सवाल पूछे जाएंगे. उम्‍मीदवारों को तीन घंटे में इन सवालों को हल करना होगा. उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (UPPSC)ने समीक्षा अधिकारी (RO) और सहायक समीक्षा अधिकारी (ARO)प्रीलिम्स परीक्षा की तारीखें घोषित कर दी है. यह परीक्षा जुलाई 2025 में आयोजित की जाएगी. आयोग ने आधिकारिक नोटिस जारी कर अभ्यर्थियों को इस संबंध में जानकारी दी है. इसकी पूरी जानकारी यूपीपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट uppsc.up.nic.in पर जाकर चेक की जा सकती है.

UPPSC RO ARO Exam Date 2025: कब होगी परीक्षा?
यूपीपीएससी आरओ/एआरओ प्रीलिम्‍स परीक्षा 27 जुलाई 2025 दिन रविवार को आयोजित की जाएगी. परीक्षा एक ही पाली में सुबह 9:30 बजे से दोपहर 12:30 बजे तक होगी. यह परीक्षा उत्तर प्रदेश के सभी 75 जिलों में विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर आयोजित की जाएगी. जो अभ्यर्थी इस परीक्षा में शामिल होना चाहते हैं, वह अपनी तैयारी शुरू कर सकते हैं.

UPPSC RO ARO Exam Pattern 2025: आरओ एआरओ एग्‍जाम पैटर्न 
यूपीपीएससी आरओ/एआरओ प्रीलिम्‍स परीक्षा में कुल दो पेपर होंगे.पहला पेपर सामान्य अध्ययन का होगा.इस पेपर में कुल 140 प्रश्न पूछे जाएंगे. प्रत्येक प्रश्न 1 अंक का होगा. इस तरह यह पेपर कुल 140 अंकों का होगा.परीक्षा की अवधि 2 घंटे होगी. दूसरा पेपर सामान्य हिंदी का होगा. इस पेपर में कुल 60 प्रश्न होंगे. प्रत्येक प्रश्न 1 अंक का होगा. इस तरह यह पेपर कुल 60 अंकों का होगा. इस पेपर में
सामान्य शब्द ज्ञान और व्याकरण से संबंधित प्रश्न पूछे जाएंगे. दोनों पेपर ऑब्‍जेक्‍टिव टाइप (Objective Type) होंगे. इस प्रकार RO/ARO प्रारंभिक परीक्षा कुल 200 अंकों की होगी.
कैसे होगा सेलेक्‍शन
यूपीपीएससी आरओ/एआरओ पदों के लिए उम्‍मीदवारों को सबसे पहले प्रीलिम्स परीक्षा पास करनी होगी. इसके बाद उन्‍हें मुख्य परीक्षा (Mains) में शामिल होने का मौका मिलेगा.
बदल गई परीक्षा की डेट
यूपीपीएससी आरओ/एआरओ प्रीलिम्‍स परीक्षा पहले यह दिसंबर 2024 में आयोजित की जानी थी, लेकिन छात्रों के विरोध प्रदर्शन के कारण परीक्षा रद्द कर दी गई थी. अब आयोग ने नई तारीख 27 जुलाई 2025 घोषित कर दी है. इस बार परीक्षा एक ही शिफ्ट में कराई जाएगी. इस भर्ती प्रक्रिया के तहत 411 पदों पर नियुक्तियां होनी हैं. इसमें समीक्षा अधिकारी (RO) और सहायक समीक्षा अधिकारी (ARO) दोनों पद शामिल हैं.

About the Author

Dhiraj Raiअसिस्टेंट एडिटर
न्यूज़18 हिंदी (Network 18) डिजिटल में असिस्टेंट एडिटर के तौर पर कार्यरत. करीब 13 वर्ष से अधिक समय से मीडिया में सक्रिय. हिन्दुस्तान, दैनिक भास्कर के प्रिंट व डिजिटल संस्करण के अलावा कई अन्य संस्थानों में कार्य...और पढ़ें
न्यूज़18 हिंदी (Network 18) डिजिटल में असिस्टेंट एडिटर के तौर पर कार्यरत. करीब 13 वर्ष से अधिक समय से मीडिया में सक्रिय. हिन्दुस्तान, दैनिक भास्कर के प्रिंट व डिजिटल संस्करण के अलावा कई अन्य संस्थानों में कार्य... और पढ़ें
homecareer
180 मिनट में देने होंगे 200 सवालों के जवाब, जानें कब होगी RO, ARO परीक्षा?
और पढ़ें