Advertisement

RAS officer Aqeel Ahmed : बिना छुट्‌टी लिए डेढ़ साल से गायब रहा ये RAS अधिकारी, अब चली गई नौकरी

Written by:
Last Updated:

RAS officer Aqeel Ahmed : राजस्थान के RAS अधिकारी अकील अहमद खान सुर्खियों में हैं. वह बिना छट्‌टी लिए करीब डेढ़ साल से गैर हाजिर थे. अब सरकार ने उन्हें बर्खास्त कर दिया है.

बिना छुट्‌टी लिए डेढ़ साल से गायब रहा ये RAS अधिकारी, अब चली गई नौकरीRAS officer Aqeel Ahmed : अकील अहमद के भाई जमील नेता हैं.
RAS officer Aqeel Ahmed : राजस्थान के एक IAS अधिकारी हाल ही में घर जाने की छुट्‌टी लेकर कश्मीर घूमने चले गए थे. राजस्थान प्रशासनिक सेवा (RAS) का एक और अधिकारी चर्चा में है. अकील अहमद नाम के अधिकारी बिना अवकाश स्वीकृत हुए करीब डेढ़ साल से छुट्‌टी पर थे. अब उन्हें भजनलाल सरकार ने बर्खास्त कर दिया है.

कार्मिक विभाग के संयुक्त सचिव कनिष्क कटारिया की ओर से जारी आदेश के अनुसार, अकील अहमद 5 जून 2022 से अनुपस्थित थे. जिसके बाद उनकी सेवा समाप्त कर दी गई.
कौन हैं अकील अहमद?

अधिकारी अकील अहमद खान 2017 बैच के राजस्थान के RAS अधिकारी हैं. AIMIM राजस्थान अध्यक्ष जमील अहमद खान के भाई भी हैं. जमील अहमद खान असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी से साल 2023 में विधानसभा चुनाव भी लड़ चुके हैं. उन्हें पार्टी ने जयपुर की हवामहल सीट से टिकट दिया था.
बिना वीआरएस की मंजूरी के हो गए गायब

रिपोर्ट के अनुसार, अकील अहमद खान ने मई 2022 में विदेश यात्रा के लिए 58 दिन की छुट्‌टी ली थी. उन्हें 19 मई 2022 से 15 जुलाई 2022 तक छुट्‌टी मिली थी. लेकिन उन्होंने 8 जून को वीआरएस के लिए आवेदन कर दिया. इसकी मंजूरी के बिना ही वह सेवा से गैरहाजिर हो गए थे. राज्य सरकार ने इसके बाद उनका तबादला निदेशक महिला बाल विकास बांसवाड़ा के पद पर किया था लेकिन उन्होंने वहां पदभार ग्रहण नहीं किया. इस संबंध में कार्मिक विभाग ने 31 नवंबर 2022, 7 जुलाई 2022, 16 मार्च 2023 और 27 जुलाई 2023 को कई नोटिस जारी कर पदभार ग्रहण करने को कहा था.

About the Author

Praveen Singh
प्रवीण सिंह साल 2015 से जर्नलिज्म कर रहे हैं. न्यूज18 हिंदी के करियर/एजुकेशन/जॉब्स सेक्शन में साल 2021 से काम कर रहे हैं. इन्हें फोटोग्राफी करने, किताबें पढ़ने, बाईक से लंबी यात्राएं करने का जुनून है. किताबों मे...और पढ़ें
प्रवीण सिंह साल 2015 से जर्नलिज्म कर रहे हैं. न्यूज18 हिंदी के करियर/एजुकेशन/जॉब्स सेक्शन में साल 2021 से काम कर रहे हैं. इन्हें फोटोग्राफी करने, किताबें पढ़ने, बाईक से लंबी यात्राएं करने का जुनून है. किताबों मे... और पढ़ें
homecareer
बिना छुट्‌टी लिए डेढ़ साल से गायब रहा ये RAS अधिकारी, अब चली गई नौकरी
और पढ़ें